Sand Booking

महाराष्ट्र में घर बैठे ऑनलाइन रेत आर्डर कैसे करें ? | Online Sand Booking Maharashtra Mahakhanij

दोस्तों अगर आप महाराष्ट्र के निवासी हैं और आप किसी ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसके लिए आपको भारी मात्रा में रेत/Sand की जरूरत है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।

Maharashtra Me Ret ya Sand Online Book Kaise Kare

महाराष्ट्र सरकार द्वारा Mahakhanij नाम से एक वेबसाइट और एक एप्लीकेशन भी जारी किया गया है। इस वेबसाइट के मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन रेत/Sand आर्डर कर सकते है तथा अपनी आर्डर को ट्रैक भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको Mahakhanij वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया और घर बैठे ऑनलाइन रेत आर्डर करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाएंगे। सारी प्रक्रिया सही से समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और बताई गई प्रक्रिया अपनाकर अपना समय बचाए।

Mahakhanij वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में आप किसी भी सर्च ब्राउज़र को ओपन करें और mahakhanij.maharashtra.gov.in लिखकर सर्च करें या फिर दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

Maharashtra Mahakhanij आधिकारिक वेबसाइट => mahakhanij.maharashtra.gov.in

स्टेप 2: अब Mahakhanij वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे Sand booking के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Note: अगर आप यह प्रक्रिया अपने फोन में कर रहे हैं तो Sand booking का ऑप्शन आपको Menu सेक्शन मे देखने को मिलेगा।

Mahakhanij Website Par Register Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब दाहिने तरफ दिख रहे Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Mahakhanij Website Par Register Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अगर आपने पहले से ही वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो आप अपना Username और Password डालकर वेबसाइट में लॉगिन करें किंतु, अगर आप नए यूजर है तो नीचे दिख रहे Consumer Sign up के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Mahakhanij Website Par Register Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: अब खुलकर आए Consumer Sign-up फॉर्म में दिख रहे Name, Email id और मोबाइल नंबर के सेक्शन को भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को Enter the OTP सेक्शन में भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दे। ऐसा करते ही आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

स्टेप 6: वेबसाइट में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप फिर से वेबसाइट पर लॉगिन करें। ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन के वक्त दिया हुआ मोबाइल नंबर ही आपका Username है और पासवर्ड के सेक्शन में आपको एक ओटीपी भरना होता है जो की लॉगिन प्रक्रिया के समय ही आपको मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए दिया जाता है।

घर बैठे ऑनलाइन रेत आर्डर करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले ऊपर बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर आप वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करें। फिर वेबसाइट की लॉगिन पेज पर जाकर अपना Username जो कि आपका मोबाइल नंबर है उसे डाले तथा Use OTP के बटन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को Password के सेक्शन में भरे और दिए हुए कैप्चा को भरकर Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Maharashtra Me Ret ya Sand Book Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: लॉगिन करते ही आपके सामने आपकी प्रोफाइल का एक पेज खुल कर आएगा। जहां आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देखने को मिलेगा। आप दाहिनी तरफ दिख रहे एडिट आइकन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल को पूरा करें। ध्यान रहे प्रोफाइल को पूरा किए बिना आप ऑनलाइन रेत ऑर्डर नहीं कर सकते।

Maharashtra Me Ret ya Sand Book Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: एडिट आइकन पर क्लिक करने के बाद आपकी निजी जानकारी जैसे कि State, District, taluka  city, pin code और adress सही-सही भरे तथा अपना Adhar number, Pan number, Ration number, GST number को भी भरे और अपने आधार कार्ड की फोटो, प्रोफाइल फोटो को भी अपलोड करके अंत मे Update के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप चाहे तो अपने Pan card, Ration card की फोटो भी अपलोड कर सकते हैं।

