LPG Gas

2 मिनट में: भारत गैस मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट कैसे करें? | Bharat Gas Mobile Number Change or Update

आजकल भारत के सभी घरों में गैस सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध है। अधिकतर जनसंख्या भारत गैस के सिलेंडर का उपयोग करती है। कोरोनावायरस के बाद नरेंद्र मोदी ने डिजिटल भारत पर काफी जोर दिया है, जिसके तहत अब सभी काम को ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है। अब गैस सिलेंडर की बुकिंग भी हम ऑनलाइन अपने फोन से कर सकते हैं। किंतु कभी-कभी हमसे हमारा रजिस्टर फोन नंबर गुम हो जाता है, या चोरी हो जाता है। ऐसे में फिर सिलेंडर बुक करना हमारे लिए कठिन हो जाता है तो आज का आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे कि, आप भारत गैस की वेबसाइट पर जाकर कैसे अपना फोन नंबर चेंज करें। या अपडेट करें। पूरी जानकारी को सही से समझने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

भारत गैस क्या है?

भारत गैस लिमिटेड एक गैस उत्पादन करने वाली कंपनी है। जो ग्राहकों को गैस सिलेंडर की सुविधा प्रदान कराती है। भारत के लगभग हर घर में भारत गैस के सिलेंडर का उपयोग किया जाता है। इस कंपनी की एक वेबसाइट भी है, जहां जाकर आप अपना फोन नंबर चेंज अपडेट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bharat Gas Bharat Gas Mobile Number Change or Update

अपना मोबाइल नंबर ऑफलाइन कैसे बदले?

अगर आपके पास अधिक समय है, या आप ऑनलाइन करने के बजाय अपना मोबाइल नंबर ऑफलाइन चेंज करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको भारत गैस के ऑफिस में जाना होगा। वहां जाकर आप मोबाइल नंबर चेंज करने का फॉर्म मांगे और उस पर दी गई सारी डिटेल्स को भरकर उन्हें जमा कर दें। जमा करने के 1 या 2 दिन के अंदर ही आपका मोबाइल नंबर भारत गैस के साथ लिंक हो जाएगा। परंतु अगर आप घर से बाहर गए बिना, समय नष्ट किए बिना, अपना मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं, तो हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

ऑनलाइन अपना मोबाइल नंबर कैसे बदले?

ऑनलाइन अपने भारत गैस बुकिंग का नंबर चेंज करने के लिए आप हमारे बताए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। तथा उन्हें ध्यानपूर्वक अपनाएं। जिससे आप सहजता से अपना नंबर चेंज या अपडेट कर सकते हैं। तथा आपको घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें। और वहां जाकर भारत गैस (Bharat Gas) लिखकर सर्च करें। या यहां (ebharatgas.com/bharatgas/LPGServices) क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर जाएं।

आपके सामने भारत गैस की वेबसाइट खुलकर आ जाएगी । बाद में अपडेट फोन नंबर (Update Contact Number) के ऑप्शन को चुने, जो वेबसाइट पर नीचे की तरफ दिखाई देगा।

Bharat Gas Bharat Gas Mobile Number Change or Update Step 1

स्टेप 2: क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां आपको अपना पुराना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा। अगर आपके पास अपना वाला मोबाइल नंबर नहीं है, तो भी फिक्र करने की कोई बात नहीं है।

आप उसके नीचे दिख रहे ऑप्शन एलपीजी आईडी (LPG ID) पर क्लिक करके अपना एलपीजी आईडी भरे।

अगर आप अपना एलपीजी आईडी भी नहीं जानते तो, आप अपना स्टेट  (State), डिस्ट्रिक्ट (District), अपने डिस्ट्रीब्यूटर का नाम, और कंज्यूमर नंबर (Consumer Number) भरें। कैप्चा डालकर Continue के बटन पर क्लिक करें।

Bharat Gas Bharat Gas Mobile Number Change or Update Step 2

स्टेप 3: सबमिट करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा। जहां आपको Verification with Mobile OTP का ऑप्शन दिखेगा। यह ऑप्शन आप तभी चुने, जब आपका मोबाइल नंबर जो भारत गैस के साथ रजिस्टर है, वह आपके पास हो।

अगर अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है, तो आप दिख रहे दूसरे ऑप्शन Verification with SV नंबर के ऑप्शन को क्लिक करें।

Bharat Gas Bharat Gas Mobile Number Change or Update Step 4

आपके भारत गैस के खाते में SV नंबर दिया रहता है। आप वहां से SV नंबर देखकर यहां फील कर सकते हैं।

Bharat Gas Bharat Gas Mobile Number Change or Update Step 3

स्टेप 4: Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करते ही, आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपका पहले से रजिस्टर मोबाइल नंबर दिख रहा होगा। मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आप न्यू नंबर (New Mobile Number) के ऑप्शन पर क्लिक करके नया मोबाइल नंबर भरे, फिर आप Proceed and Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Bharat Gas Bharat Gas Mobile Number Change or Update Step 5

क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर आपके भारत गैस के साथ रजिस्टर हो जाएगा, या अगर आप अपना मोबाइल नंबर Update करवाएं है तो Update भी हो जाएगा। आपको वेबसाइट पर एक मैसेज दिखेगा। जिसमें यह बताया गया होगा कि, आपका कांटेक्ट नंबर Successfully Link हो चुका है। अब आप जब भी गैस बुकिंग करें, तो अपने उस नंबर का इस्तेमाल करके आप गैस की बुकिंग कर सकते हैं। आपको ऑफिस में जाकर लाइन लगाकर गैस बुकिंग करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप अपने मोबाइल नंबर से ही अपनी सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं।

Bharat Gas Bharat Gas Mobile Number Change or Update Step 6