WhatsApp

व्हाट्सएप में चैट को बिना डिलीट किए अपना फोन नंबर बदलने की प्रक्रिया

कई बार ऐसा होता है कि, आपको अपना व्हाट्सएप का नंबर चेंज करने की जरूरत होती है। वह किसी भी कारणवश हो सकता है, लेकिन आप अपना व्हाट्सएप नंबर बदलने से डरते हैं, हालांकि व्हाट्सएप नंबर को चेंज करना काफी सहज प्रक्रिया है, पर फिर भी लोग या प्रक्रिया अपनाने से डरते हैं। क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि अगर वह अपना व्हाट्सएप का नंबर चेंज करेंगे तो उनके पूरे पुराने सारे चैट डिलीट हो जाएंगे, और फिर वह अपने पुराने महत्वपूर्ण चैट को दुबारा पढ़ना चाहे तो नहीं पढ़ पाएंगे, लेकिन हम आपको यह बता दे कि आप ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप अपना व्हाट्सएप का नंबर बिना अपने व्हाट्सएप के चैट को डिलीट किए हुए चेंज कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप अपने व्हाट्सएप का नंबर बिना चैट को डिलीट किए हुए कैसे चेंज करें। पूरी प्रक्रिया काफी सहज तरीके से आपको बताई जाएगी, इसीलिए प्रक्रिया को सहजता से समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Whatsapp Ka Number Change Kaise Kare

Whatsapp Change Number फीचर क्या है?

व्हाट्सएप चेंज नंबर फीचर, व्हाट्सएप द्वारा दी गई एक बहुत ही अच्छी सुविधा है, जिसके मदद से व्हाट्सएप के ग्राहक बिना किसी परेशानी के अपने व्हाट्सएप नंबर को बदल सकते हैं। आप अपने पुराने नंबर के जगह अपना नया नंबर दे सकते हैं। इस फीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि आपके कांटेक्ट में सेव सभी लोगों को यह जानकारी खुद-ब-खुद चल जाती है कि, आपने अपना नंबर  व्हाट्सएप में चेंज किया है। बदला हुआ नंबर तथा नया नंबर दोनों ही आपके फ्रेंड्स को दिखा दिया जाता है। आप भी व्हाट्सएप की इस फीचर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं, बस आप हमारे आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को अपनाएं तथा इस फीचर का लाभ उठाएं।

ध्यान रखने योग्य बातें:

अगर आप भी व्हाट्सएप में अपना नंबर बदलना चाहते हैं तो, आपको कुछ बातें ध्यान रखने की आवश्यकता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं व्हाट्सएप में नंबर को बदलते वक्त 6 अंकों का कोड भेजा जाता है, यह कोड व्हाट्सएप आपको कॉल के जरिए या SMS के जरिए भेजता है। इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि, जिस नंबर का इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सएप में करना चाहते हैं वह सिम आपके फोन में लगा होना चाहिए, तथा एक्टिवेट होना चाहिए। साथ ही साथ आपका पुराना सीम जिससे आप पहले व्हाट्सएप चला रहे थे, उस सिम को भी अपने फोन से ना निकाले, वह सिम भी आपके फोन में लगा होना चाहिए तभी आप अपने पुराने नंबर को नए नंबर में बदल सकते हैं। आप अपने पुराने नंबर को व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर चेंज कर सकते हैं। साथ ही साथ आपका नंबर आपके प्रोफाइल में भी चेंज हो जाएगा, और आपके कांटेक्ट में सेव सभी लोगों को तथा आपको भी आपका नया नंबर दिखाई देगा नंबर बदलने की प्रक्रिया को जानने के लिए हमारे नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाएं।

Whatsapp पर अपना पुराना नंबर कैसे बदले?

स्टेप 1: अपने फोन में व्हाट्सएप एप को खोलें। व्हाट्सएप में ऊपर की तरफ 3 डाट दिखेगा उस पर क्लिक करें। सेटिंग का ऑप्शन ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp Ka Number Change Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: आपके सामने ढेरो ऑप्शन खुलकर आएंगे, उसमें से अकाउंट के ऑप्शन पर सिलेक्ट करें। चेंज नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp Ka Number Change Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: Next  के ऑप्शन पर क्लिक करें, और अपना पुराना फोन नंबर और नया फोन नंबर दोनों डालें।

Whatsapp Ka Number Change Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: उसके बाद आप जिसे दिखाना चाहते हैं कि आपने अपना फोन नंबर चेंज किया है, तो उस हिसाब से अपना ऑप्शन चुने और Done पर क्लिक करें।

Whatsapp Ka Number Change Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: अब आप 6 डिजिट का कोड एसएमएस के जरिए चाहते हैं या कॉल के जरिए वह ऑप्शन को चुने। उसके बाद आपके चुने हुए माध्यम से आपको व्हाट्सएप के तरफ से 6 डिजिट का कोड भेजा जाएगा।

Whatsapp Ka Number Change Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: आप 6 डिजिट का कोड डालें और Done पर क्लिक करें।

Whatsapp Ka Number Change Kaise Kare Step 6

ऐसा करते ही आपका मोबाइल नंबर सक्सेसफुली चेंज हो जाएगा, और आप नए मोबाइल नंबर से अपना व्हाट्सएप चला पाएंगे। तथा मोबाइल नंबर चेंज करने से कोई भी चैट डिलीट नहीं होगी। अगर आप नए मोबाइल नंबर के साथ साथ अपना फोन भी चेंज कर रहे हैं तो, सबसे पहले आपको अपने पुराने फोन में ही नए नंबर को चेंज कर लेना है।