Ahmedabad Traffic E-Challan

अहमदाबाद ट्रैफिक ई चालान चेक/पेमेंट कैसे करें? | How To Pay & Check Ahmedabad Traffic Police E-Challan Online

दिन प्रतिदिन हो रहे विकास के कारण अहमदाबाद एक प्रमुख आर्थिक और औद्योगिक केंद्र बन चुका है। अहमदाबाद का रोड नेटवर्क एक बहुत बड़ा नेटवर्क है। जिसके कारण अहमदाबाद के सड़कों पर ट्राफिक लगातार बढ़ती जा रही है। इस बढ़ते हुए ट्राफिक को रोकने के लिए अहमदाबाद परिवहन मंत्री ने ई चालान प्रणाली की शुरुआत की है। जिसके तहत अगर आप अहमदाबाद में यातायात से जुड़े कोई नियम तोड़ते हैं तो सीसीटीवी कैमरे की मदद से आप के गाड़ी का चालान काट लिया जाता है। ई चालान को पेमेंट करना बहुत जरूरी है वरना आपकी गाड़ी जब्त हो सकती है।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप घर बैठे अपना e-challan कैसे चेक करे और पेमेंट कैसे करें। इस आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद आप अपने फोन से ही घर बैठे अपने अहमदाबाद ई- चालान को आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझने के लिए हमारा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

Ahmedabad Traffic E-Challan Check Kaise Kare

अहमदाबाद ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे चेक करे?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें। आप चाहे तो कोई भी सर्च ब्राउज़र ओपन कर सकते हैं। अब सर्च बार payahmedabadechallan.org लिखकर सर्च करें।

अहमदाबाद सिटी ट्रैफिक ई-चालान वेबसाइट – payahmedabadechallan.org

स्टेप 2: आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां दिख रहे खाली सेक्शन में आप अपने गाड़ी का नंबर डाले और पास दिख रहे Go के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Ahmedabad Traffic E-Challan Check Kaise Kare Step 1

स्टेप 3: Go पर क्लिक करते ही आपके गाड़ी नंबर पर कितने चालान काटे गए हैं तथा किस किस तारीख को चालान काटे गए है यह सारी जानकारी आप विस्तारपूर्वक देख सकते हैं। इस जानकारी में आपका नोटिस नंबर, चालान की तारीख तथा चालान क्यों काटा गया है यह सब भी विस्तार पूर्वक बताया रहेगा।

Ahmedabad Traffic E-Challan Check Kaise Kare Step 2

चालान के डिटेल्स

  • Violation type: उल्लंघन का प्रकार हेलमेट नहीं पहनना, अधिक गति से गाड़ी चलाना, सीट बेल्ट नहीं लगाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना आदि हो सकता है।
  • Challan Fine/Charges: चालान जुर्माना / शुल्क
  • Challan Payment Status: चालान भुगतान की स्थिति
  • Place and Date: उल्लंघन का स्थान और तारीख

अहमदाबाद ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?

स्टेप 1: अब जिस नोटिस नंबर का पेमेंट करना है उस नोटिस नंबर को सेलेक्ट करके लाइसेंस नंबर के सेक्शन मे अपना लाइसेंस नंबर डाले तथा पेज को ऊपर के तरफ स्क्रोल करके नीचे की तरफ दिख रहे मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी के सेक्शन में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें और Pay now के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Ahmedabad Traffic E-Challan Pay Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: अब आपके सामने पेमेंट गेटवे खुलकर आ जाएगा। आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से अपने चालान का भुगतान कर सकते हैं।

Ahmedabad Traffic E-Challan Pay Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: चालान का भुगतान सफलतापूर्वक होने के बाद आपके सामने आपके आपका पेमेंट का बिल खुलकर आ जाएगा। इस बिल को आप प्रिंट आउट करवा कर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Ahmedabad Traffic E-Challan Pay Kaise Kare Step 3

अहमदाबाद ई चालान क्या है ?

