Kundli Milan For Marriage In Hindi

घर बैठे मोबाइल से फ्री में कुंडली मिलान कैसे करें? | Kundali Milan Online in Hindi

दोस्तों शादी से पहले आपने कुंडली मिलान के बारे में अवश्य ही सुना होगा। कुंडली मिलान के जरिए लोग यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके जीवन में आने वाला जीवनसाथी उनके लिए ठीक है या नहीं। हमारे बड़े बुजुर्गों और अनुभवी ज्योतिषों के मुताबिक शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल रखने के लिए शादी से पहले ही कुंडली मिलान करना बेहद जरूरी है। वैसे तो आप किसी अनुभवी ज्योतिष के पास जाकर अपनी कुंडली मिलान करवा सकते हैं लेकिन वक्त की कमी के कारण और सही ज्योतिष की जानकारी नहीं होने के कारण कई लोग अपनी कुंडली मिलान नहीं करवा पाते हैं।

Kundali Milan Free Me Kaise Kare

अगर आप भी किसी ज्योतिषी के पास जाए बिना कुंडली मिलान करवाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप घर बैठे मोबाइल से फ्री में कुंडली मिलान कैसे करें। पूरी प्रक्रिया को सही से समझने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

इसे भी पढ़े: घर बैठे Free में अपनी जन्म कुंडली बनाएं? | Janam Kundali Online Banaye

मोबाइल से फ्री मे कुंडली मिलान करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाए और वहां से Astrosage Kundli ऐप को डाउनलोड कर ले।

Kundali Milan Free Me Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: एप्लीकेशन डाउनलोड करके खोलने के बाद एप्लीकेशन द्वारा मांगे जाने वाले Location permission को Allow करें और अपनी सहजता अनुसार किसी एक भाषा को चुनकर Next पर क्लिक करें।

Note: इस आर्टिकल में हम आपको हिंदी भाषा को चुनकर आगे की प्रक्रिया बताएंगे।

Kundali Milan Free Me Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब नया खाता खोले के सेक्शन में दिख रहे Gmail के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Kundali Milan Free Me Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: और अपनी इच्छानुसार किसी एक Gmail अकाउंट को चुने।

Kundali Milan Free Me Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: Gmail अकाउंट चुनते ही आप Astrosage Kundli एप्लीकेशन में Sign in हो जाएंगे और आपके सामने एप्लीकेशन का होम पेज खुलकर आएगा। आप ऊपर दिख रहे हैं कुंडली मिलान के ऑप्शन को चुने।

Kundali Milan Free Me Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: अब नवीन मिलन के सेक्शन में आपको लड़के का विवरण और लड़की का विवरण के नाम से दो सेक्शन दिखेंगे।

लड़के का विवरण वाले सेक्शन में लड़के का नाम, जन्म की तारीख, जन्म का समय और जन्मस्थान डालें। अब लड़की का विवरण के क्षेत्र में लड़की का नाम, जन्म की तारीख, जन्म का समय और लड़की का जन्मस्थान डालकर मिलन दिखाइए के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Kundali Milan Free Me Kaise Kare Step 6

स्टेप 7: मिलन दिखाइए के सेक्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने परिणाम के सेक्शन में एक नंबर खुलकर आएगा। जो अष्टकूट मिलान अंक होगा। अष्टकूट मिलान अंक का अर्थ है कि हिंदू धर्म में मौजूद 36 गुणों में से आपके कितने गुण आपके जीवनसाथी के साथ मिलते है। साथ ही साथ नीचे निष्कर्ष के ऑप्शन में आप देख सकते हैं कि आपने जिन लड़के और लड़की का विवरण डाला है उनका विवाह करना उचित है या नहीं।

ऊपर परिणाम के सेक्शन के ठीक बाद आपको विस्तार का सेक्शन दिखेगा। विस्तार के सेक्शन पर क्लिक करके आप अपने गुण मिलान को विस्तारपूर्वक देख सकते हैं तथा मिलन अंक भी देख सकते हैं।

Kundali Milan Free Me Kaise Kare Step 7

स्टेप 8: ऊपर आपको Download Pdf का भी एक सेक्शन दिखेगा। उस सेक्शन पर क्लिक करके आप Download Pdf के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने कुंडली मिलान का विस्तारपूर्वक परिणाम पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर ले। पीडीएफ में आपको आपकी कुंडली मिलन का परिणाम विस्तारपूर्वक सही से दिखाई देगा।

Kundali Milan Free Me Kaise Kare Step 8

Astrosage Kundli ऐप क्यों डाउनलोड करें?

