SBI Bank

SBI Credit Card घर बैठे कैसे बनाए? | Apply SBI Credit Card Online

दोस्तों अगर आप कम से कम दस्तावेज देकर जल्दी से जल्दी अपना अपना क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम SBI Credit card घर बैठे कैसे बनाएं बिना किसी Income proof के, इसके बारे में बात करने वाले हैं। अगर आपको जल्दी से जल्दी क्रेडिट कार्ड लेना है तो SBI Credit card आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है।

वैसे तो SBI Credit card ऑनलाइन बनवाने का तरीका काफी सहज है लेकिन हमने इस आर्टिकल में केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके आपको SBI Credit card बनाने का तरीका बताया है। SBI Credit card घर बैठे बनाने की पूरी प्रक्रिया हमने नीचे स्टेप मे बताई है। सारी जानकारियों को सही से समझने के लिए अंत तक हमारा आर्टिकल जरूर पढ़ें।

SBI Credit Card Kaise Apply Kare

SBI Credit Card बैठे बनाने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आप www.sbicard.com/sprint/ लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। पेज पर दिख रहे Start apply journey के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply SBI Credit Card Online Step 1

स्टेप 2: अब Personal details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply SBI Credit Card Online Step 2

स्टेप 3: अपने First name, middle name, last name, Mobile number के सेक्शन को भरे तथा टर्म्स एंड कंडीशन के चेक बॉक्स पर टिक करके, Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply SBI Credit Card Online Step 3

स्टेप 4: आपके डाले हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे Enter OTP के सेक्शन में भरे और Confirm OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें। My current residential city is के सेक्शन में अपने शहर का नाम चुने जहां आप अभी रह रहे हैं और Confirm City के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब अपने पैन कार्ड का नंबर डालें और My date of birth is के सेक्शन में अपने जन्म की तारीख डालकर Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply SBI Credit Card Online Step 5

स्टेप 6: My mother name is के सेक्शन में अपनी माता का नाम डाले और Email id के सेक्शन में अपनी एक्टिव ईमेल आईडी डाल कर referral code के ऑप्शन को खाली छोड़ते हुए Continue to option 2 के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: Salary person, Self employed person या Retired person तीनों में से आप जो है वह ऑप्शन चुने और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply SBI Credit Card Online Step 7

अब ऊपर चुने हुए ऑप्शन के अनुसार आपसे जानकारी पूछी जाएगी। जैसे कि अगर आपने salaried person का ऑप्शन चुना है तो आपसे आपका कंपनी का नाम और कंपनी में आप किस पद पर कार्यरत है, यह पूछा जाएगा। पूछी हुई सारी जानकारियों को सही से भरकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Digilocker से KYC कैसे करे?

जैसा कि आप सब जानते हैं किसी भी क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए आपको KYC करवानी होती है तथा ऑनलाइन KYC करवाने के लिए Digilocker का इस्तेमाल सबसे सुरक्षित होता है, इसलिए सभी बैंक अपने ग्राहकों की ऑनलाइन केवाईसी के लिए डिजी लॉकर का विकल्प देता है। SBI Credit card बनवाने बनवाने के लिए भी आपको Digilocker से KYC करना होगा। नीचे हमने KYC करने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया है। उसे आप ध्यान से पढ़ कर अपनाएं।

स्टेप 8: अपनी Employment से जुड़ी जानकारियां भरने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा वहां आप Continue to Digilocker के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply SBI Credit Card Online Step 8

स्टेप 9: आप अपने आधार कार्ड का नंबर तथा दिए हुए कैप्चा को सही से भरकर Next के बटन पर क्लिक करें।

Apply SBI Credit Card Online Step 9

स्टेप 10: Allow के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपके घर का पता खुलकर आएगा। अगर आपका पता बिल्कुल सही है तो अपने एड्रेस के सामने दिख दिख रहे बॉक्स पर क्लिक करें। अन्यथा नीचे देख रहे एड्रेस चेंज करने वाले बॉक्स पर क्लिक करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 11: अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए eligible होंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। जहां आपको You are eligible for credit card का मैसेज दिखेगा। आप उसी पेज पर नीचे देख रहे हैं Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply SBI Credit Card Online Step 11

स्टेप 12: अब Take a selfie के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी सेल्फी को अपलोड करें। आप आपकी फोटो वेरीफाई होते ही आपके सामने Bank verification का एक पेज खुल कर आएगा। आप Start with part 1 के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply SBI Credit Card Online Step 12

