Antivirus

क्या आपके Android फ़ोन को Antivirus की जरूरत है?

दोस्तों, अगर आप Android User हैं और अपने स्मार्टफोन को वायरस से बचाने के लिए Antivirus app जैसे कि Quick heal, Clean master, Avast Mobile Security, Bitdefender Antivirus, McAfee Security & Power booster, Virus Cleaner इत्यादि को डाउनलोड करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ Top Antivirus एप्लीकेशन के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे। साथ ही साथ आपको यह भी समझायेंगे की क्या आपके Android को Antivirus की जरूरत है या नहीं ? इतना ही नहीं हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Antivirus application से आपके फोन को होने वाले नुकसान और Virus attack से स्मार्टफोन को बचाने के तरीके को भी विस्तारपूर्वक पूर्वक समझाएंगे।

पूरी जानकारी को सही से समझने के लिए आप हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें और सरल शब्दों में जाने की क्या आपका Smartphone बिना Antivirus के सुरक्षित है।

Kya Android Phone Bina Antivirus Ke Surakshit He

क्या Android फ़ोन बिना Antivirus के सुरक्षित है?

दोस्तों यहां हम आपको विस्तार से यह समझाएंगे कि क्या आपका स्मार्टफोन बिना Antivirus applications के सुरक्षित है? नीचे बताए गई सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ कर आप यह आसानी से समझ जाएंगे की आपका आपके Android को Antivirus की आवश्यकता है या नही?

1) Android और Linux संबंध: आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि Android Linux based operating system है। आपकी जानकारी के लिए यह बता दे कि Operating System एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है ,जिसके जरिए हम अपना कोई भी कार्य कंप्यूटर हार्डवेयर से करवा पाते हैं।

यानी सरल शब्दों में कहे तो operating system के जरिए ही हमारा System hardware से कम्युनिकेट कर सकता है और Linux एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि स्वतंत्र और Virus free है। यानी कि अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो आपको अलग से कोई भी Antivirus application डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपका operating system पहले से ही Virus free है।

2) प्ले स्टोअर की भूमिका: जैसा कि आप सब जानते हैं कि Android user लिए कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए Play store की सुविधा दी गई है, और जब Play store में कोई भी डेवलपर्स अपने ऐप को अपलोड करता है ,तो सबसे पहले गूगल उस एप्लीकेशन को वेरीफाई करता है कि वह एप्लीकेशन यूजर के लिए सुरक्षित है या नहीं।

उसके बाद ही Play store में उस एप्लीकेशन को स्थान दिया जाता है। अगर आप भी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो आपके फोन में किसी प्रकार की कोई वायरस आने का खतरा नहीं है। इसीलिए आपको अपने फोन में किसी एंटीवायरस को रखने की आवश्यकता भी नहीं है।

3) डाउनलोड App इंस्टॉल नहीं होने देना: अगर आप लोग किसी ऐसी फाइल को डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं, जिसमें वायरस मौजूद होता है तो वह फाइल डाउनलोड तो हो जाता है पर वायरस होने के कारण गूगल उसे इंस्टॉल करने की अनुमति नहीं देता है। और जब तक आप उस फाइल को इंस्टॉल नहीं करते हैं तब तक आपके फोन में एंड्रॉयड में किसी भी प्रकार का वायरस अटैक होने का कोई खतरा नहीं है। जिसके कारण आपको Clean master, AVG Antivirus Security, Virus Cleaner इत्यादि Antivirus रखने की भी आवश्यकता नहीं है।

Antivirus से Smartphone को होने वाले नुकसान?

दोस्तों अगर आप बेवजह अपने फोन में Antivirus application को इंस्टॉल करके करते हैं तो यह आपके फोन की स्पीड को कम कर देता है, और आपका फोन बार-बार हैंग होता है। इतना ही नहीं Antivirus application आपके फोन का अधिक स्टोरेज भी लेता है। जिसके कारण आप अपने महत्वपूर्ण एप्लीकेशन फोन में डाउनलोड नहीं कर पाते हैं, इसलिए अगर आप Android user है तो आपको किसी भी तरह का कोई Antivirus application डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है, बस शर्त यह है कि आप किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से कोई ऐप डाउनलोड ना करें और अनचाहे लिंक पर क्लिक ना करें ।

अपने Android को Virus Attack से कैसे बचाएं?

