Maharashtra 7/12/ Land Record

महाराष्ट्र 7/12 ऑनलाइन देखे और डाउनलोड करें (तुरंत मिनटों में) | Download 7/12 Land Record in Maharashtra

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम, आप सभी महाराष्ट्र निवासियों के लिए जमीन से जुड़ी एक अहम जानकारी लेकर आए हैं। अगर आप महाराष्ट्र में रहते है और जमीन के लेनदेन से संपर्क रखते है या अगर आप एक किसान है तो 7/12 के बारे में जरूर सुना होगा। 7/12 एक ऐसा दस्तावेज है जो आपको आपके भूमि का पूरा विवरण बताता है। 7/12 जमीन के मालिक के प्रमाण के रूप में कार्य करता है इसलिए 7/12 आपके पास होना बहुत जरूरी है।

Maharashtra 712 Download Kaise Kare

अब आप घर बैठे ही फ्री में ऑनलाइन 7/12 अर्क डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको किसी कार्यालय के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन 7/12 (महाराष्ट्र भु विवरण) कैसे डाउनलोड करें। इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन 7/12 अर्क डाउनलोड करने की सरल प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझाएंगे।

इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद अगर आपके मन में 7/12 से जुड़े कोई सवाल है तो वह सब भी खत्म हो जाएंगे क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 7/12 अर्क क्या है इस बारे में भी विस्तारपूर्वक समझाएंगे। अतः आप हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े और बताई गई प्रक्रिया अपनाएं ।

ऑनलाइन 7/12 डाउनलोड करने की सरल प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आप महाराष्ट्र भु विवरण देखने की ऑफिशल वेबसाइट bhulekh.mahabhumi.gov.in को खोलें।

स्टेप 2: अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। आप अपनी महाराष्ट्र भु विवरण देखने के लिए दाहिने तरफ दिख रहे Select division के सेक्शन में अपने Division का नाम चुने और Go पर क्लिक करें।

Maharashtra 712 Download Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब खुलकर आए नए पेज पर आपको आपके चुने गए Division का नाम दिखेगा। आप दिख रहे तीन ऑप्शन 7/12, 8A और मालमत्ता पत्रक(Property card) में से पहला ऑप्शन 7/12 को चुने तथा अपने जिला, तालुका और गांव का नाम डालें।

Note: ध्यान रहे इस आर्टिकल में हम आपको आपके 7/12 डाउनलोड करने की प्रक्रिया बता रहे हैं इसलिए हमने दिख रहे ऑप्शंस में से 7/12 के ऑप्शन को चुना है। आप अपने कार्य अनुसार ऑप्शन को चुन सकते हैं।

Maharashtra 712 Download Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अब शोध के सेक्शन में दिख रहे आडनाव के ऑप्शन को चुनकर नीचे दिख रहे खाली सेक्शन में आप जिस व्यक्ति के नाम से जुडी जमीन की जानकारी को निकालना चाहते हैं उसे व्यक्ति का Last name डालें और शोधा के बटन पर क्लिक करें।

Note: ध्यान रहे आप शोध के सेक्शन में दिख रहे Survey number/ सर्वे नंबर, First name/ पहिले नाव, Last name/ आडनाव, Middle name/ मधील नाव, Full name/ संपूर्ण नाव इन सब में से अपने सुविधा अनुसार कोई भी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं और 7/12 को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन हमने इस आर्टिकल में Last name( आडनाव) के जरिए 7/12 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताया है। अतः आप आडनाव का ऑप्शन चुने।

Maharashtra 712 Download Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: आडनाव का ऑप्शन चुनकर Last name भरने के बाद दाहिने तरफ दिख रहे शोधा के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा शोधा के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके डाले गए Last name से आपके गांव में जितने भी जमीन रजिस्टर होंगे उन सब की एक सूची खुलकर आ जाएगी। उन सूची में से आप उस व्यक्ति का नाम चयन करें जिसका विवरण आप निकालना चाहते हैं।

