CRED AppHome Page

CRED एप्लिकेशन से LIC Premium कैसे भरें ? (मिनटों में) | Pay LIC Premium using CRED App

CRED App Se LIC Premium Kaise Bhare

बदलते वक्त के साथ पूरा भारत टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहा है। सभी लोग डिजिटल भारत के सपने को साकार करने में लगे हुए हैं। लगभग भारत की आधी आबादी के लोग मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा रहे है, और अपना समय बचा रहे हैं। टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए एलआईसी प्रीमियम ऑनलाइन भरने की सुविधा दी है। जैसा कि आप सब जानते हैं पहले आपको ऑफलाइन एलआईसी प्रीमियम भरना होता था लेकिन अब आप ऑनलाइन ही घर बैठे अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए एलआईसी प्रीमियम को भर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप क्रेडिट कार्ड के जरिए क्रेड एप से अपने एलआईसी प्रीमियम को भरें। साथ ही साथ हम इस आर्टिकल में आपको CRED ऐप को इस्तेमाल करने की कुछ शर्ते भी बताएंगे। सारी प्रक्रिया को ध्यान से समझने के लिए नीचे बताए गए हमारे स्टेप्स को फॉलो करें और CRED एप के जरिए अपना एलआईसी प्रीमियम घर बैठे भरे और अपना समय बचाएं।

CRED एप्लिकेशन से प्रीमियम भरने के शर्तें

CRED एप्लीकेशन के जरिए आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके केवल एलआईसी प्रीमियम का रिन्यूअल भर सकते हैं। अगर आप अपने लोन का ब्याज CRED एप्लीकेशन के जरिए भरना चाहते हैं तो आप ऐसा नहीं कर सकते, साथ ही साथ आप CRED एप्लीकेशन के जरिए अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान या टर्म इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम भी नहीं भर सकते। इस बात का ध्यान रखें कि CRED एप्लीकेशन से एलआईसी प्रीमियम भरने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए और साथ ही साथ आपका सिविल स्कोर भी जनरेट होना चाहिए। अगर अब तक आपका सिविल स्कोर जनरेट नहीं हुआ है या आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप CRED एप में रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे।

अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें:- CIBIL रिपोर्ट चेक और डाउनलोड करें फ्री में ।

CRED एप्लिकेशन से LIC प्रीमियम कैसे भरे?

स्टेप 1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर से CRED ऐप को Install करें और अपने फोन में इसे ओपन करें।

CRED App Se LIC Premium Kaise Bhare Step 1

स्टेप 2: नीचे की तरफ दिख रहे Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।

CRED App Se LIC Premium Kaise Bhare Step 2

स्टेप 3: पेज को स्क्रोल करके नीचे की तरफ देख रहे View all categories के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे आप पेज को ऊपर की तरफ स्क्रोल करके बिल्कुल आखिरी में दिख रहे Insurance Premium के ऑप्शन पर क्लिक करें।

CRED App Se LIC Premium Kaise Bhare Step 3

स्टेप 4: आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के ऑप्शन में Life Insurance Corporation of India को सेलेक्ट करे।

CRED App Se LIC Premium Kaise Bhare Step 4

स्टेप 5: अब जिस पॉलिसी का आप प्रीमियम Pay करना चाहते हैं उसका पॉलिसी नंबर डाले और Continue पर क्लिक करें।

CRED App Se LIC Premium Kaise Bhare Step 5

स्टेप 6: अपना एक्टिव ईमेल आईडी डालें और Continue पर क्लिक करें। ध्यान रहे कि ईमेल आईडी सही हो क्योंकि आपकी पॉलिसी प्रीमियम Pay करने के बाद Payment Receipt दिए हुए मेल आईडी पर भेजा जाएगा।

CRED App Se LIC Premium Kaise Bhare Step 6

स्टेप 7: आप आपको आपके इंश्योरेंस प्रीमियम से जुड़ी जानकारी जैसे कि आपका पॉलिसी नंबर, कस्टमर नेम आप का पे करने का अमाउंट, ड्यू डेट दिखाई देगा। अगर आप और जानकारी चाहते हैं तो दिख रहे View more details के ऊपर क्लिक करके सारी जानकारी देख सकते हैं। पूरी जानकारी को सही से चेक करने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

CRED App Se LIC Premium Kaise Bhare Step 7

स्टेप 8: अब आपके सामने Payment methods खुलकर आ जाएगा। आप recommended methods के दाहिने तरफ देख रहे View all  के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप अपने यूपीआई के मदद से भी पेमेंट कर सकते हैं किंतु हम आपको क्रेडिट कार्ड के मदद से पेमेंट करना सिखाएंगे।

CRED App Se LIC Premium Kaise Bhare Step 8

स्टेप 9: अब आपको नीचे की तरफ क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखने लगेगा आप जिस कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं उस क्रेडिट कार्ड को चुने। अगर आपको नया क्रेडिट कार्ड ऐड करना हे तो View all ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद add new card ऑप्शन पर क्लिक करके अपने कार्ड की जानकारी दर्ज करें।

CRED App Se LIC Premium Kaise Bhare Step 9

स्टेप 10: Pay now के ऊपर क्लिक करें।

CRED App Se LIC Premium Kaise Bhare Step 10

स्टेप 11: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी पुट करते ही आपका एलआईसी का प्रीमियम सक्सेसफुली पेमेंट हो जाएगा ।

CRED App Se LIC Premium Kaise Bhare Step 11

Note: ध्यान रहे कि जब आप अपने CRED एप्लीकेशन के जरिए पहली बार प्रीमियम Pay  करेंगे तो आपको अपने क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल इस ऐप में ऐड करने की जरूरत होगी। एक बार डिटेल ऐड होने के बाद आप बार-बार CRED एप के जरिए बिना डिटेल्स डाले भी प्रीमियम pay कर सकते है।

CRED एप्लिकेशन से प्रीमियम भरने के फायदे

CRED ऐप के जरिए आप अपने एलआईसी प्रीमियम का रिन्यूअल आसानी से भर सकते हैं। हालांकि आप अपने नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई के जरिए भी अपने एलआईसी प्रीमियम को भर सकते हैं लेकिन, एलआईसी की दी हुई नई सुविधा के मुताबिक आप अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए अपनी एलआईसी प्रीमियम को भर सकते हैं। आप सीधे एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड के जरिए एलआईसी प्रीमियम को भर सकते हैं लेकिन अगर आप CRED एप्लीकेशन में रजिस्टर हो जाते हैं तो आप वहां एप्लीकेशन में अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल को सेव करके रख सकते हैं और, फिर हर महीने आपको प्रीमियम भरने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं देनी होगी जिससे आपका समय बचेगा। इसलिए CRED एप्लीकेशन के जरिए एलआईसी प्रीमियम को भरना एक अच्छा ऑप्शन होगा।