Government Apps

ये सरकारी ऐप आपके मोबाइल में होना ही चाहिए, वजहें भी जान लें | Top 5 Government Apps in India

दोस्तों आप सब जानते हैं कि सरकार देशवासियों की सुविधा के लिए नई योजनाएं तथा नए-नए एप्लीकेशन जारी करती रहती है ताकि हमारा देश तरक्की कर सके। लेकिन सरकार के द्वारा जारी किए गए इन एप्लीकेशन और योजनाओं के बारे में कई जरूरतमंद लोगों को पता ही नहीं चलता। जिसके कारण सरकार का पैसा बेवजह बर्बाद होता है।

5 Sarkari App Jo Sabko Pata Hona Chahiye

इसलिए आज हम इस आर्टिकल में सरकार द्वारा जारी किए गए पाँच एप्लीकेशन की बात करने वाले हैं जो आपके रोजमर्रा के जीवन को काफी आसान बना देंगे। बताए गए एप्लीकेशंस में हमने ऐसे भी एप्लीकेशन की बात की है जिसके जरिए आप घर बैठे सरकार द्वारा जारी की गई सभी योजनाओं के बारे में भी आसानी से जान पाएंगे।

आज के आर्टिकल में हम आपको पाँच महत्वपूर्ण सरकारी एप्लिकेशन के बारे में बताएंगे तथा इन सभी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने की प्रक्रिया भी सरल शब्दों में समझाएंगे। अतः आप हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े।

MParivahan क्या है?

दोस्तों वाहन चलाते समय वाहन से जुड़े कागजात साथ लेकर चलना एक बहुत ही बड़ी समस्या है। इसी समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा MParivahan को जारी किया गया है।

MParivahan App Information in Hindi

इस एप्लीकेशन में आप अपने वाहन के कागज़ात, ड्राइविंग लाइसेंस, अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट(RC) इत्यादि सभी दस्तावेज डिजिटल माध्यम से रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको वाहन चलाते समय अपनी किसी भी कागजात को साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिससे आपके सभी जरूरी दस्तावेज खोने से भी बचेंगे।

MParivahan के फायदे क्या है?

  • MParivahan का इस्तेमाल करके आप अपना वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं तथा यह वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस हर जगह मान्य होगा।
  • MParivahan पर आप अपने वाहन से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट इत्यादि स्कैन करके भी सुरक्षित रख सकते हैं।
  • अपने गाड़ी के इंश्योरेंस, टैक्स और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी आप MParivahan के मदद से बना सकते है।
  • MParivahan का इस्तेमाल करके आप वाहन के मालिक का नाम, वाहन कब खरीदा गया है, रजिस्ट्रेशन तारीख, वाहन इंधन का प्रकार, वाहन की आयु इत्यादि वाहन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • MParivahan का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी चोरी हुए वाहन की पूरी जानकारी वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा निकाल सकते हैं।

Digilocker एप्लिकेशन क्या है?

दोस्तों MParivahan की तरह ही Digilocker भी आपके दस्तावेजों को वर्चुअल तरीके से सुरक्षित रखने का एक एप्लिकेशन है। जिस तरह MParivahan में आप अपने वाहन से जुड़े दस्तावेजों को सुरक्षित रखते हैं उसी तरह Digilocker एप के जरिए आप अपने निजी जानकारी वाले दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि सुरक्षित रख सकते हैं। हालांकि आप Digilocker ऐप में अपने वाहन से जुड़े दस्तावेज भी सुरक्षित रख सकते है। Digilocker ऐप के होम पेज पर केंद्र सरकार, राज्य सरकार, बीमा विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य विभागों द्वारा जारी किए गए दस्तावेजों की कैटेगरी है।

Digilocker App Information in Hindi

आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी एक कैटेगरी को चुनकर वहां उस केटेगरी से जुड़े दस्तावेज को सुरक्षित रख सकते है। Digilocker ऐप के जरिए आप अपना आधार नंबर डालकर वर्चुअल आधार कार्ड बनवा सकते है। यह आपके ओरिजिनल आधार कार्ड की तरह ही हर जगह मान्य होगा। इस Digilocker ऐप में भी आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके सुरक्षित भी रख सकते है।

Digilocker एप्लीकेशन के फायदे क्या है?

  • Digilocker ऐप का इस्तेमाल करने के बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि अपने साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी। आप वर्चुअल तरीके से Digilocker ऐप के जरिए यह सारे दस्तावेज अपने फोन में ही बनाकर रख सकते है। आपके ओरिजिनल दस्तावेजों की तरह यह वर्चुअल दस्तावेज भी किसी भी कार्यों में इस्तेमाल करने के लिए मान्य होगा।
  • Digilocker ऐप पर अलग-अलग विभागों द्वारा बनाए गए दस्तावेजों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। जिसके कारण आपको अपने दस्तावेज को ढूंढने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • Digilocker पर वर्चुअल तरीके से दस्तावेज बनाने के बाद आप उस दस्तावेज का इस्तेमाल कहीं भी, कभी भी आसानी से कर सकते है।

UMANG ऐप्लिकेशन क्या है?