दोस्तों वैसे तो आप किसी ज्योतिषी के पास जाकर आसानी से अपनी कुंडली मिलान करवा सकते हैं लेकिन किसी ज्योतिषी के पास जाकर कुंडली मिलान करवाने पर आपको पैसे भी चुकाने होते हैं। Astrosage Kundli एप्लीकेशन के जरिए आप घर में बिना किसी शुल्क का भुगतान किये फ्री में ही कुंडली मिलान करवा सकते हैं। Astrosage Kundli ऐप में कुंडली मिलान के परिणाम सभी गुण और नक्षत्र के आधार पर दिए जाते हैं तथा अंत में निष्कर्ष भी दिया जाता है की आपकी कुंडली के आधार पर विवाह करना उचित होगा या नहीं। इतना ही नही बल्कि Astrosage Kundli एप्लीकेशन में आपके शुभ संकेत से लेकर आपके दोष के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाती है।

अगर आप ऑनलाइन किसी ज्योतिषी से बात करना चाहते हैं तो भी Astrosage Kundli एप्लीकेशन के जरिए बात कर सकते हैं। ज्योतिष से बात करके आप अपनी कुंडली में मौजूद दोष का निवारण कर सकते हैं। जिन लोगों को अपने जन्म तिथि की जानकारी नहीं होती वे लोग भी Astrosage Kundli एप्लीकेशन के जरिए अपनी कुंडली मिलान कर सकते हैं। आप Astrosage Kundli एप्लीकेशन के जरिए अपनी कुंडली की प्रतिलिपि भी प्राप्त कर सकते हैं इसीलिए अगर आपने अब तक Astrosage Kundli ऐप को डाउनलोड नहीं किया है तो ऊपर बताए गए मोबाइल से फ्री मे कुंडली मिलान करने का तरीका पढ़े और बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनाए।

शादी से पहले कुंडली मिलान करना जरूरी क्यों है?

अगर आप विवाह के बंधन में बँधने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार अपने और अपने जीवनसाथी की कुंडली मिलान अवश्य करवा लेना चाहिए। हालांकि हम एक आधुनिक युग का हिस्सा है परंतु आधुनिकता होने के साथ-साथ हमें पीढ़ियों से चली आ रही परंपराओं को भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। जैसा कि हम सब जानते हैं की ज्योतिष शास्त्र एक अंधविश्वास नहीं बल्कि एक विज्ञान भी है जिसके मदद से हम हमारी कुंडली में मौजूद दोष, गुण, ग्रह, नक्षत्र इत्यादि के जरिए अपने भविष्य के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कुंडली मिलान एक ज्योतिषीय गणना है जिसके जरिए यह पता लगाया जाता है कि विवाह के बंधन में बँधने वाले लड़का लड़की के नक्षत्र और ग्रह एक दूसरे के लिए ठीक है या नही यानी शादी के बाद उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा या नहीं। इसीलिए आप शादी से पहले एक बार अपनी कुंडली मिलान जरूर करवाए। अगर आपके पास किसी ज्योतिषी से बात करने का वक्त और पैसे नहीं है तो आप आसानी से Astrosage Kundli एप्लीकेशन की मदद से घर बैठे बिना किसी शुल्क के अपनी कुंडली मिलान करें तथा अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाएं।

इसे भी पढ़े: घर बैठे Free में अपनी जन्म कुंडली बनाएं? | Janam Kundali Online Banaye

Tags: kundali milan, kundali milan online in hindi, kundali milan in hindi by name, kundali milan by date of birth, kundali milan hindi, kundali milan for marriage, kundali milan free in hindi, kundali milan gun, kundali milan by name in hindi, kundali matching gujarati, lagn kundali milan, kundali milan marriage hindi, kundali gun milan, kundali milan in hindi online, gun varg milan, lagn kundali milan marathi, kundali milan app, kundali milan astrosage, kundali milan by date of birth only, kundali milan by rashi name, kundali milan with name, kundali milan name, kundali milan by dob, kundali matching ganeshaspeaks, kundali milan hindi me, kundali milan by date of birth only in hindi, kundali milan hindi mein, kundali milan matching, kundali milan app download