LICHome Page

अपने LIC की eNACH Transaction ऑनलाइन कैसे चेक करें। How to check LIC eNACH Transaction online

अगर आप एलआईसी के ग्राहक हैं तो आप एलआईसी eNACH की सुविधा के बारे में जरूर जानते होंगे तथा अपने एलआईसी प्रीमियम के भुगतान के लिए eNACH का इस्तेमाल करते होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आपने अपने एलआईसी के अकाउंट में eNACH रजिस्ट्रेशन करवा रखा है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन यह जान सकते हैं कि कब कब eNACH के जरिए आपका एलआईसी का प्रीमियम का पैसा आपके अकाउंट से सक्सेसफुली detect हुआ है। साथ ही साथ यह भी जान सकते हैं कि कब इन eNACH के जरिए आपके एलआईसी का प्रीमियम रिजेक्ट हुआ है। इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़े तथा आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को अपना कर अपना समय बचाए।

LIC eNACH Transaction Details Kaise Check Kare

एलआईसी eNACH क्या है?

एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए eNACH की सुविधा 2016 में चालू की थी। eNACH का पूरा नाम National Automated clearing house है। एलआईसी ने यह सुविधा अपने पूरे भारत के ग्राहकों के लिए जारी की है। अगर आप eNACH में रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपके एलआईसी का प्रीमियम आपके बैंक अकाउंट से हर महीने खुद ब खुद डिडक्ट कर लिया जाता है। आपको महीने महीने बैंक जाकर प्रीमियम भरने की जरूरत नहीं होती है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको पहले एक फॉर्म भरकर बैंक में जमा देना होता है। इस eNACH के जरिए जब-जब आपका बैंक से एलआईसी का प्रीमियम डिडक्ट होता है तब तब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको मैसेज किया जाता है।

eNACH Transaction चेक कैसे करे?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें। अब एलआईसी की वेबसाइट www.licIndia.in को ओपन करें।

अब दिख रहे पेज को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करें तथा Other online services के सेक्शन में दिख रहे Online eNACH (eMandate) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

LIC eNACH Transaction Details Kaise Check Kare Step 1

स्टेप 2: आप नीचे की तरफ दिख रहे Enquiry of eNACH mandate status and invoices के ऑप्शन पर क्लिक करें।

LIC eNACH Transaction Details Kaise Check Kare Step 2

स्टेप 3: अब आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें से आपको Check invoice के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

LIC eNACH Transaction Details Kaise Check Kare Step 3

स्टेप 4: अब आप अपने पॉलिसी का नंबर, पॉलिसी का इंस्टॉलमेंट जो कि आपके पॉलिसी रिसिप्ट में दिया रहता है तथा जन्म की तारीख और दिए गए कैप्चा को डालकर Check invoice के ऑप्शन पर क्लिक करें।

LIC eNACH Transaction Details Kaise Check Kare Step 4

स्टेप 5: क्लिक करते ही आपको आपके पॉलिसी की सारी डिटेल्स देखने को मिल जाएगी।

LIC eNACH Transaction Details Kaise Check Kare Step 5
  • जिस तारीख को आपकी प्रीमियम डिडक्ट हुई है वह आपको Invoice Date के सेक्शन में देखने को मिलेगा।
  • प्रीमियम का जितना पैसा आपके अकाउंट से काटा गया है वह आपको About के सेक्शन में देखने को मिल जाएगा।
  • Invoice status के सेक्शन में आप देख सकते हैं कि आपकी पॉलिसी का प्रीमियम सक्सेसफुली deduct हुआ है या reject हुआ है।

अगर आपके Invoice status के सेक्शन में Honoured लिखा हुआ दिखे तो इसका मतलब आपका प्रीमियम की ट्रांजैक्शन सक्सेसफुली हो चुकी है। लेकिन अगर Dishonored लिखा हुआ हो तो इसका मतलब है कि आपके पॉलिसी का प्रीमियम उस समय आपके अकाउंट से किसी कारणवश डिडक्ट नहीं हुआ है। इसका कारण यह हो सकता है कि आपके सेविंग अकाउंट में डिडक्ट करने के लिए पर्याप्त पैसे ना हो।

अगर आपके एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट रिजेक्ट हो गया है तो, आप जल्द से जल्द एलआईसी के कस्टमर केयर के नंबर +91 02268276827 पर कांटेक्ट करें। आप एलआईसी की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर मेल भी भेज सकते हैं। अगर संभव हो तो आप अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस में जाकर पता लगाएं कि आपका ट्रांजैक्शन  रिजेक्ट होने का क्या कारण है, और उनसे समाधान के बारे में पूछे तथा अपने प्रीमियम का भुगतान ऑफलाइन करें। अगर आप अपने प्रीमियम का भुगतान करने में लेट करते हैं तो आपको लेट फीस का चार्ज देना होगा।

Note: जिस पेज पर आपको आपकी पॉलिसी प्रीमियम की डिटेल देखने को मिलती है उसी पेज पर ऊपर की तरफ आपको आपके नेक्स्ट पॉलिसी प्रीमियम की तारीख भी देखने को मिलता है। आप वहां से अपनी नेक्स्ट पॉलिसी प्रीमियम का डेट भी चेक कर सकते हैं।

LIC eNACH के फायदे:-

अगर आप एलआईसी द्वारा दी जाने वाली eNACH की सुविधा में रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो आपको आपकी एलआईसी प्रीमियम को भरने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा तथा प्रीमियम भरने की तारीख भी याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब जब आपके प्रीमियम डिडक्ट करने की तारीख होगी तब तब आपके अकाउंट से खुद-ब-खुद पैसे काट लिए जाएंगे। जैसा कि आप सब जानते हैं कि अगर आप अपने प्रीमियम का पैसा लेट पेमेंट करते हैं तो आपको लेट फीस का फाइन देना होता है। साथ ही साथ अगर आप समय पर एलआईसी प्रीमियम नहीं भरते हैं तो आपका पॉलिसी प्रीमियम Lapse भी हो सकता है, इसीलिए अगर आप eNACH में रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं तो समय-समय पर आपकी एलआईसी का प्रीमियम आपके लिंक बैंक अकाउंट से कटता रहेगा, तथा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आता रहेगा। आपको ना ही बैंक जाने की जरूरत होगी ना ही, आपको अपने प्रीमियम भरने की तारीख याद रखने की जरूरत पड़ेगी।