Maharashtra 712 Download Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: अब आप अपनी सुविधा अनुसार भाषा चुने तथा मोबाइल नंबर डालकर 7/12 पहा(View 7/12) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब दिए गए कैप्चा को भरे और फिर ‘Verify’ बटन पर क्लिक करें।

Verify के बटन पर क्लिक करते ही आपके जमीन की 7/12 अर्क एक नए पेज पर खुलकर आ जाएगा। इस 7/12 अर्क में आप अपने जमीन की पूरी जानकारी जैसे की जमीन के मालिक का नाम, Survey number, जमीन का कुल क्षेत्रफल इत्यादि सारी जानकारियां विस्तारपूर्वक देख सकते हैं।

Maharashtra 712 Download Kaise Kare Step 7

Note: ध्यान रहे ऑनलाइन 7/12 अर्क डाउनलोड करने की सरल प्रक्रिया अपनाकर डाउनलोड किए गए 7/12 अर्क का इस्तेमाल केवल अपने महाराष्ट्र भु विवरण को देखने के लिए कर सकते हैं। यानी इस दस्तावेज का इस्तेमाल आप किसी सरकारी कार्य के लिए नहीं कर सकते हैं ।

7/12 क्या होता है?

दोस्तों 7/12 अर्क को आमतौर की भाषा में 7/12 उतारा या सातबारा उतारा के नाम से भी जाना जाता है। इस दस्तावेज में आपके भूमि की पूरी जानकारी शामिल होती है। साथ ही साथ यह 7/12 अर्क के जरिए ही यह साबित होता है कि आप जमीन के मालिक है या नहीं। असल में 7/12 अर्क मे दो फार्म शामिल है। 7/12 अर्क के फॉर्म Vll में भूमि के अधिकार का रिकॉर्ड, जमीन पर रहने वालों की जानकारी, जमीन के मालिक का विवरण, किराएदार की जानकारी तथा भूमि से संबंधित अन्य जानकारियां शामिल होती है तथा फॉर्म नंबर 12 में जमीन पर किस तरह के फसल उगाया जाए, किस तरह के फसल जमीन पर उगाई जा चुकी है, फसलों के प्रकार इत्यादि जानकारियां शामिल होती है।

इस 7/12 अर्क को ऑनलाइन डाउनलोड करके आप अपने जमीन का म्यूटेशन विवरण, टैक्स की जानकारी, जमीन पर लगाई गई फसलों की जानकारी, लोन की जानकारी, जमीन पर चल रही कानूनी कार्रवाई की जानकारी तथा जमीन का सर्वेक्षण संख्या इत्यादि सब सभी प्रकार की जानकारी आसानी से पा सकते हैं। 7/12 दस्तावेज का इस्तेमाल आप बैंक से लोन प्राप्त करने में तथा जमीन पर अपना अधिकार जताने में भी कर सकते हैं। यह 7/12 अर्क डाउनलोड करना आपके लिए बेहद जरूरी है। इसके लिए आप हमारे ऑनलाइन 7/12 अर्क डाउनलोड करने की सरल प्रक्रिया को पढ़ें और घर बैठे अपना 7/12 अर्क डाउनलोड करें।

निष्कर्ष: दोस्तों ऑनलाइन 7/12 अर्क डाउनलोड करने की सरल प्रक्रिया को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से घर बैठे बिना किसी शुल्क के अपने महाराष्ट्र भु विवरण को देख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय में जाकर लंबी लाइनों में खड़े होने की कोई जरूरत नहीं है। 7/12 अर्क में आपके जमीन की सारी जानकारी सटीक होती है जिसका इस्तेमाल करके आप जमीन पर होने वाली किसी भी धोखाधड़ी से भी आसानी से बच सकते हैं। साथ ही साथ यह 7/12 अर्क आपको लोन लेने में भी आपकी मदद करता है इसीलिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनाए तथा अपना समय बचाएं।

Tags: How to download and check 7/12, download 7/12 online in Maharashtra Free of cost, check 7/12 free of cost, How to download and check Satbara, How to download and check Land record in Maharashtra, How to check land document in Maharashtra, How to download land document in Maharashtra, Farmer land record in Maharashtra, Download Farmer Land Record in Maharashtra