Electricity BillBill PaymentDelhi Land Records

BSES Rajdhani दिल्ली बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे? (बिना OTP के) | Download BSES Rajdhani Power Electricity Bill

दोस्तों आज हम फिर एक बार आपके सामने एक बेहद ही महत्वपूर्ण विषय पर आर्टिकल लेकर आए हैं। यह आर्टिकल राजधानी दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों के लिए बहुत ही कारगर साबित होने वाला है। इस आर्टिकल में हम BSES Rajdhani Power के इलेक्ट्रिसिटी बिल को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं। अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आपको मालूम होगा कि बीएसईएस राजधानी पावर दिल्ली के लोगों को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करती है। अगर आप BSES की वेबसाइट पर जाकर अपना BSES Rajdhani Power बिल डाउनलोड करना चाहते हैं तो बीएसईएस यमुना पावर की तरह ही आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड देना पड़ता है।

किंतु अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ते हैं तो आप बिना किसी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के ही अपना BSES Rajdhani Power का इलेक्ट्रिसिटी बिल आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। अगर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कहीं गुम हो गया है तो भी घबराने की कोई बात नहीं है, हमारे बताए गए तरीके से आप बिना किसी OTP के भी अपना बिल डाउनलोड कर सकते हैं।

इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें और बताए गए आर्टिकल में बताए गए तरीकों को अपनाकर आज ही अपना बीएसईएस राजधानी पावर का डुप्लीकेट बिल बिना किसी परेशानी के डाउनलोड कर सकते हैं।

BSES Rajdhani Power Delhi Electricity Bill Download Kaise Kare

BSES Rajdhani Power इलेक्ट्रिसिटी बिल डाउनलोड करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में कोई भी सर्च ब्राउज़र ओपन करें। Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करना काफी आसान होगा। सर्च बार में BSES Rajdhani Power लिखकर सर्च करें।

स्टेप 2: सबसे ऊपर में BSES Rajdhani की वेबसाइट खुल कर आएगी उस पर क्लिक करें।

BSES Rajdhani Power Delhi Electricity Bill Download Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब नीचे की तरफ दिख रहे कार्टून आइकन पर क्लिक करें।

BSES Rajdhani Power Delhi Electricity Bill Download Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: आपके सामने दो ऑप्शन खुल कर आएंगे जिसमें से  बीएसईएस राजधानी पावर पर क्लिक करें।

BSES Rajdhani Power Delhi Electricity Bill Download Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: अब आपके आपको पहला ऑप्शन Duplicate Bill का दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Note: यदि डुप्लिकेट बिल/Duplicate Bill विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है, तो कृपया दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में ‘Duplicate Bill‘ टाइप करें।

BSES Rajdhani Power Delhi Electricity Bill Download Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: अब आप अपने 9 डिजिट का सीए नंबर डाले और स्क्रीन पर आपको एरो की तरह एक सेंड बटन लिखेगा उस पर क्लिक करें।

BSES Rajdhani Power Delhi Electricity Bill Download Kaise Kare Step 6

स्टेप 7: अब आपके सामने डाउनलोड बिल का ऑप्शन आ जाएगा आप उस पर क्लिक करके अपना बिल डाउनलोड कर ले। किंतु यह बिल आपके सामने इंक्रिप्टेड फॉर्मेट में डाउनलोड होगा जिससे आप देख नहीं सकते अगर आप अपने Android/ios में इंक्रिप्टेड फाइल देखने का तरीका नहीं जानते हैं तो बताए गए नीचे के प्रक्रिया को अपनाएं।

BSES Rajdhani Power Delhi Electricity Bill Download Kaise Kare Step 7

Android/ios में encrypted फाइल कैसे देखे?

  1. सबसे पहले आप अपने फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें आप चाहे तो कोई और सर्च ब्राउज़र भी ओपन कर सकते हैं।
  2. सर्च बार में  ilovepdf.com लिखकर सर्च करें।
  3. आपके सामने वेबसाइट की पेज खुलकर आ जाएगी। अब आप पेज को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करें।
  4. बिल्कुल आखिरी में आपको Repair pdf का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
BSES Rajdhani Power Delhi Electricity Bill Encrypted PDF File ko Android or ios Me Kaise Dekhe.jpg
  1. अब Select pdf file के ऑप्शन पर क्लिक करके जिस इंक्रिप्टेड फाइल को आप पढ़ना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
  2. अब Repair pdf के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. आखरी में Download file के ऑप्शन पर क्लिक  करे। क्लिक करते ही आपका बिल जो इंक्रिप्टेड फॉर्मेट में डाउनलोड हुआ है वह नॉर्मल पीडीएफ फॉर्म में आपके सामने खुलकर आ जाएगा और आप अपना बिल आसानी से देख पाएंगे।

BSES Rajdhani Power Ltd क्या है?

BSES का पूरा नाम Bombay Suburban Electric Supply है। बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड एक बिजली वितरित करने वाली कंपनी है। बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड राजधानी दिल्ली के लोगों को बिजली वितरित करती है। यह कंपनी विद्युत ऊर्जा का उत्पादन और वितरण दोनों ही स्वयं करती है। यह एक गैर सरकारी कंपनी है। दिल्ली में तीन निजी बिजली वितरण कंपनियां है। पहला BSES Rajdhani Power Ltd दूसरा BSES Yamuna Power Ltd और तीसरा Tata Power Delhi Distribution Ltd है। हमने अपने आर्टिकल में तीनों ही कंपनी के बिजली बिल को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताया है। अगर आप दिल्ली के निवासी है और तीनों में से किसी भी कंपनी का बिजली बिल घर बैठे डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल्स को ध्यान से पढ़ें और बताए गए प्रक्रिया को अपनाए।

BSES Rajdhani Power और BSES Yamuna Power और Tata Power में क्या अंतर है?

BSES Rajdhani Power, BSES Yamuna Power और Tata Power तीनों ही मुख्य रूप से दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनियां है। इन तीनों कंपनियों में सबसे बड़ा अंतर यह है कि बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड दिल्ली के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में बिजली वितरित करती है। बीएसईएस यमुना पावर द्वारा पूर्वी दिल्ली और मध्य दिल्ली में बिजली प्रदान किया जाता है। जबकि उत्तरी दिल्ली में बिजली वितरित करने का भार टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड कंपनी के हाथों में है। इन तीनों ही कंपनी का बिजली बिल डाउनलोड करने का तरीका हमने आर्टिकल में बताया है। आप हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़कर अपना बिजली बिल आसानी से डाउनलोड करें।

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल में हमने आपको BSES Rajdhani Power limited कंपनी के बारे में पूरी जानकारी दी है तथा बीएसईएस राजधानी पावर, बीएसईएस यमुना पावर और टाटा पावर के बीच के अंतर को भी समझाया है। इतना ही नहीं इस आर्टिकल में हमने बीएसईएस राजधानी पावर के इलेक्ट्रिसिटी बिल को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताया है। साथ ही साथ इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बिना किसी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के भी अपना बीएसईएस राजधानी पावर का बिल मिनटों में डाउनलोड करके देख पाएंगे। इसलिए आप यह आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताए गए स्टेप्स को सही से अपनाएं ताकि आपसे कोई भी गलती ना हो।