Janam Kundali

घर बैठे Free में अपनी जन्म कुंडली कैसे बनाएं? | Janam Kundali Online Banaye

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में जन्म कुंडली का बहुत महत्व है। जन्म कुंडली में आपके जन्म के समय के ग्रहों और नक्षत्रो की स्थिति अंकित रहती है। जन्म कुंडली की सहायता से व्यक्ति के भूत, वर्तमान और भविष्य की जानकारी आसानी से लगा ली जाती है। आपके आने वाले जीवन पर 9 ग्रहों और 12 राशियों का क्या प्रभाव होगा इसका पता भी जन्म कुंडली देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।

Online Janam Kundali Banaye Free Me

जन्म कुंडली आपके जन्म के समय को देखकर ही बनाई जाती है। इस कारण से आपके लिए जन्म कुंडली देखना बेहद जरूरी है। अब आप घर बैठे एप्लिकेशन की मदद से मुफ्त में अपनी जन्म कुंडली देख और डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए भी आपको कोई पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे।

अगर आपके पास ज्योतिषी के पास जाकर कुंडली निकलवाने का पर्याप्त समय और पैसा नहीं है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं। आज के आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप घर बैठे मुफ्त मे अपनी जन्म कुंडली कैसे बनाएं। आर्टिकल में बताए गए ऑनलाइन जन्म कुंडली बनाने का तरीका पढ़कर आप आसानी से मुफ्त में अपनी जन्म कुंडली बनाएं और अपनी किस्मत सुधारे।

ऑनलाइन जन्म कुंडली बनाने का तरीका

स्टेप 1: दोस्तों ऑनलाइन जन्म कुंडली बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन के प्ले स्टोर से Astrosage ऐप को इंस्टॉल करे।

Janam Kundli Kaise Banaye Step 1

स्टेप 2: इंस्टॉल होने के बाद ऐप को खोलने पर आपको सबसे पहले भाषा चुनने का ऑप्शन दिखेगा। आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी एक भाषा चुने। हम इस आर्टिकल में हिंदी भाषा को चुनकर आगे की प्रक्रिया बताएंगे।

Janam Kundli Kaise Banaye Step 2

स्टेप 3: अपना मोबाइल नंबर डालें तथा टर्म्स एंड कंडीशंस के चेक बॉक्स को टिक करे और ओटीपी भेजे के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Janam Kundli Kaise Banaye Step 3

स्टेप 4: अब आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उसे ओटीपी को भरे तथा सबमिट करे के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Janam Kundli Kaise Banaye Step 4

स्टेप 5: ओटीपी भरते ही आपके सामने Astrosage एप्लिकेशन का होम पेज खुलकर आ जाएगा। अपनी कुंडली देखने के लिए होम पेज पर ऊपर की तरफ दिख रहे कुंडली के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Janam Kundli Kaise Banaye Step 5

स्टेप 6: अब आपके सामने कुंडली खोजे और नवीन कुंडली देखें के दो अलग सेक्शन दिखेंगे। आप नवीन कुंडली देखे के सेक्शन को चुने।

नवीन कुंडली के सेक्शन मे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। जहां आप अपना नाम, जन्म की तारीख, जन्म का समय, जन्म का स्थान तथा अपना लिंग डालकर सुरक्षित के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुंडली दिखाइए के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Janam Kundli Kaise Banaye Step 6

स्टेप 7: अब हाँ का ऑप्शन चुनते ही आपके सामने आपकी कुंडली का पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा।

ऊपर आपको पारंपरिक लग्न, नवमांश, चंद्र, अशुभ व शुभ इत्यादि समेत आपकी कुंडली में रहने वाले सभी जानकारियों का अलग-अलग सेक्शन दिखाई देगा। आप अपनी जन्म कुंडली में जिस जानकारी को देखना चाहते हैं उस सेक्शन पर क्लिक करे।

Janam Kundli Kaise Banaye Step 7

स्टेप 8: अब ऊपर दिख रहे सेक्शन में सबसे अंत में आपको डाउनलोड पीडीएफ का ऑप्शन दिखेगा जहां क्लिक करके आप अपने कुंडली को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है।

Janam Kundli Kaise Banaye Step 8

Astrosage एप्लीकेशन के फायदे क्या है?

