Student Portal

APAAR Card: कैसे बनाए?, फ़ायदे, दस्तावेज, नियम और शर्तें

दोस्तों आधार कार्ड के बाद अब सरकार ने APAAR Card को जारी किया है। यह एक प्रकार का स्टूडेंट आईडी कार्ड है। जिसमें विद्यार्थियों की नर्सरी से लेकर उच्च शिक्षा तक की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक दी हुई रहेगी। सरल शब्दों में कहे तो देश के सभी विद्यार्थियों के शिक्षा का पूरा विवरण APAAR Card में मौजूद होगा। आधार नंबर की तरह ही APAAR Card में एक यूनिक आईडी दी हुई रहेगी जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कार्ड में मौजूद सारी जानकारी को देख पाएंगे।

APAAR Card Jankari

APAAR Card में छात्र ने किस कक्षा में कितने नंबर पाए हैं, उसने कौन सी स्किल सीखी है,कितने पुरस्कार जीते हैं तथा किस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है यह सारी जानकारियां विस्तारपूर्वक मौजूद रहेगी। APAAR Card की पूरी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

जानकारी के लिए बता दे की 2020 में आई नई शिक्षा नीति के अंतर्गत NETF (राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच) का गठन किया गया था। NETF को भारत के शिक्षा प्रणाली में टेक्नोलॉजी को जोड़ने का काम सौंपा गया था।  NETF के द्वारा ही सरकार को यह सुझाव दिया गया है कि वह भारत के सभी विद्यार्थियों का APAAR Card बनवाएं ताकि भारत के सभी छात्रों की एकेडमिक जानकारी डिजिटल तौर पर एक जगह मौजूद हो और विद्यार्थियों का कोई भी दस्तावेज गुम ना हो।

दोस्तों APAAR Card के अनेकों फायदे होने के साथ-साथ इस कार्ड के कई नुकसान भी है। जिसके बारे में हमने आगे आर्टिकल में विस्तार पूर्वक चर्चा की है। अगर आप भी अब तक APAAR Card के बारे में नहीं जानते तो नीचे आर्टिकल में बताए गए APAAR Card क्या है, APAAR Card बनवाने के लाभ, अपार कार्ड के नुकसान वाले सेक्शन को जरूर पढ़ें तथा सारी जानकारी को सफलतापूर्वक समझने के बाद ही APAAR Card कार्ड के लिए आवेदन करने वाले सेक्शन को पढ़ कर APAAR Card का लाभ उठाएं pr अपना भविष्य सुरक्षित बनाए।

APAAR Card क्या है?

APAAR Card आमतौर पर भारत के सभी विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए जारी किया गया है। APAAR का पूरा अर्थ ऑटोमेटिक परमानेंट एकैडमिक अकाउंट रजिस्टर (Automatic permanent academic account Register) है। इसे NETF द्वारा लागू किया गया है। APAAR Card को वन नेशन वन आईडी कार्ड के नाम से भी जाना जा रहा है। हालांकि यह कार्ड केवल विद्यार्थियों के लिए ही बनवाया जाएगा।

अपर कार्ड में देश के सभी छात्रों की एकेडमिक जानकारी यानी कि उन्होंने कौन सी कक्षा में कितने अंक प्राप्त किए हैं तथा अपने नर्सरी से लेकर उच्च शिक्षा के दौरान किस-किस प्रतियोगिता में भाग लिया है और कौन-कौन से पुरस्कार जीते हैं इन सब की जानकारी दी हुई रहेगी। इतना ही नही छात्र ने अपने शिक्षा के दौरान किन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है तथा कौन सी नई स्किल सीखी है यह सब भी विस्तारपूर्वक APAAR Card में दिया हुआ रहेगा। जिन बच्चों को बार-बार स्कूल बदलना पड़ता है उन्हें APAAR Card का बहुत अधिक लाभ होगा क्योंकि स्कूल बदलने पर उनके पुराने स्कूल से अपार कार्ड के जरिए ही उनके सारे दस्तावेज नए स्कूल में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। जिसके कारण विद्यार्थी तथा विद्यार्थी के माता-पिता को एडमिशन के समय दस्तावेजों को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

आधार कार्ड की तरह ही अपार कार्ड में भी एक यूनिक आईडी होगा तथा क्यूआर कोड भी बनाया जाएगा। इस यूनिक आईडी या क्यूआर कोड को स्कैन करके विद्यार्थी अपनी सारी जानकारी को देख सकता है।  यह APAAR Card कार्ड देश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का बनवाया जाएगा। अपार कार्ड को Edulocker के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसमें आपकी शिक्षा से जुड़ी सारी जानकारियां मौजूद होती है।

हाल में ही सभी राज्यों के सरकार ने अपने राज्य में मौजूद सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को यह आदेश दिया है कि वह सभी छात्रों के अभिभावक से APAAR Card कार्ड बनवाने का की आज्ञा ले क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा यह कहां गया है कि जब तक अभिभावक नहीं चाहेंगे तब तक किसी भी विद्यार्थी का APAAR Card कार्ड नहीं बनवाया जाएगा। हालांकि एक बार अपार कार्ड बनवाने के बाद आप चाहे तो भविष्य में अपार कार्ड से अपनी सारी जानकारी डिलीट भी करवा सकते हैं। अपार कार्ड आवेदन प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

