Government YojanaGovernment Card

आयुष्मान भारत योजना क्या है तथा आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? | Ayushman Bharat Card

दोस्तों अगर आप अपना और अपने परिवार को स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित करना चाहते हैं तो, यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप अपना आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं। यह आयुष्मान कार्ड भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठाने वाले प्रत्येक परिवार को भारत सरकार द्वारा 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा करवाया जाता है।

Ayushman card Kaise Banaye

आज के इस आर्टिकल में हम आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी सारी जानकारियां विस्तारपूर्वक देंगे तथा साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया भी बताएंगे। सारी प्रक्रिया को सही से समझने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

अगर आप भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आयुष्मान कार्ड बनाना बेहद जरूरी है। आयुष्मान कार्ड का दूसरा नाम गोल्डन कार्ड भी है। इस कार्ड को बनाने की बेहद सरल प्रक्रिया हमने नीचे स्टेप के जरिए समझाई है। आप उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउज़र में pmjay.gov.in की वेबसाइट को खोलें।

स्टेप 2: अब वेबसाइट में ऊपर बाएं तरफ दिख रहे Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें। ध्यान रहे पेज पर Menu का ऑप्शन आने में थोड़ा सा वक्त लग सकता है। Menu के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने ढेरों सारे सेक्शन दिखेंगे। आप पोर्टल/Portals के सेक्शन में दिख रहे Village level SECC data के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Ayushman Bharat Card Kaise Banaye Step 2

स्टेप 3: अपना मोबाइल नंबर भरकर गेट Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें। मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को भरे तथा दिए गए कैप्चा को भरकर लॉगिन/Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Ayushman Bharat Card Kaise Banaye Step 3

स्टेप 4: आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा वहां आप अपने State Name के सेक्शन में राज्य का नाम, District Name के सेक्शन मे जिला का नाम तथा Block Type के सेक्शन में अगर आप शहरी इलाके से है तो ULB तथा अगर आप ग्रामीण इलाके से हैं तो Block का ऑप्शन चुने। फिर अपना Block Name और village Name भी सेलेक्ट करके सर्च/Search के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Ayushman Bharat Card Kaise Banaye Step 4

स्टेप 5: अब आपके ग्राम पंचायत से जितने भी लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना में शामिल है उन सभी के नाम की एक लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और पीडीएफ आइकन विकल्प पर क्लिक करें। आपके सामने लिस्ट पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगी।

Ayushman Bharat Card Kaise Banaye Step 5

स्टेप 6: आप उस डाउनलोड पीडीएफ को खोले। उस पीडीएफ में जो लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते हैं उन सभी का नाम दिया रहेगा। उस पीडीएफ में सबसे पहले आप अपना नाम खोजें। आप आपके नाम के सामने जो फॅमिली आईडी/FamilyID दी गई है उस फॅमिली आईडी को आप अपने पास लिखकर रख ले।

Ayushman Bharat Card Kaise Banaye Step 6

अब आपको आपका फॅमिली आईडी मिल जाने के बाद आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपनी KYC करवानी पड़ेगी। KYC करवाने के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी सरकारी अस्पताल में या जन सुविधा केंद्र में जाकर अपनी KYC करवा सकते हैं। इसके लिए आपसे ₹30 का चार्ज लिया जाएगा तथा KYC की प्रक्रिया पूरी होने के 10 दिन के अंदर आपका आयुष्मान कार्ड  जिसका नाम गोल्डन कार्ड भी है वह उनकी तरफ से दे दिया जाएगा। आप चाहे तो कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Note: अभी हाल ही में सरकार द्वारा एक पोर्टल जारी किया गया है जिसके जरिए आप घर बैठे ही खुद की KYC कर सकते हैं लेकिन, इस पोर्टल का इस्तेमाल करने में लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इसीलिए ऊपर हमने KYC करने और आयुष्मान कार्ड को बनवाने का सबसे सरल तरीका बताया है जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपना आयुष्मान कार्ड बना पाएंगे।

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

आयुष्मान भारत योजना का दूसरा नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी है। यह योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य योजना है। इसकी शुरुआत 23 सितंबर 2018 को हुई थी। इस योजना के तहत सरकार जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराकर उनका भविष्य सुरक्षित करना चाहती है। इस योजना का लाभ उठाने वाले प्रत्येक परिवार को भारत सरकार द्वारा 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा करवाया जाता है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड का होना बेहद जरूरी है।

इस कार्ड के जरिए आप अपने अस्पताल की दवाइयां मुफ्त में खरीद सकते हैं साथ ही साथ सरकारी अस्पताल या सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने पर डॉक्टर की फीस तथा अस्पताल का खर्चा भी आपको नहीं देना होता है। यानी कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड होता है उनके अस्पताल का 500000 तक का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाता है। सरकार द्वारा यह योजना देश के 50 करोड़ लोगों तक पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे भविष्य में और भी बढ़ाया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक का भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • आवेदक बीपीएल कार्ड धारक होना चाहिए।
  • परिवार के किसी सदस्य के नाम पर पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • सरकार द्वारा चलायी गयी किसी भी आवासीय योजना के तहत लाभ न लिया हो।
  • आवेदक का नाम सामाजिक आर्थिक जनगणना आकड़ो में सम्मिलित हो।
  • किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति यदि ऊपर दी गयी पात्रता पूरी करता हो तो उम्र कोई बाधा नहीं बनती है।

आयुष्मान भारत योजना का लाभ कौन उठा सकते हैं?

