Uttarakhand Khasra Khatauni/ Land Record

उत्तराखंड खसरा, खतौनी ऑनलाइन देखे और डाउनलोड करें (Free में) | Uttarakhand Land Records

दोस्तों आपको यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि अब आपको अपने भूलेख रिकॉर्ड (खसरा, खतौनी) को देखने के लिए किसी भी दफ्तर में जाकर लंबी लाइन लगाने या पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। आप आसानी से घर बैठे ही केवल अपने फोन का इस्तेमाल करके उत्तराखंड भूलेख रिकॉर्ड को देख सकते हैं। साथ ही साथ खसरा-खतौनी की नकल डाउनलोड करके अपने पास भविष्य के इस्तेमाल के लिए रख सकते हैं।

Uttarakhand Khasra Khatauni Kaise Nikale

भूलेख रिकॉर्ड (खसरा, खतौनी) जमीन से जुड़ा एक सरकारी दस्तावेज होता है। जिसमें आपकी जमीन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे की जमीन का क्षेत्रफल कितना है, जमीन के मालिक का नाम क्या है, जमीन पर किस तरह का फसल उगाना उपयोगी है, जमीन पर कोई कानूनी कार्रवाई है या नहीं इत्यादि सारी जानकारियां विस्तारपूर्वक दी होती है।

अपनी पैतृक भूमि (पिता, दादा या परदादा से विरासत में मिली जमीन) या खरीदी गई नई भूमि के भूलेख रिकॉर्ड देखना अब काफी सहज हो चुका है। आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप अपने मोबाइल से उत्तराखंड भूलेख रिकॉर्ड कैसे देखें। अगर आप उत्तराखंड के निवासी हैं और अपनी जमीन से जुड़ी किसी प्रकार की कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और खसरा खतौनी डाउनलोड करने का तरीका पढ़ कर अपने जमीन से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।

उत्तराखंड खसरा, खतौनी डाउनलोड करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में उत्तराखंड भूलेख की ऑफिशियल वेबसाइट bhulekh.uk.gov.in को खोलें।

स्टेप 2: अब वेबसाइट में ऊपर की ओर दाहिने तरफ दिख रहे Public ROR के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Uttarakhand Khasra Khatauni Kaise Nikale Step 2

स्टेप 3: Public ROR पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहां सबसे पहले आप अपना जनपद चुने फिर अपनी तहसील तथा ग्राम का नाम चुने।

Uttarakhand Khasra Khatauni Kaise Nikale Step No 3

स्टेप 4: अब खुलकर आए नए पेज पर आप जमीन का खसरा/गाटा संख्या भरे लेकिन ध्यान रहे की आप खसरा संख्या भरते वक्त मोबाइल स्क्रीन पर दिख रहे की-बोर्ड का ही इस्तेमाल करें।

खसरा संख्या भरने के बाद खोजे पर क्लिक करें। खोजें पर क्लिक करने पर अगर आपने गलत खसरा नंबर दिया होगा तो आपको “डाटा उपलब्ध नहीं है” का मैसेज दिखेगा। सही खसरा नंबर होने पर आपका दिया हुआ खसरा नंबर आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा। अपने दिए हुए खसरा नंबर को चुने और उद्धरण देखे के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Uttarakhand Khasra Khatauni Kaise Nikale Step 4

Note: खसरा संख्या के अलावा आप जमीन मालिक के नाम द्वारा भी खसरा-खतौनी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप पेज पर ऊपर दिख रहे ऑप्शंस में से खाता धारक के नाम द्वारा वाले ऑप्शन को चुने फिर खाता धारक का नाम डालकर आगे की प्रक्रिया अपनाए।

Uttarakhand Khasra Khatauni Kaise Nikale Step 4 Sub-Step 2

स्टेप 5: उद्धरण देखे के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके जमीन का पूरा विवरण आपके सामने खुलकर चला आएगा। इस विवरण में आप का फसल वर्ष, आपका खाता संख्या, खसरा संख्या, आपकी जमीन का क्षेत्रफल, जमीन मालिक का नाम इत्यादि सारी जानकारी विस्तारपूर्वक दी हुई रहेगी। लेकिन इस बात का ध्यान रहे की ऑनलाइन खसरा खतौनी की प्रतिलिपि डाउनलोड करने पर वह प्रतिलिपि किसी सरकारी कार्यालय में मान्य नहीं होती है।

Uttarakhand Khasra Khatauni Kaise Nikale Step 5

मान्य प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए आपको संबंधित तहसील मे जाना होता है और वहां कुछ निर्धारित शुल्क देकर आप मान्य प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं। जिसका इस्तेमाल आप सरकारी कार्यालय में भी आसानी से कर सकते हैं।

उत्तराखंड भूलेख क्या है?

