Government Card

घर बैठे ABHA हेल्थ कार्ड कैसे बनाएं? | Apply ABHA Health Card Online

दोस्तों आज का यह आर्टिकल सभी भारतवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण आने वाला है। आज इस आर्टिकल मे हम आपको घर बैठे ABHA हेल्थ कार्ड कैसे बनाएं इस बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ABHA हेल्थ कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है। ABHA हेल्थ कार्ड के जरिए आप अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल देख सकते हैं।

ABHA Health Card Kaise Banaye

ABHA हेल्थ कार्ड बनाने के बाद आपको अपने सभी मेडिकल रिपोर्ट को साथ लेकर डॉक्टर के पास जाने की जरुरत नहीं होगी। आपके सारे मेडिकल रिपोर्ट और स्वास्थ्य से जुड़े सारे दस्तावेज आपके ABHA ऐप्लिकेशन में ही रहते हैं। जिसे आप ABHA नंबर के जरिए देख सकते है। ABHA हेल्थ कार्ड के जरिए आपका कौन सा ब्लड ग्रुप है, आपको कौन सी बीमारियां हो चुकी है और आपने पहले किस डॉक्टर से इलाज करवाया है यह सारी जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध हो जाती है तथा आपके सारे लैब रिपोर्ट भी ऑनलाइन उपलब्ध रहते हैं। इससे कारण आपके मेडिकल रिपोर्ट के खोने का डर नहीं रहता। अगर आप अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को पेपर रहित यानी कि डिजिटल करना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल शुरु से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें और बताएं गए प्रक्रिया को अपनाएं।

नोट: कई लोग ABHA हेल्थ कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड के बीच भ्रमित हो रहे हैं। यह लेख केवल ABHA हेल्थ कार्ड के बारे में है। अगर आप 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाले आयुष्मान भारत कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना क्या है तथा आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं?

ABHA हेल्थ कार्ड बनाने का तरीका?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन या लैपटॉप के सर्च ब्राउज़र में जाकर आयुष्मान मित्र के ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें या फिर abdm.gov.in इस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2: आप वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे Create ABHA number के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply ABHA Health Card Online Step 2

स्टेप 3: अब दिख रहे दो ऑप्शंस में से Using Adhaar का ऑप्शन चुने और Next के बटन पर क्लिक कर दे। आप चाहे तो Using driving license का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

Apply ABHA Health Card Online Step 3

स्टेप 4: अब अपना आधार नंबर डालें, कैप्चा पूरा करें और फिर Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

Apply ABHA Health Card Online Step 4

स्टेप 5: अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को भरे और Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Apply ABHA Health Card Online Step 5

स्टेप 6: ओटीपी डालते ही आपका ABHA हेल्थ कार्ड बनकर आपके सामने आ जाता है तथा उस कार्ड में सारी जानकारियां आपके आधार कार्ड की जानकारियों के समान होता है।

Apply ABHA Health Card Online Step 6

अगर आप ABHA हेल्थ कार्ड में कुछ जानकारी को बदलना चाहते हैं तो बाएं तरफ दिख रहे Edit details के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने अनुसार जानकारी को एडिट भर सकते हैं। ABHA हेल्थ कार्ड में 14 अंकों का एक नंबर होता है जिसे ABHA नंबर कहते हैं। ABHA नंबर का इस्तेमाल करके आप कभी भी अपने ABHA हेल्थ कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

Apply ABHA Health Card Online Step 6 Sub-Step 2

स्टेप 7: इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर से ABHA एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले। ABHA एप्लीकेशन में आप अपने सारे हेल्थ रिकॉर्ड्स और मेडिकल रिपोर्ट्स अपने ABHA नंबर के जरिए आसानी से देख सकते हैं। साथ ही साथ ABHA हेल्थ कार्ड को भी डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपने ABHA नंबर के जरिए डॉक्टर की अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं।

Apply ABHA Health Card Online Step 7

नोट: कई लोग ABHA हेल्थ कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड के बीच भ्रमित हो रहे हैं। यह लेख केवल ABHA हेल्थ कार्ड के बारे में है। अगर आप 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाले आयुष्मान भारत कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना क्या है तथा आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं?

ABHA हेल्थ कार्ड क्यों बनवाएं?