दोस्तों अगर आप अपनी जन्म कुंडली घर बैठे मुफ्त में देखना चाहते हैं तो Astrosage एप्लीकेशन आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। Astrosage एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने कुंडली की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ अपने शुभ अशुभ इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जान सकते है। इतना ही नहीं अपनी जन्म कुंडली को आप पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख सकते है। इसके अलावा Astrosage की मदद से आप बड़े-बड़े ज्योतिषी से लाइव चैट करके अपनी परेशानियां बता सकते हैं तथा उन परेशानियों का तुरंत समाधान भी आसानी से पा सकते है।

Astrosage कुंडली सेवा चैट के माध्यम से आप देश के किसी भी कोने में बैठे ज्योतिष से आसानी से मुफ्त में चैट करके अपनी सभी परेशानियों का समाधान पा सकते है। इसके लिए आपको एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Astrosage में आप अपने दैनिक पंचांग तथा राशिफल को भी आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप वैवाहिक जीवन में कदम रखने जा रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपका वैवाहिक जीवन बिल्कुल सुखी रहे तो आप अपने और अपने जीवनसाथी का कुंडली मिलान करने के लिए Astrosage एप्लीकेशन की सहायता ले सकते है।

Astrosage मे उपस्थित कुंडली मिलान के ऑप्शन के जरिए अपने और अपने जीवन साथी के कुंडली के दोष का पता कर सकते हैं तथा उसे कुंडली दोष के निवारण के लिए आप ज्योतिष से लाइव चैट भी कर सकते है। इतना ही नहीं फलादेश, अंक शास्त्र, लाल किताब जैसी सेवाएं भी Astrosage एप्लीकेशन में आसानी से पा सकते है।

अगर आप हस्तकला, ज्योतिष विज्ञान, संख्या विज्ञान, वास्तु अन्यथा अन्य किसी विद्या के विशेषज्ञ है तो आप Astrosage.com पर जाकर अपने अपना लेख डालकर प्रसिद्ध कमा सकते है। इन्हीं सब कारणों से दिन प्रतिदिन Astrosage एप्लीकेशन के उपयोगकर्ता बढ़ते जा रहे हैं तथा कई सारी जानी मानी हस्तियों द्वारा Astrosage एप्लीकेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है क्योंकि यह ऐप आपके भविष्य की जानकारी देने के साथ-साथ आपके वर्तमान में दी हुई जानकारी को भी सुरक्षित रखता है।

यानी कि Astrosage एप्लीकेशन आपकी दी हुई निजी जानकारी को किसी अन्य के साथ साझा नहीं करता है। अतः अगर आप अब तक Astrosage एप्लीकेशन के बारे में नहीं जानते तो हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े और बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर Astrosage एप्लीकेशन का लाभ उठाए।

निष्कर्ष: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने घर बैठे मुफ्त में जन्म कुंडली कैसे बनाएं इस बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की है। आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद आपको अपने जन्म कुंडली बनाने के लिए किसी भी ज्योतिष के पास जाकर अपना समय और पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने देश के सबसे भरोसेमंद एप्लीकेशन Astrosage की बात की है।

Astrosage एप्लीकेशन के क्या-क्या फायदे हैं इस बारे में बड़ी सहजता से इस आर्टिकल में बताया गया है। अतः आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े तथा ऑनलाइन कुंडली बनाने का तरीका अपनाकर मुफ्त में अपनी जन्म कुंडली बनाए।

Tags: janam kundali, kundli online, astrosage kundli, janam kundli, janam kundali by date of birth and time, free janam kundali analysis, online kundali in hindi, janam kundali in hindi, janam kundli in hindi, janam kundali online, janam kundali by date of birth and time in hindi, free online janam kundli in hindi reading, kundli by date of birth, free janam kundali, free kundali in hindi, best kundli software, kundli making, janampatri online, online janam kundali, janam kundali free, janam kundali by date of birth, free kundli reading, free kundli software, janam kundli by date of birth, free janam kundali in hindi, janam patrika