भूलेख जमीन से जुड़ा एक सरकारी दस्तावेज होता है। जिसमें आपकी जमीन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे की जमीन का क्षेत्रफल कितना है, जमीन के मालिक का नाम क्या है, जमीन पर किस तरह का फसल उगाना उपयोगी है, जमीन पर कोई कानूनी कार्रवाई है या नहीं इत्यादि सारी जानकारियां विस्तारपूर्वक दी होती है। जब भी आप कभी जमीन खरीदने या बेचते हैं तो आपको भूलेख की जानकारी जरूर देख लेनी चाहिए। जमीन खरीदते वक्त भूलेख देखने से आप को पता चल जाता है कि आप जो जमीन खरीद रहे हैं वह जमीन खरीदने लायक है या नहीं तथा जमीन पर कोई कानूनी विवाद चल रहा है या नहीं इत्यादि। इसीलिए उत्तराखंड राज्य के सरकार द्वारा Bhulekh Uk पोर्टल को जारी किया गया है।

जहां आप अपने उत्तराखंड भूलेख को आसानी से घर बैठे देख सकते है। इसके लिए आपको बार-बार किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होते है। अगर आप किसान है तो आप अपने खेत की सारी जानकारियां भी उत्तराखंड भूलेख पोर्टल पर आसानी से पा सकते हैं। इस पोर्टल पर भूलेख विवरण देखने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है तथा आप घर बैठे ही ऑनलाइन सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इसलिए यह पोर्टल काफी फायदेमंद है और उत्तराखंड के अनेक लोगों द्वारा इस्तेमाल में लाया जा रहा है। उत्तराखंड भूलेख पोर्टल का इस्तेमाल करने में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह वेबसाइट पूरी तरह से सुरक्षित है तथा वेबसाइट पर आपके द्वारा डाली गई जानकारियां किसी और के साथ साझा नहीं की जाती है।

उत्तराखंड भूलेख पोर्टल पर आप खसरा संख्या, खाता संख्या, रजिस्ट्री द्वारा, म्यूटेशन दिनांक द्वारा, विक्रेता द्वारा, कर्ता द्वारा या खातेदार के नाम द्वारा भी अपने भूलेख रिकॉर्ड को देख सकते हैं। अगर आप भी उत्तराखंड भूलेख रिकॉर्ड देखना चाहते हैं तो उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी की गई bhulekh.uk.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जरूर जाएं तथा अत्यधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल में बताए गए ऑनलाइन खसरा खतौनी डाउनलोड करने का तरीका पढे और घर बैठे मोबाइल से उत्तराखंड भूलेख रिकॉर्ड देखें।

निष्कर्ष:- दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के जरिए यह बताया है कि आप मोबाइल से उत्तराखंड भूलेख रिकॉर्ड कैसे देखें। उत्तराखंड ऑनलाइन भूलेख रिकॉर्ड देखना काफी ही सहज प्रक्रिया है। किंतु भूलेख रिकॉर्ड चेक करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है इसीलिए हमने इस आर्टिकल में ऑनलाइन खसरा खतौनी डाउनलोड करने का तरीका भी बताया है। जिसे आप पढ़ कर पढकर बिना किसी गलती के उत्तराखंड भूलेख रिकॉर्ड को चेक कर सकते हैं तथा भूलेख रिकॉर्ड की प्रतिलिपि डाउनलोड करके भी अपने पास रख सकते हैं।

इतना ही नहीं इस आर्टिकल में हमने उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिशल वेबसाइट उत्तराखंड भूलेख क्या है इस बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की है। आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद आप आसानी से घर बैठे ही अपने उत्तराखंड भूमि के सारी जानकारी विस्तारपूर्वक देख पाएंगे। अतः आप हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें और अपना समय बचाएं।