दोस्तों वैसे तो Android Linux based operating system होने के कारण काफी सुरक्षित है लेकिन फिर भी कई बार आपकी गलतियों के कारण ही आपके Android smartphone में वायरस घुस जाते हैं। इसलिए नीचे हमने आपको वह तरीका बताया है जिसे अपनाकर आप अपने Android को वायरस अटैक से बचा सकते हैं:‐

Apane Android Ko Virus Attack Se Kaise Bachaye

1) यह बात हमेशा याद रखें कि किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप Google play store का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल ना करें ,क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सारे एप्लीकेशन गूगल द्वारा वेरीफाई किए होते हैं। जिनमें किसी भी प्रकार के कोई भी वायरस नहीं होते हैं। वहीं अगर आप किसी ऐसे एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं जो प्ले स्टोर में मौजूद नहीं है तो आसानी से आपके फोन में वायरस घुस जाता है और आपको पता भी नहीं चलता। इसलिए ध्यान रहे कि आप हमेशा गूगल प्ले स्टोर का ही इस्तेमाल करें।

2) किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद वह एप्लीकेशन आपसे कई प्रकार के Permissions मांगता है और आप उस परमिशन को बिना पढ़े ही Allow कर देते हैं। ऐसा करना गलत होता है। कई बार कुछ एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जो आपसे आपकी पर्सनल डाटा को हैक कर लेते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप कोई सेल्फी कैमरा एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करते हैं और वह आपसे आपकी जीमेल की परमिशन मांगता है तो उस एप्लीकेशन को परमिशन न दे क्योंकि, किसी भी सेल्फी कैमरे एप्लीकेशन को जीमेल की परमिशन से कोई लेना देना नहीं होता है।

सेल्फी कैमरा एप्लीकेशन को केवल आपकी Storage permission से मतलब होता है लेकिन, कई सारे एप्लीकेशन ऐसे भी होते हैं जिन्हें Gmail Permission की आवश्यकता होती है । इसलिए आप एप्लीकेशन में लिखे गए सारे Terms and conditions को पढ़ कर ही उनके Permission को Allow करें।

3) तीसरी और सबसे अहम बात यह है कि आप बाहर से अपने फोन में किसी भी प्रकार का वीडियो, गाना, फिल्म, गेम या कोई फाइल डाउनलोड करने के लिए किसी illegal website का इस्तेमाल ना करें। Illegal वेबसाइट का इस्तेमाल करके आपकी मनचाही चीजें तो डाउनलोड हो जाती है पर साथ ही साथ आपके फोन में वायरस भी इंस्टॉल हो जाते हैं। इसलिए किसी भी फिल्म या गाने को डाउनलोड करने से पहले वेबसाइट पर जरूर ध्यान दें।

Top 3 Android Antivirus Application

दोस्तों वैसे तो आपके Android में Antivirus applications की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन अगर फिर भी आपकी किसी गलती के वजह से आपके फोन में किसी प्रकार का कोई वायरस चला गया है या आप अपनी तसल्ली के लिए एंटीवायरस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो निचे बताए गए Top 3 Antivirus applications को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड करके उनके फीचर का लाभ उठा सकते हैं।

1) Avast Mobile Security: यह एक बहुत ही प्रसिद्ध Antivirus applications है। जिसे आप अपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ,तथा इसके लिए आपको कोई पैसे भी नहीं देने होते हैं। इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपने फोन को वायरस से बचाने के साथ-साथ Unwanted calls को भी ब्लॉक कर सकते हैं और एप्लीकेशन में मौजूद Anti theft फीचर के जरिए अपने फोन के खो जाने के बाद आप उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं।

2) Bitdefender Antivirus: Antivirus applications में Bitdefender Antivirus का नाम सबसे ऊपर आता है ।इसे आप प्ले स्टोर से बिना पैसे चुकाए डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि यह आपके फोन में डाउनलोड होने वाले सभी एप्लीकेशन को स्कैन करता है ।और किसी प्रकार का कोई वायरस होने पर आपको इसकी जानकारी देता है, साथ ही साथ आप इस एप्लीकेशन में अपने फोन के स्कैन को schedule भी कर सकते हैं।

3) McAfee Security & Power booster: McAfee Security एंटीवायरस एप्लीकेशन से अपने फोन को स्कैन करने के साथ साथ आप अपने खोए हुए फोन को ट्रैक करके उसे ब्लॉक कर सकते हैं। और मोबाइल चोर की फोटो भी ले सकते हैं।

Tags: Does Android Phone Need Antivirus Applications, Android Ko Antivirus Ki Jarurat He kya, Android Antivirus Fayde, Android Me Antivirus Use Kar Sakte He Kya, Android Phone Ko Antivirus Chiye Kya, Android Ke Konse Antivirus Ache He, Android Best Antivirus