Home PageUncategorized

JustDial पर अपना बिजनेस कैसे लिस्ट/रजिस्टर करे? (Free में) | How to Register a Business on JustDial

अगर आप एक व्यवसायी हैं तथा अपने व्यवसाय को बहुत बड़ा करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं  की JustDial मे आप अपने व्यवसाय को कैसे रजिस्टर करें। आपको बताते चलें कि JustDial के जरिए आप अपने व्यवसाय को बहुत बड़ा कर सकते हैं। अपने व्यवसाय को ऑनलाइन ले जाकर अपने ग्राहक बढ़ा सकते हैं। JustDial के जरिए आप अपने उत्पादों या सेवाओं को ऑनलाइन बेच सकते हैं तथा लाभ कमा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमने JustDial में अपने व्यवसाय को रजिस्टर करने के तरीकों को काफी सहज करने का सबसे आसान तरीका बताया है। आप हमारे आर्टिकल को पढ़कर आसानी से JustDial में अपने व्यवसाय को रजिस्टर कर सकते हैं तथा कम लागत में अधिक मुनाफा कमा कर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं।  हमारे आर्टिकल में बताए गए पूरी प्रक्रिया को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनाएं।

JustDial par apna Business kaise Register kare

Justdial क्या है?

JustDial एक लोकल सर्च इंजन कंपनी है यह अपने ग्राहकों को वेबसाइट, टेलीफोन सर्विस तथा ऐप के जरिए जानकारी देती है। JustDial के जरिए आप विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े सभी व्यवसायी या विक्रेताओं के बारे में जान सकते हैं। जैसे कि अगर बात करें आप किसी होटल में खाना खाने जाना चाहते हैं पर आप नहीं जानते कि आपके करीब में कौन सा होटल बेहतरीन है, तो आप JustDial की ऐप या वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो जस्ट डायल की टेलीफोन सर्विस से भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Justdial के जरिए आप अच्छे होटल का नाम तथा उसका एड्रेस और होटल के खानों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो आप अपना बिजनेस भी JustDial में सूचीबद्ध कर सकते हैं। आपका बिजनेस चाहे छोटा हो या बड़ा हो आप JustDial की मदद से अपने बिजनेस को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। JustDial के जरिए अपने बिजनेस को बढ़ाने के तरीकों को जानने के लिए हमारे आर्टिकल में अंत तक जरूर पढ़ें।

Justdial में अपना बिजनेस रजिस्टर करने के फायदे

JustDial की मदद से छोटे से छोटा व्यवसायी अपने व्यवसाय को बहुत बड़ा कर रहा है, इतना ही नहीं JustDial पर बड़े-बड़े व्यवसाई भी अपने व्यवसाय को रजिस्टर करते हैं क्योंकि जस्टि्डायल व्यवसाय को बढ़ाने का एक अच्छा विकल्प है। जैसा कि हम सब जानते हैं हमारा देश टेक्नोलॉजी की तरफ काफी तेजी से बढ़ रहा है  सभी लोग अपने सभी कामों को अब घर बैठे ऑनलाइन करना पसंद कर रहे है। लोग अपने बिजनेस का मार्केटिंग करने के लिए भी ऑनलाइन तरीकों की सहायता ले रहे हैं, ऐसे में अगर आप आप अपना बिजनेस JustDial पर रजिस्टर करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं क्योंकि JustDial आपके बिजनेस को ऑनलाइन बढ़ाने में मदद करता है।

अगर आपका व्यवसाय JustDial पर रजिस्टर है तो आप ऑनलाइन ढेरों कस्टमर पा सकते हैं तथा अपने सेवा या उत्पाद को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं जो कि आपके बिजनेस के लिए एक काफी अच्छा विकल्प है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका व्यवसाय लाखों लोगों तक पहुंचे तो आपको अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना होगा और अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाने का सबसे अच्छा तरीका है जस्ट JustDial पर अपने बिजनेस को रजिस्टर करना। हमने नीचे JustDial में अपने बिजनेस को रजिस्टर करने के पूरे तरीके को विस्तार से बताया है तो आप हमारे नीचे बताए गए इस स्टेप्स को फॉलो करके अपने बिजनेस को ऑनलाइन रजिस्टर करें और अपने बिजनेस को लाखों लोगों तक पहुंचाएं।

Justdial में अपना Business रजिस्टर कैसे करे?

