WhatsApp

एक ही व्हाट्सएप को दो अलग-अलग फोन में चलाएं Official सबसे आसान तरीका

Ek Hee WhatsApp Ko Do Alag-Alag Phone Mein Chalaen

जैसा कि हम सब जानते हैं कि व्हाट्सएप दिन प्रतिदिन नए-नए फीचर जारी कर रहा है, ताकि व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले ग्राहक नए फीचर का लाभ उठा सके। इसी क्रम में व्हाट्सएप ने एक नए फीचर को जारी किया है, जिसके जरिए आप अपने एक ही व्हाट्सएप को अलग-अलग फोन में चला सकते हैं। उसके लिए आपको दो सिम की भी जरूरत नहीं होगी। ना ही आपको अपने फोन में अलग से किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। एक ही नंबर से ओपन किए गए व्हाट्सएप को आप दो अलग-अलग फोन में चला पाएंगे। हालांकि यह फीचर व्हाट्सएप में कई दिन पहले ही जारी कर दिया है, तो दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं कि हम आपको व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी दे तो, हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े। आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद एक ही नंबर से खुले व्हाट्सएप को दो अलग-अलग डिवाइस में इस्तेमाल कर पाएंगे। इस फीचर का लाभ कई लोग उठा रहे हैं तो आप भी हमारे इस आर्टिकल से जानकारी लेकर व्हाट्सएप के इस नए फीचर का लाभ उठाएं।

ध्यान रखने योग्य बातें:

आप भी अपने एक ही व्हाट्सएप को दो अलग-अलग फोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखने की आपको जरूरत है। सबसे पहली बात आप ध्यान रखें कि आपके दोनों फोन जिसमें आप व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं उसमें इंटरनेट मौजूद हो तथा दोनों ही फोन में व्हाट्सएप अपडेट रहना चाहिए। अगर आपका व्हाट्सएप अपडेट नहीं है तो आप प्ले स्टोर से जाकर अपने दोनों ही फोन में व्हाट्सएप को अपडेट कर ले, और हमारे नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने एक ही व्हाट्सएप को दो अलग-अलग फोन में चलाएं।

एक ही व्हाट्सएप अकाउंट दो फोन मे कैसे चलाए?

कभी-कभी हमें कुछ कारणों से अपने व्हाट्सएप को दूसरे फोन में चलाने की जरूरत पड़ती है, हालांकि हम अपने सिम को दूसरे फोन में लगाकर कॉल पर बात तो कर सकते हैं पर अपने पहले सिम के व्हाट्सएप को दूसरे फोन में अब तक नहीं चला सकते थे। लेकिन अब एक ही व्हाट्सएप दो फोन में चलाना काफी आसान है, बस आपको हमारे आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है। इसके बाद आप एक ही व्हाट्सएप को दो फोन में आसानी से चला सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर में जाकर अपने पहले फोन जिसमें आपका व्हाट्सएप पहले से चल रहा है उसे अपडेट करें, तथा दूसरे फोन जिसमें आप व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं उसे भी अपडेट करें।

स्टेप 2: दूसरे फोन में डाउनलोड किए गए व्हाट्सएप को ओपन करें तथा Agree and Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Ek Hee WhatsApp Ko Do Alag-Alag Phone Mein Chalaen Step 2

स्टेप 3: ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको फोन नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा लेकिन, आपको फोन नंबर नहीं डालना है। आप फोन नंबर ना डालें और दाहिने तरफ दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें। 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको Link a device का ऑप्शन मिलेगा।

Ek Hee WhatsApp Ko Do Alag-Alag Phone Mein Chalaen Step 3

स्टेप 4: Link a Device के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक qr-code खुलकर आ जाएगा।

Ek Hee WhatsApp Ko Do Alag-Alag Phone Mein Chalaen Step 4

स्टेप 5: अब आप अपने पहले फोन के व्हाट्सएप को खोलें, जिसे आपने अपडेट किया है। अब दाहिने तरफ दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें। आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल कर आएंगे जिसमें से आपको लिंक डिवाइस का ऑप्शन चुनना है।

Ek Hee WhatsApp Ko Do Alag-Alag Phone Mein Chalaen Step 5

स्टेप 6: आपके सामने फिर से लिंक डिवाइस का ऑप्शन आएगा उसे चुने।

Ek Hee WhatsApp Ko Do Alag-Alag Phone Mein Chalaen Step 6

स्टेप 7: अब ओके के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Ek Hee WhatsApp Ko Do Alag-Alag Phone Mein Chalaen Step 7

स्टेप 8: ओके के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको क्यूआर कोड स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा। आप अपने पहले फोन के व्हाट्सएप के क्यूआर कोड को स्कैन करें।

स्टेप 9: क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आपके पहले फोन का सारा चैट दूसरे फोन के व्हाट्सएप में लोडिंग होने लगेगा और कुछ ही सेकंड में आपका पूरा व्हाट्सएप दूसरे फोन में खुलकर आ जाएगा। आप अब एक ही फोन के व्हाट्सएप को दोनों फोन में चला पाएंगे।

Ek Hee WhatsApp Ko Do Alag-Alag Phone Mein Chalaen Step 9

Whatsapp क्या है?

व्हाट्सएप एक मैसेजिंग एप है, जो कि बिल्कुल फ्री है। यूं तो कई सारे मैसेजिंग एप मौजूद है, पर उन सभी में से व्हाट्सएप काफी सुरक्षित है। अधिकतर लोग मैसेज भेजने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल ही करते हैं। व्हाट्सएप दिन प्रतिदिन लोगों को नई-नई फीचर दे रहा है, ताकि उनके ग्राहकों को कोई असुविधा ना हो। व्हाट्सएप के साथ शेयर किए गए मैसेज, फोटो, वीडियो सभी सुरक्षित रहते हैं, क्योंकि व्हाट्सएप एंड टू एंड इंक्रिप्टेड है। अर्थात व्हाट्सएप द्वारा भेजे गए मैसेज केवल भेजने वाला और जिसे भेजा जा रहा है वही देख सकता है इसके अलावा और कोई नहीं देख सकता। सुरक्षा की दृष्टि से व्हाट्सएप काफी अच्छा ऐप है। इसीलिए सभी लोग कई सारे मैसेजिंग एप होने के बावजूद व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। व्हाट्सएप केवल मैसेज भेजने की सुविधा नहीं देता है, बल्कि आप इसके जरिए किसी से वॉइस कॉल या वीडियो कॉल पर बात भी कर सकते हैं, और ग्रुप चैट भी कर सकते हैं। व्हाट्सएप को आप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनों जगह मौजूद है। इतना ही नहीं  अब व्हाट्सएप नया फीचर जारी किया है, जिसके तहत आप एक ही नंबर के व्हाट्सएप को दो अलग-अलग डिवाइसों में इस्तेमाल कर पाएंगे। इस फीचर की पूरी जानकारी हमने नीचे अपने आर्टिकल में दी है, इसलिए आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और व्हाट्सएप की इस नई फीचर का लाभ उठाएं।

निष्कर्ष: हमने आपको इस आर्टिकल में व्हाट्सएप के एक नए फीचर को बताने की कोशिश की है, जिस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने एक ही फोन के व्हाट्सएप को दो अलग-अलग फोन में चला पाएंगे। इसके लिए आपको कोई भी दूसरे ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने एक ही फोन के व्हाट्सएप को दो अलग-अलग फोन में चला पाए तो आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े, तथा आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके व्हाट्सएप के इस नई और मजेदार फीचर का लाभ उठाएं।