Aadhaar Card

आ गया नया आधार कार्ड, 5 बदलाव, 2 मिनिट में डाउनलोड करें? | Download New Aadhaar Card

दोस्तों आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज है यह तो आप जानते ही होंगे। अगर पहचान पत्र की बात की जाए तो सबसे पहला नाम आधार कार्ड का ही आता है। आजकल लगभग सभी देशवासियों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब आपका पुराना आधार कार्ड मान्य नहीं रहेगा।

New Aadhaar Card Download Kaise Kare Free Me

UIDAI की तरफ से एक नया आधार कार्ड जारी किया गया है जिसे सभी देशवासी को डाउनलोड करना अति आवश्यक है। आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप घर बैठे नया आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें। साथ ही साथ नए आधार कार्ड में क्या-क्या बदलाव है इस बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे।

अगर आपके पास भी पुराना आधार कार्ड है और आपने अब तक नया आधार कार्ड डाउनलोड नहीं किया तो हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े तथा आर्टिकल में बताए गए नया आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को अपनाकर घर बैठे नया आधार कार्ड डाउनलोड करें और अपना समय बचाएं।

नया आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन या लैपटॉप के सर्च ब्राउज़र में UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट ssup.uidai.gov.in को खोलें। पेज को स्क्रॉल करके नीचे की तरफ दिख रहे Check Aadhaar Validity के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब खुलकर आए नए पेज पर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे।

New Aadhaar Card Download Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: अब अपना आधार नंबर और कैप्चा को डालकर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करे।

अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उसे Enter OTP के section में डालें तथा Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।

New Aadhaar Card Download Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब होम पेज पर खुलकर आए ढेरों ऑप्शंस में से Download Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें।

New Aadhaar Card Download Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: आखिरी स्टेप में Download के ऑप्शन पर क्लिक करते।

New Aadhaar Card Download Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: आपका नया आधार कार्ड डाउनलोड होकर आपके डाउनलोड फाइल में चला जाएगा तथा पेज पर आपको Congratulations का मैसेज दिखेगा

New Aadhaar Card Download Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: तथा नीचे आपको फाइल खोलने के लिए पासवर्ड का फॉर्मेट भी लिखा हुआ दिखाई देगा। अब आप अपने डाउनलोड फाइल को खोलें तथा अपने नाम के पहले चार अक्षर और अपने जन्म साल को पासवर्ड के रूप में डालें।

उदाहरण के तौर पर अगर आपका नाम Anish Roy है और आपका जन्म साल 2001 है तो आप पासवर्ड के जगह आप ANIS2001 डालेंगे।

पासवर्ड डालते हैं आपका नया आधार कार्ड आपके सामने खुलकर चला आएगा। नए आधार कार्ड में किए गए बदलाव भी आप आसानी से देख सकते हैं। आपके नए आधार कार्ड में क्या-क्या बदलाव होगा उसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Naye Adhar Card Ke badlav

नए आधार कार्ड में क्या-क्या बदलाव है?

  • दोस्तों आपके नए आधार कार्ड में आपके नाम और जन्म तारीख के ठीक नीचे एक वाक्य लिखा रहेगा जिसके जरिए यह बताया गया है कि आधार कार्ड आपका जन्म प्रमाण पत्र नहीं है बल्कि यह केवल आपके पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है।
  • नए आधार कार्ड मे VTC के नाम से एक नया ऑप्शन रखा गया है। यहां V का अर्थ Village, T का अर्थ Town और C का अर्थ City है। जानकारी के लिए बता दे की पुराने आधार कार्ड में आपके एड्रेस के अलावा अलग से Village, town और city का कोई  सेक्शन नहीं है।

इसके अलावा नए आधार कार्ड में PO यानी कि आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस का नाम भी जोड़ा गया है। जिसके कारण आधार कार्ड देखकर कोई भी व्यक्ति आसानी से Village, town, city और post office का नाम पता कर सकता है।

  • नए आधार कार्ड में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि आपके फोटो के बाएं तरफ में एक तारीख लिखी हुई दिखेगी। यह वो तारीख है जिस तारीख को आपका आधार कार्ड जारी किया गया था।
  • जिस तारीख को आपने अपना आधार कार्ड डाउनलोड किया था वह तारीख आपको अपने नए आधार कार्ड के पीछे देखने को मिल जाएगी।
  • नए आधार कार्ड का सबसे बड़ा और अंतिम बदलाव यह है कि जो आधार नंबर आपको अपने पुराने आधार कार्ड में सामने की ओर देखने को मिलता था वही आधार नंबर अब आपको अपने नए आधार कार्ड में पीछे की ओर देखने को मिलेगा। साथ ही साथ VID (Virtual id) नंबर भी आधार कार्ड के पीछे ही लिखा हुआ रहेगा।

आधार VID (Virtual id) क्या होता है?

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि अब आधार कार्ड एक काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। इसी कारण से आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके कोई धोखाधड़ी न हो इसके लिए UIDAI की तरफ से प्रत्येक आधार कार्ड के लिए आधार नंबर की तरह ही एक आधार VID (Virtual id) बनाया गया है। जिसे आमतौर पर VID के नाम से जाना जाता है। VID 16 अंकों का नंबर होता है। इस 16 अंकों के नंबर को आपके 12 अंकों के आधार नंबर के साथ जोड़ा जाता है।

आधार कार्ड के लिए KYC करवाते वक्त यह आधार VID (Virtual id) नंबर का ही इस्तेमाल किया जाता है। VID की सबसे खास बात यह है कि आप अपने आधार नंबर से अपनी VID जेनरेट कर सकते हैं लेकिन आधार VID(Virtual id) से आधार जेनरेट नहीं कर सकते। आपके अलावा कोई और आपके आधार नंबर का इस्तेमाल करके VID जेनरेट नहीं कर सकता है। VID की कोई भी एक्सपायरी तिथि निर्धारित नहीं की गई है। आपका आधार कार्ड का VID तब तक वैलिड रहता है जब तक आपके आधार कार्ड के लिए कोई नया VID (Virtual id) जनरेट ना किया जाए।

अतः यह VID सुरक्षा की दृष्टि से आपके आधार कार्ड के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है और आपके नए आधार कार्ड में यह आधार VID(Virtual id) कार्ड के पीछे दी हुई है।

निष्कर्ष: दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने नया आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका तथा नए आधार कार्ड में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं इस बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की है। इतना ही नहीं हमने आपके आधार कार्ड की एक जरूरी नंबर जिसे VID के नाम से जाना जाता है उसके बारे में भी सरल शब्दों में बताया है। हमारा दावा है कि इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद नए आधार कार्ड से जुड़े किसी प्रकार के कोई सवाल आपके मन में नहीं रहेंगे।

आप आसानी से घर बैठे ही अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप अब तक पुराने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको नया आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नहीं पता तो हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े और बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर आज ही अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड करें तथा अपना समय बचाए।

Tags: Download New Aadhaar Card Hindi, New Aadhaar Card Download Kaise Kare, Aadhaar Card Download Kaise Kare 2024, Aadhaar Card Download info in Hindi, Updated Aadhaar Card Download Hindi, Aadhaar Card Update Hindi, Aadhaar Card Update Hindi, Naya Aadhaar Card Download Hindi, Aadhaar Card Download Kaise Kar Sakte He, Mobile se Aadhaar Card Download Kaise Kare, Ghar Baithe Aadhaar Card Download Kaise Kare