स्टेप 13: Part 1 में एसबीआई बैंक की तरफ से आपके आपके अकाउंट में ₹1 का भेजा जाता है। इसके लिए आपको अपने बैंक की जानकारी देनी होती है। My bank name के सेक्शन में अपने बैंक का नाम, Account number के सेक्शन में उस बैंक अकाउंट का नंबर तथा Re-enter Account number के सेक्शन में अपने अकाउंट नंबर को दोबारा डालें और IFSC Code के सेक्शन में अपने बैंक अकाउंट का IFSC नंबर डालकर Continue to part 2 के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply SBI Credit Card Online Step 13

स्टेप 14: ऐसा करते ही आपके अकाउंट में ₹1 क्रेडिट हो जाएगा। आप फिर Continue to pay ₹1 के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply SBI Credit Card Online Step 14

स्टेप 15: अब Part 2 को कंप्लीट करने के लिए आपको एसबीआई को ₹1 का भुगतान करना होगा। ₹1 का भुगतान इसके लिए आप नेट बैंकिंग या यूपीआई दोनों में से किसी एक का ऑप्शन चुने।

अगर आप यूपीआई का ऑप्शन चुनते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। जहां आप खाली सेक्शन में अपनी यूपीआई आईडी डालें और Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगले पेज पर दिख रहे Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply SBI Credit Card Online Step 15

स्टेप 16: Pay के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका एक रुपए का पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा। आप नीचे दिख रहे हैं Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट, Annual fees तथा Renewal fees खुलकर आ जाएगी। आप टर्म्स एंड कंडीशन के चेक बॉक्स पर क्लिक करें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply SBI Credit Card Online Step 16

स्टेप 17: सबमिट पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उसे ध्यान पूर्वक भरे। अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया जाएगा।

स्टेप 18: आवेदन सबमिट होते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। जहां आपका Virtual credit card आपको देखने को मिलेगा। जिसमें आपके क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी जैसे कि Credit card number, CVV number, expiry date भी दी रहेगी। आप सब कुछ अच्छे से देख कर पेज पर नीचे दिख रहे Activate card users के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply SBI Credit Card Online Step 18

स्टेप 19: दिख रहे दोनों ऑप्शंस को इनेबल करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब OK के ऑप्शन पर क्लिक करें।

OK के ऑप्शन पर क्लिक करते ही SBI Credit card घर बैठे कैसे बनाएं की प्रक्रिया खत्म होगी तथा आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। जहां आपको यह बताया जाएगा कि आपका क्रेडिट कार्ड सात दिनों के अंदर आप तक पहुंच जाएगा लेकिन आप अपने वर्चुअल कार्ड का इस्तेमाल किसी भी ट्रांजैक्शंस के लिए कर सकते हो।

SBI credit कार्ड का इस्तेमाल क्यों करे?

आप क्रेडिट कार्ड के लाभ के बारे में पहले से अवश्य जानते होंगे। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप EMI पर ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी सामान खरीद सकते हैं। साथ ही साथ क्रेडिट कार्ड के पैसों का सही से तथा समय पर भुगतान करने पर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है। जिसके जरिए आपको लोन मिलने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती। किसी आपातकाल स्थिति में भी आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके भुगतान कर सकते हैं। अगर आप SBI Credit card बनवाते हैं तो सबसे बड़ी सुविधा तो यह होती है कि आपको जल्दी से जल्दी ही क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जाता है।

इसके कारण आपको अत्यधिक दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ता है। साथ ही साथ SBI Credit card को बनाते समय ही आपको सारे Annual charges और Renewal charges बता दिए जाते हैं तथा किसी भी प्रकार का कोई Hidden charge आपसे नहीं लिया जाता है। अगर आप SBI Credit card घर बैठे कैसे बनाएं का तरीका नहीं जानते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को शुरुआत से पढ़ें। इसमें हमने SBI Credit card क्रेडिट बनाने का नया तरीका सरल शब्दों में समझाया है।

निष्कर्ष: दोस्तों वैसे तो SBI Credit card क्रेडिट कार्ड घर बैठे बनाने के कई सारे तरीके आपको देखने को मिल जाएंगे लेकिन, हमारे इस आर्टिकल में बताया गया तरीका बिल्कुल अलग है। अगर आप हमारे आर्टिकल में बताए गए तरीके को अपनाकर अपने SBI Credit card को बनाते हैं तो आप बिना किसी Income proof के ही अपना क्रेडिट कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं। साथ ही साथ आवेदन करने के दिन ही आपका Virtual credit card आपको दे दिया जाता है तथा आवेदन करने के 7 दिनों के बाद क्रेडिट कार्ड आपके घर पर भी डिलीवर कर दिया जाता है। तब तक आप अपने वर्चुअल क्रेडिट कार्ड का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप Income proof को अपलोड किए बगैर कम से कम दस्तावेज में जल्दी से जल्दी अपनी SBI Credit card को बनवाना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होगा इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें तथा बताए गए तरीके को जरूर अपनाएं।