JustDial में अपने बिजनेस को रजिस्टर करने का तरीका बेहद सरल है। आप हमारे बताए गए तरीकों को अपनाएं और JustDial के जरिए अपने बिजनेस को देश के कोने-कोने में पहुंचाए।

स्टेप 1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Justdial ऐप को Install करें और अपने फोन में इसे ओपन करें।

यदि आप JustDial के नए “गो डिजिटल प्लान” के बारे में जानना चाहते हैं, तो => JustDial गो डिजिटल प्लान की जानकारी <= पर क्लिक करके अपने बिजनेस की जानकारी दर्ज करें। और अगर आप किसी बिजनेस को फ्री में रजिस्टर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 2: अब ऐप खोलने के बाद आपको JustDial पर अपना अकाउंट बनाना है, इसके लिए अपना नाम (Name) और मोबाइल नंबर (Mobile Number) दर्ज करें और ऐरो (arrow) बटन पर क्लिक करें। या आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Google या Facebook के माध्यम से अपना अकाउंट बना सकते हैं।

JustDial par apna Business kaise Register kare Step 2

स्टेप 3: फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, ओटीपी ऑटोमॅटिक दर्ज हो जाएगा। नहीं हुआ तो ओटीपी की जगह ओटीपी को भरें।

JustDial par apna Business kaise Register kare Step 3

स्टेप 4: अगले पेज पर आपसे ऐप को इस्तेमाल करने के लिए कुछ परमिशन देने को कहा जाएगा।

JustDial par apna Business kaise Register kare Step 4

स्टेप 5: अब आप बायी और ऊपर की तरफ दिख रहे तीन लाइनों पर क्लिक करें। आपके सामने ढेरों ऑप्शन खुल कर आएंगे जिसमें से आपको List a Business का ऑप्शन चुनना है।

JustDial par apna Business kaise Register kare Step 3

स्टेप 6: आप आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा  जहां आपको अपने बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारियां सही से भरनी है। सभी जानकारियों को सही से भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।

JustDial par apna Business kaise Register kare Step 6

स्टेप 7: अब आपके सामने Additional Information का एक पेज खुल कर आएगा, उस पेज पर पूछी गई सारी जानकारियां जैसे कि आपका बिजनेस किस कैटेगरी से  है तथा एड्रेस को सही से फील करें और अगर आप अपने व्यवसाय से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी देना चाहते हैं तो नीचे दिख रहे फोटो के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी मनपसंद तस्वीर को अपलोड करें पर ध्यान रहे यह तस्वीर 5mb से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सारे डिटेल्स को भरने के Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

JustDial par apna Business kaise Register kare Step 7

स्टेप 8: अब आपका व्यवसाय किस किस दिन और किस समय से किस समय तक चालू रहता है उन सभी समय को सेलेक्ट करें तथा Finish के ऑप्शन पर क्लिक करें।

JustDial par apna Business kaise Register kare Step 8

स्टेप 9: ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां आपको JustDial की तरफ से मैसेज देखेगा कि 24 से 48 घंटे के भीतर आप का रजिस्ट्रेशन एक्टिव कर दिया जाएगा। आपके पास अप्रूवल के लिए एक कॉल भी जाएगा आप उनके द्वारा पूछे गए सवालों का सही सही जवाब दे देंगे फिर जस्टि्डायल के साथ आपका बिजनेस जोड़ दिया जाएगा।

JustDial par apna Business kaise Register kare Step 9

Note: आप अगर अपने रजिस्टर किए गए व्यवसाय में कोई जानकारी एडिट करना चाहते हो तो आप दाहिने तरफ दिख रहे अपने प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें, तथा फिर आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां आपके ऐड किए हुए व्यवसाय का नाम दिखेगा। आप उस पर क्लिक करके Edit listing के ऊपर क्लिक करें और जिस जानकारी को आप एडिट करना चाहते हैं उसे एडिट करें ।