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं अहमदाबाद भारत के सबसे तेजी से बढ़ने वाले शहरों में से एक माना जाता है। अहमदाबाद देश के 20 स्मार्ट शहरों में से एक है। यह अहमदाबाद शहर अपने कपड़ा उद्योग के लिए भी काफी प्रसिद्ध है, इसके अलावा अहमदाबाद शहर अपने विकसित सड़क नेटवर्क के लिए भी जाना जाता है। सभी पड़ोसी शहरों से संपर्क होने के कारण अहमदाबाद की सड़कों पर अत्यधिक भीड़ होती है जिसके वजह से यहां ट्रैफिक जाम और ट्रैफिक नियम को तोड़ने की समस्या बनी रहती है। इस समस्या को दूर करने के लिए अहमदाबाद परिवहन मंत्रालय द्वारा e-challan के कानून को लागू किया गया है। जब कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तब ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसका चालान काटा जाता है।

यह e-challan सीसीटीवी कैमरे में देखकर आपके गाड़ी नंबर पर काट लिया जाता है तथा आपके मोबाइल नंबर पर चालान को पेमेंट करने के लिए मैसेज दे दिया जाता है। अगर आप समय पर अपने ई चालान का भुगतान नहीं करते हैं तो आपकी गाड़ी जब्त कर ली जाती है तथा देर से चालान पेमेंट करने पर आपसे फाइन के तौर पर अत्यधिक धनराशि वसूली जाती है, इसलिए आप ध्यान रखें कि आप समय रहते ही अपना चालान पेमेंट कर दें। अब आप घर बैठे ही अपने फोन के जरिए ऑनलाइन अपने e-challan का पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी साइबर कैफे में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे अपने अहमदाबाद ई चालान का भुगतान करने के लिए ऊपर बताए गए हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताए गए प्रक्रिया को सही से अपनाकर अपना e-challan आज ही भुगतान करे और अपनी इस यात्रा का आनंद उठाएं।

अहमदाबाद के नए ट्रैफिक नियम

सभी शहरों में यातायात के नियम और उन नियमों को तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने अलग-अलग होते हैं। अहमदाबाद में भी ट्रैफिक नियम से जुड़े अलग-अलग कानून बनाए गए हैं। नीचे हमने आपको उन नियमों को बताया है ताकि आप सब कुछ पढ़ कर पहले से सतर्क रहें और ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित अपने गाड़ी को चलाएं, तथा भविष्य में आने वाली परेशानियों से बचे रहें।

  1. अगर आप अहमदाबाद में बिना किसी लाइसेंस के गाड़ी चलाते हैं तो आपको ₹5000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है या फिर 3 महीने की कैद हो सकती है।
  2. दो पहिया वाहन चलाते वक्त अगर आप हेलमेट नहीं पहनते हैं तो आपको ₹1000 तक का जुर्माना भरना पड़ेगा।
  3. वाहन चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल करना भी एक अपराध है इसके लिए आपको 1000 का जुर्माना या 3 महीने तक की जेल हो सकती है।
  4. बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर ₹100 का जुर्माना भरना पड़ेगा।
  5. आप शराब या किसी नशीली दवाओं का सेवन करने के बाद ड्राइविंग करते हैं तो यह एक बहुत बड़ा अपराध माना जाता है तथा इसके लिए आपको ₹10000 तक का जुर्माना और 6 महीने तक की जेल हो सकती है।

निष्कर्ष: हमने इस आर्टिकल में अहमदाबाद ई चालान को ऑनलाइन पेमेंट करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया है साथ ही साथ अहमदाबाद ई चालान के बारे में विस्तार से चर्चा की है। यहां हमने अहमदाबाद से जुड़े नए ट्रैफिक नियम को भी समझाया है। आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद घर बैठे अपने अहमदाबाद ई चालान का भुगतान अपने फोन से कर सकते हैं और बताए गए नियमों को पढ़कर भविष्य में लगने वाले जुर्माने से बच सकते हैं। अगर आप भी अपने अहमदाबाद e-challan का भुगतान घर बैठे करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और अपना समय बचाए।