दोस्तों UMANG का पूरा नाम Unified Mobile Application for New-age Governance है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बिल्कुल निःशुल्क है तथा ऐप में अनेक भाषाए होने के कारण बहुभाषी लोग उमंग एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

UMANG App Information in Hindi

उमंग एप के जरिए आप एक ही एप्लीकेशन के माध्यम से सरकार द्वारा जारी किए गए सभी योजनाओं के बारे में आसानी से जान सकते हैं तथा अपनी आवश्यकता अनुसार योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन भी कर सकते है। उमंग एप सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जारी की गई एक अच्छी पहल है।

उमंग एप के लाभ क्या-क्या है?

  • उमंग एप के जरिए आप सरकार द्वारा जारी की गई सभी नई योजनाओं को आसानी से जान सकते हैं तथा उसे योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी जैसे की योग्यता तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी आसानी से जान सकते है।
  • उमंग एप का इस्तेमाल करके आप अपना बिल भी भर सकते हैं।
  • अपने पीएफ से जुड़ी जानकारी जैसे कि पीएफ अकाउंट का खाता देखना या अकाउंट से आधार नंबर को लिंक करना जैसे काम भी आप उमंग एप के मदद से पूरा कर सकते है।

mAadhaar एप क्या है?

दोस्तों mAadhaar ऐप UIDAI के द्वारा जारी किया गया एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमाल आप अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते है। जैसा कि आप सब जानते है कि आधार कार्ड अब हमारे जीवन में एक बहुत बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। स्कूल, विश्वविद्यालय, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल इत्यादि लगभग हर जगह पर अब आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।

mAadhaar App Information in Hindi

ऐसे में आपको हर जगह अपना आधार कार्ड लेकर जाने की जरूरत नहीं है। आप mAadhaar ऐप पर वर्चुअल तरीके से अपना आधार कार्ड बना सकते हैं तथा यह वर्चुअल आधार कार्ड आपके ओरिजिनल आधार कार्ड की तरह ही हर जगह मान्य होगा।

mAadhaar के लाभ क्या-क्या है?

  • mAadhaar का इस्तेमाल करके आप वर्चुअल आधार कार्ड बना सकते हैं। जिसके बाद आपको अपना ओरिजिनल आधार कार्ड हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो mAadhaar के मदद से आप फिर से अपना आधार कार्ड बनवा सकते है तथा mAadhaar एप्लीकेशन पर e-kyc की भी सुविधा होती है।
  • आप अपने वर्चुअल आधार को लॉक करके mAadhaar ऐप में सुरक्षित रख सकते हैं तथा अपने आधार कार्ड को ऑफलाइन भी देख सकते हैं।

MyGov एप्लिकेशन क्या है?

दोस्तों MyGov के मदद से आप अपने सुझाव, सरकार को दे सकते है। इस ऐप को सरकार ने सरकारी कामों में आम जनता के विचार, आम जनता के सुझाव के लिए चालू किया है। MyGov के जरिए आप प्रधानमंत्री द्वारा की जाने वाली मन की बात के लिए अपने सुझाव भी दे सकते है।

MyGov App Information in Hindi

इस एप्लीकेशन के मदद से सरकार आम जनता और सरकार के बीच की दूरी को खत्म करना चाहती है। अगर आपको भी किसी सरकारी योजना में या किसी सरकारी कामों में किसी भी तरह का सुधार चाहिए या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप आज ही MyGov में अपना अकाउंट बनाएं और अपने बहुमूल्य सुझाव को सरकार के कामों में देकर देश की उन्नति में अपना सहयोग दे।

महत्वपूर्ण बात:

ऊपर आर्टिकल में जिन-जिन एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है सभी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बिल्कुल नि:शुल्क है और सभी एप्लीकेशन बेहद ही सुरक्षित है। यानी कि आपके द्वारा दी गई जानकारियां किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं की जाती है।

साथ ही साथ इस बात का अवश्य ध्यान रखें की अगर आप Digilocker, MAadhaar, MParivahan का इस्तेमाल करके अपने वर्चुअल दस्तावेज बनाते है तो इस बने हुए वर्चुअल दस्तावेज का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपने ओरिजिनल दस्तावेज को स्कैन करके एप्लिकेशन में रखते हैं तो उसका इस्तेमाल आप अपने सभी कार्यों में नहीं कर सकते।