आयुष्मान भारत योजना का लाभ हर कोई नहीं उठा सकता। आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्ते लागू की गई है उन शर्तों के बारे में हमने नीचे विस्तार पूर्वक बताया है।

वह शर्तें कुछ इस प्रकार से हैं:-

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे है। अब तक सुविधाओं से वंचित रहे है।
  • ऐसे परिवार जिनका घर पक्का नहीं है। वे भी इस योजना के लिए पात्र है।
  • गोल्डन कार्ड के आवेदक द्वारा भारत सरकार की किसी भी योजना के तहत आवास योजना का लाभ नहीं लिया हो।
  • सरकार आयुष्मान में मिली सफलता से इसके दायरा को बढ़ाने पर विचार कर रही है।
  • सामाजिक जनगणना का को भी आधार बनाया जाता है, एवं योजना का लाभ लेने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है।

आयुष्मान कार्ड के अंदर कौन कौन सी बीमारी आती है?

आयुष्मान कार्ड के अंदर अपेंडिस्क, मलेरिया, डिसेंट्री, हार्निया, पाइल्स, हाइड्रोसिल, पुरुष नसबंदी, एचआइवी विथ कांप्लिकेशन, बच्चेदानी ऑपरेशन, हाथ-पांव काटने की सर्जरी, मोतियाबिंद, पट्टा चढ़ाना, गांठ संबंधित बीमारी, इनफेक्टेड बनियान फूट, रेनल कॉलिक, यूटीआइ, आंतों का बुखार, गैंगिलियन आदि बीमारी शामिल हैं।

क्या आप लाभार्थी हैं, कैसे पता करे हेल्पलाइन नंबर से ?

आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में नाम चेक करने के लिए, सरकार ने एक निशुल्क हेल्पलाइन नंबर (Toll Free Number) भी जारी किया है। यह नंबर है- 14255. इस नंबर पर, फोन करके भी आप आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। योजना से संबंधित किसी शिकायत या अन्य जानकारी के लिए भी आप इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी दिन और किसी भी समय (24*7) इस नंबर का उपयोग किया जा सकता है।

निष्कर्ष:-  आज के इस आर्टिकल में हमने भारत सरकार द्वारा जारी की गई आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है तथा यह भी बताया है कि कौन लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही साथ इस आर्टिकल में हमने आयुष्मान कार्ड  जिसे आप गोल्डन कार्ड के नाम से भी जानते हैं उसके बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की है और आयुष्मान कार्ड बनाने का सबसे सरल तरीका बताया है। हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक साबित हो।

Tags: ayushman bharat card, ayushman card, ayushman bharat, ayushman card apply, ayushman card online apply, ayushman bharat yojana, ayushman card apply online, abha id, ayushman bharat registration, ayushman card registration, ayushman bharat health card, abha health card, ayushman bharat health insurance, pmjay registration, ayushman bharat card apply online, ayushman bharat card apply, ayushman card online registration, ayushman health card, ayushman health insurance, ayushman bharat scheme, ayushman bharat health card apply online, ayushman yojana, ayushman bharat online, ayushman bharat yojana registration, abha health id, ayushman bhava scheme, www mera pmjay gov in registration, ayushman bharat scheme details, ayushman bharat portal, ayushman registration, pmjay gov in list, pmjay list, ayushman bharat pradhan mantri jan arogya yojana, arogya card, ayushman bharat registration online, pmjay scheme, ayushman bharat health account, pmjay health insurance, setu pmjay, ayushman card apply online 2022, pmjay apply, ayushman insurance, setu pmjay gov in, abha health card registration, www ayushman bharat gov in, apply for ayushman card, abdm health id,

ayushman bharat apply, ayushman apply online, ayushman apply, ayushman health card apply, apply ayushman card, ayushman bharat list, ayushman bharat health insurance apply online, ayushman bharat yojana card, ayushman bhava card, ayushman card new registration, ayushman health card online apply, ayushman bharat apply online, ayushman list, ayushman card list check, ayushman bharat health insurance card apply online, ayushman card new apply, new ayushman card, create abha id, ayushman online, pradhan mantri ayushman yojana, pmjay ayushman bharat, setu ayushman card, ayushman bhava insurance, setu pmjay gov in ayushman card, ayushman online registration, ayushman status, ayushman bharat yojana online registration, abha card apply, ayushman bharat online apply, pmjay apply online, ayushman golden card, pradhan mantri health card, online apply ayushman card, abpmjay card, ayushman new registration, pradhan mantri ayushman bharat yojana, ayushman bhava health card, create abha card, pm jan arogya yojana online apply, pm ayushman yojana, setu pmjay registration 2022, pm ayushman bharat yojana, ayushman bharat pmjay gov in, abha id create, ayushman bharat yojana health card, health card abha, ayushman card portal, ayushman card website, pm ayushman bharat health insurance, www pmjay gov in registration, pmjay online apply, ayushman bharat health scheme, pradhan mantri arogya insurance apply online