TAXHome Page Top Post

ऑनलाइन टीडीएस कैसे चेक करें? (फ्री में) | How to Check TDS Online

आज अपने आर्टिकल में हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय की चर्चा करने जा रहे हैं, जो है कि आप अपना TDS खुद ऑनलाइन कैसे चेक करें। कई लोग टीडीएस के बारे में जानते भी नहीं है। उनके सैलरी में से उनका टीडीएस कट जाता है, पर उन्हें पता नहीं होता कि कितना टीडीएस काटा गया है। तो अब फिक्र करने वाली कोई बात नहीं है, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके सैलरी में से कितना टीडीएस काटा गया है तो इसके लिए आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। ना ही आपको अपना समय नष्ट करने की जरूरत है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपना टीडीएस चेक कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

How to Check TDS Online

टीडीएस क्या है?

टीडीएस चेक करने की प्रक्रिया को बताने से पहले यह बताना सबसे महत्वपूर्ण है कि, आखिर टीडीएस क्या है? क्योंकि कई लोगों की सैलरी से उनका टीडीएस कटता तो है, पर उन्हें खबर नहीं होती कि टीडीएस होता क्या है। टीडीएस का पूरा नाम  TAX DEDUCTED AT SOURCE है। इनकम टैक्स के तय किए गए नियमों के अनुसार तय रकम के भुगतान के बाद उस पर कुछ कर लगाया जाता है। यानी कि आपके वेतन का कुछ हिस्सा टैक्स के रूप में काट लिया जाता है। यह नियम केवल वेतन पर नहीं, आपके कमीशन और आपके इनकम के अन्य स्रोतों पर भी लागू की जाती है। टैक्स के रूप में काटा गया पैसा, पैन कार्ड के जरिए खाते में जमा हो जाते हैं ।

टीडीएस कटौती के नियम:

आयकर विभाग के द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार, भारत में अगर आप ढाई लाख रुपए से अधिक की सैलरी पाते हैं, या अगर आपका पेंशन तीन लाख से अधिक का हो तो, आपका टीडीएस काटा जाएगा। यदि आप का ब्याज की राशि 40% से अधिक की है, तो भी आपका टीडीएस काटा जाता है। साथ ही साथ किसी लॉटरी या पुरस्कार में जीते गए धनराशि पर भी टीडीएस काटने की बात आयकर विभाग द्वारा कही गई है। यानी भले ही आपके इनकम के कई स्रोत हो आपके इनकम के सभी स्रोतों से कुछ ना कुछ टीडीएस काटा जाता है। अगर आप अपने प्रोविडेंट फंड का पैसा 5 साल से पहले निकालते हैं, तो भी आप का 10 परसेंट टीडीएस काटा जाता है।

आपका पैसा मिलने से पहले ही उसमें से टीडीएस काट लिया जाता है, और टीडीएस का पैसा सरकार को दे दिया जाता है। यदि आपकी इनकम सरकार द्वारा तय की गई इनकम टैक्स स्लैब में नहीं आता है, फिर भी आप का टीडीएस काटा जाता है,तो आप आइटीआर फाइल के द्वारा अपना पैसा वापस ले सकते हैं। इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है कि आपका कितना पैसा कटा है, और कब काटा गया है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका कितना टीडीएस कब काटा जा रहा है ,तो हमारे आर्टिकल को आप अन्त तक पढ़े। हमने इस आर्टिकल में बड़ी ही सहज भाषा में समझाया है कि आप अपने टीडीएस का पैसा कैसे चेक कर सकते हैं।

टीडीएस का पैसा चेक करने का तरीका:

26AS ऐसा फॉर्म है, जिसमें आपके कितना टीडीएस काटा गया है, और कितना टैक्स जमा किया गया है, इसकी जानकारी रहती है। आप आयकर विभाग के वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं, और अपना टीडीएस खुद ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाएं। वेबसाइट पर ऊपर की तरफ दाहिने ओर आपको रजिस्टर (Register) का ऑप्शन दिखेगा वहां पर क्लिक करके सबसे पहले खुद को वेबसाइट पर रजिस्टर करें।

How to Check TDS Online Step 1

स्टेप 2: रजिस्टर करने के लिए आपको आपके पैन कार्ड कार्ड की जरूरत होगी। उसके आधार पर डिटेल भरने के बाद आपके ईमेल पर आपको ओटीपी और पासवर्ड दे दिया जाएगा।

How to Check TDS Online Step 2

स्टेप 3: रजिस्टर करने के बाद आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर वेबसाइट पर लॉगिन करें।

लॉग इन करते समय आपको अपना आधार नंबर या पैन नंबर या उपयोग यूजर आईडी के जगह में करना होगा।

How to Check TDS Online Step 3

स्टेप 4: वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद आपको ऊपर में ढेरों सारे ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से आपको e-File के ऑप्शन का चयन करना है तथा इस फाइल के ऑप्शन में से इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Returns) के ऑप्शन का चयन करें। चयन करने के बाद आपको View Form 26AS का ऑप्शन दिख जाएगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Check TDS Online Step 4

स्टेप 5: Disclaimer को सिलेक्ट करके कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके सामने टीडीएस की वेबसाइट खुल कर आ जाएगी। चेक बॉक्स पर क्लिक करके, प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Check TDS Online Step 5

स्टेप 6: अब आप नीचे की तरफ दिख रहे View Tax Credit (Form 26AS) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Check TDS Online Step 6

स्टेप 7: आप जिस साल की file देखना चाहते हैं उस साल (Assessment Year) को चुने। और जिस रूप में फाइल (view as) को देखना चाहते हैं उस टाइप को भी चुने। तथा  view/Download के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Check TDS Online Step 7

क्लिक करते ही आपकी फाइल डाउनलोड हो जाएगी। उसके बाद आपके सामने कुछ जानकारी आ जाएगी और नीचे Part A में आपको उस कंपनी की एक सूची मिल जाएगी जिसने आपका टीडीएस काटा है। और साथ ही आपको देखने को मिलेगी कि कितना टीडीएस काटा गया है, कब काटा गया है।

How to Check TDS Online Step 7 sub part 2

स्टेप 8: यदि आप इस पूरी रिपोर्ट को पीडीएफ में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको उसी पेज पर दिए गए Export as pdf ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपकी टीडीएस रिपोर्ट PDF में डाउनलोड हो जाएगी।

How to Check TDS Online Step 8

इस तरह से आप आसानी से घर बैठे ही अपना टीडीएस खुद चेक कर सकते हैं।