APAAR Student Card Jankari

APAAR Card आवेदन प्रक्रिया

  1. दोस्तों केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों को यह आदेश दिया गया है कि वह राज्य के सभी स्कूल में APAAR Card के बारे में जानकारी दें तथा सभी विद्यार्थियों के अभिभावक से अपार कार्ड बनाने की अनुमति ले क्योंकि बिना अभिभावक के अनुमति के किसी भी विद्यार्थी का APAAR Card नहीं बनवाया जाएगा।
  2. APAAR Card बनाने के लिए आपको अपने स्कूल या कॉलेज से ही आवेदन करना पड़ेगा। बाहर किसी भी साइबर कैफे में जाने की कोई जरुरत नहीं है।
  3. आवेदन करते वक्त आपसे आपका आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो भी मांगा जाएगा। इसके अलावा आपसे आपकी सभी कक्षा का मार्कशीट, आपके द्वारा जीते गए पुरस्कार और आवेदन किए गए सभी स्कॉलरशिप का प्रमाण भी मांगा जाएगा। सरल शब्दों में कहें तो आपसे नर्सरी से लेकर वर्तमान तक के शिक्षा का पूरा विवरण लिया जाएगा।
  1. आवेदन पूरी होने तथा आवेदन स्वीकार होने के बाद ही आपका APAAR Card जारी किया जाएगा। यह APAAR Card आपके स्कूल में ही दिया जाएगा।
  2. APAAR Card बनने और APAAR आईडी मिल जाने के बाद APAAR आईडी को बैंक खाते के साथ लिंक किया जाएगा। ताकि विद्यार्थियों के लिए जारी किए गए सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे बैंक अकाउंट तक पहुंचाया जा सके।

Note: अभी किसी भी स्कूल या कॉलेज में APAAR Card बनने की प्रक्रिया शुरु नहीं की गई है। फिलहाल सभी शिक्षा संस्थानों को विद्यार्थियों के अभिभावक से अपार कार्ड बनाने की अनुमति लेने के लिए कहा गया है। सभी अभिभावक की अनुमति आने के बाद ही APAAR Card आवेदन प्रक्रिया को स्कूलों तथा कॉलेज में शुरु किया जाएगा।

APAAR Card बनवाने के लाभ

  • APAAR Card बनाने वाले छात्रों को एक क्रेडिट स्कोर दिया जाता है। यह क्रेडिट स्कोर उनके मार्कशीट के नंबर, जीते गए पुरस्कार, सीखी गयी नयी स्किल के आधार पर तय किया जाता है। इस क्रेडिट स्कोर का इस्तेमाल आप अपनी उच्च शिक्षा, स्कॉलरशिप या नौकरी पाने के लिए आसानी से कर सकते हैं।
  • स्कूल में परीक्षाओं के शुल्क भरने में भी APAAR Card की मदद ली जा सकती है।
  • APAAR Card के जरिए पुस्तकालय मे विद्यार्थियों को फ्री एंट्री देने की सुविधा रखी गई है।
  • बस यात्रा में भी APAAR Card धारक विद्यार्थियों को छूट मिलने की बात कही गई है।
  • किताब और स्टेशनरी की दुकानों पर भी अपार कार्ड के मदद से अच्छा डिस्काउंट विद्यार्थियों को दिया जा सकता है।

APAAR Card के नुकसान

दोस्तों APAAR Card बनवाने का सबसे बड़ा नुकसान यह हो सकता है कि अगर भविष्य में हैकर के द्वारा APAAR Card को हैक कर लिया जाए तो एक विद्यार्थी की सारी महत्वपूर्ण जानकारियां हैकर्स के हाथ में लग जाएंगी। जिसका इस्तेमाल वह गलत काम के लिए आसानी से कर सकता है। यही कारण है कि विद्यार्थियों के अभिभावक APAAR Card बनाने की अनुमति देने में से डर रहे हैं।

APAAR Card में नर्सरी से लेकर उच्च शिक्षा तक की सारी जानकारियां मौजूद रहने के कारण हैकर्स एक ही बार में विद्यार्थी की सारी जानकारियां को चुराकर उनके भविष्य को बर्बाद कर सकता है। हालांकि एक बार APAAR Card बन जाने के बाद आप चाहे तो दोबारा अपार कार्ड में दी हुई जानकारी को डिलीट कर सकते हैं और अपना APAAR आईडी नंबर हमेशा के लिए बंद करवा सकते हैं।

Tags: apaar card, apaar card info, apaar card kaise banaye, apaar card fayde, apaar card nuksan, apaar card online, apaar card create, apply new apaar card, apaar card kab chalu hoga, apaar card kis ke liye he, apaar card jankari, Student Card info, new student card