ABHA हेल्थ कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सरकार द्वारा जारी की गई एक बेहद ही अच्छी योजना है। ABHA हेल्थ कार्ड का नाम पहले केवल हेल्थ कार्ड हुआ करता था। जिसका नाम बदलकर अब ABHA हेल्थ कार्ड कर दिया गया है। ABHA हेल्थ कार्ड में 14 अंकों की एक यूनिक आईडी होती है जिसे ABHA नंबर भी कहते हैं। इस नंबर के जरिए आप अपनी मेडिकल हिस्ट्री देख सकते हैं। ABHA हेल्थ कार्ड बनाने के बाद आपको अपने सभी मेडिकल रिपोर्ट को साथ लेकर डॉक्टर के पास जाने की जरुरत नहीं होगी। आपके सारे मेडिकल रिपोर्ट और स्वास्थ्य से जुड़े सारे दस्तावेज आपके ABHA ऐप्लिकेशन में ही रहते हैं। जिसे आप ABHA नंबर के जरिए देख सकते है।

ABHA हेल्थ कार्ड के जरिए आपका कौन सा ब्लड ग्रुप है, आपको कौन सी बीमारियां हो चुकी है और आपने पहले किस डॉक्टर से इलाज करवाया है यह सारी जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध हो जाती है तथा आपके सारे लैब रिपोर्ट भी ऑनलाइन उपलब्ध रहते हैं। इससे कारण आपके मेडिकल रिपोर्ट के खोने का डर नहीं रहता। इतना ही नहीं ABHA हेल्थ कार्ड के साथ अलग-अलग ढेर सारी बीमा कंपनी को जोड़ा गया है। इसके कारण आपको स्वास्थ बीमा क्लेम करवाने में कोई असुविधा नहीं होती है और अगर आप ऑनलाइन किसी डॉक्टर इलाज करवाते हैं तो आप आसानी से अपनी सारी रिपोर्ट एक ही बार में ऑनलाइन उस डॉक्टर को ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसके कारण सही से आपका इलाज हो पाता है और आपको बार-बार एक ही मेडिकल टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इन्ही सब वजह से ABHA हेल्थ कार्ड एक बेहद ही जरुरी दस्तावेज है। अगर आपने अब तक अपना ABHA हेल्थ कार्ड नहीं बनाया है तो ऊपर आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर घर बैठे अपना ABHA हेल्थ कार्ड बनवाएं।

ABHA हेल्थ कार्ड का उपयोग कैसे करें?

ABHA हेल्थ कार्ड की योजना अभी नई-नई है इसी कारण से सभी अस्पतालों को इस योजना की सटीक जानकारी नहीं है। जब आप अस्पताल में चिकित्सा के लिए जाए तो उन्हे अपना स्वास्थ्य कार्ड भरने के लिए कहे। स्वास्थ्य कार्ड भरने के बाद ही उस अस्पताल के चिकित्सा की जानकारी और आपके सारे मेडिकल रिकॉर्ड ABHA हेल्थ कार्ड में अपडेट किए जाएंगे। नई योजना होने के कारण आपको जानकारी भरने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अगर आप बड़े अस्पतालों या किसी सरकारी क्लीनिक में अपना इलाज करवाने जाते हैं तो ABHA हेल्थ कार्ड में जानकारी अपडेट होने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

इसीलिए ध्यान रखें कि आप चाहे किसी भी अस्पताल में अपना किसी प्रकार का भी इलाज करवाये लेकिन, सबसे पहले अपना ABHA हेल्थ कार्ड भरवाए। अगर आपने अब तक अपना ABHA हेल्थ कार्ड नहीं बनवाया है तो, हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और घर बैठे अपना ABHA हेल्थ कार्ड बनवाएं।

क्या ABHA हेल्थ कार्ड सुरक्षित है?

ABHA हेल्थ कार्ड में प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है। अगर आप अपने मेडिकल हिस्ट्री और हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटल और सुरक्षित रखने के लिए ABHA हेल्थ कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके सारे मेडिकल रिपोर्ट किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ साझा नहीं किया जाता है। अपने मेडिकल रिपोर्ट केवल आप ही देख सकते हैं क्योंकि जब आप अपने ABHA हेल्थ कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP दिया जाता है।

उस OTP को भरने के बाद ही आप अपनी अपनी मेडिकल रिपोर्ट देख सकते हैं। बिना OTP को डाले आपके स्वास्थ से जुड़ी कोई भी जानकारी ABHA हेल्थ कार्ड के जरिए नहीं दिखाई जाएगी। ABHA एप्लीकेशन में भी आपके Permission allow करने के बाद ही आपकी हेल्थ रिकॉर्ड कोई अन्य व्यक्ति देख सकता है। वर्ना आपकी मर्जी के बगैर कोई भी आपके मेडिकल रिपोर्ट नहीं देख सकता।