Maharashtra Me Ret ya Sand Book Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अब ऑनलाइन रेत आर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको किस काम के लिए रेत चाहिए यह जानकारी देनी होगी। इसके लिए आप बाएं तरफ ऊपर में दिख रहे Register Project के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Maharashtra Me Ret ya Sand Book Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। वहां Project type के सेक्शन में आप को किस लिए रेत चाहिए वह कारण सेलेक्ट करें तथा अपने District, taluka या CTSO, village या city, Name of your project, the type of construction, total estimated quantity और अपने साइट के adress को भी भरे। सारी जानकारी सही से भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दें।

Maharashtra Me Ret ya Sand Book Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: अब बाएं तरफ Register Project ऑप्शन के नीचे दिख रहे Book Sand के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Maharashtra Me Ret ya Sand Book Kaise Kare Step 6

स्टेप 7: फिर आप अपने प्रोजेक्ट को सिलेक्ट करें और आपको कितने रेत की जरूरत है वह अमाउंट भी डालें तथा आपको जहां से रेत लाने में सुविधा होगी वह दूरी डालकर Search के बटन पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही आपके नजदीकी रेत डिपो का पता आपके सामने खुलकर आ जाएगा।

Maharashtra Me Ret ya Sand Book Kaise Kare Step 7

स्टेप 8: अब दिख रहे स्टॉक की जानकारी पर क्लिक करें और उसके बाद आपके सामने Booking details का पेज खुलकर आएगा। आप Booking information को ध्यान से देखें और Confirm booking के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Maharashtra Me Ret ya Sand Book Kaise Kare Step 8

स्टेप 9: पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए Yes के बटन पर क्लिक करें।

Maharashtra Me Ret ya Sand Book Kaise Kare Step 9

स्टेप 10: Yes के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने अलग-अलग प्रकार के पेमेंट मेथड खुलकर आ जाएंगे। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी एक पेमेंट मेथड के जरिए अपना पेमेंट पूरा करें। ऐसा करते हैं आपकी Online Sand Booking की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

कुछ महत्वपूर्ण ध्यान रखने योग्य बातें

  1. आप Mahakhanij वेबसाइट पर दिख रहे Track order के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं कि आपके द्वारा बुक किया हुआ रेत कितने दूर तक पहुंचा है और साथ ही साथ आप Transport information के जरिए अपने Sand transporter को फोन भी कर सकते हैं।
  2. हमारी बताई गई प्रक्रिया को अपनाने के बाद आप आसानी से घर बैठे ही रेत बुक कर सकते हैं और, अपने इच्छानुसार नजदीकी रेत डिपो पर अपने द्वारा आर्डर किए गए रेत को मंगवा सकते हैं। लेकिन अगर आपके डाले गए लोकेशन पर कोई नजदीकी रेत डिपो मौजूद नहीं होता है तो आप कोई अन्य लोकेशन डालकर रेत आर्डर करने की कोशिश करें और अपनी इच्छानुसार रेत मंगा कर अपने सारे काम पूरे करें।
  1. रेत आर्डर करने से पहले इस बात का भी ध्यान रखें कि आपने Mahakhanij की वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल सही तरीके से पूरी कर ली हो साथ ही साथ आपने अपनी प्रोफाइल फोटो भी लगाई हो। अगर आप अपनी प्रोफाइल पूरी नहीं करते हैं तो आप Online Sand Booking की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे।

आप चाहे तो वेबसाइट के बजाय Mahakhanij एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Online Sand Booking की प्रक्रिया वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों जगह ही लगभग समान है।

निष्कर्ष: आज के इस आर्टिकल में हमने Mahakhanij वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया साथ ही साथ Mahakhanij वेबसाइट से घर बैठे ऑनलाइन रेत मंगाने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया है। हमारा दावा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप कुछ मिनटों में ही अपने नजदीकी रेत डिपो पर अपने इच्छानुसार मात्रा में रेत मंगा सकेंगे और अपने सारे जरूरी कामों को जल्द ही पूरा कर सकेंगे। Online Sand Booking करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप हमारा आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें और बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनाए। हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगी।