Bajaj FinservBajaj Emi Card

Bajaj Finserv Loan का NOC डाउनलोड कैसे करें? | Bajaj Finserv Loan NOC Download

दोस्तों, अगर आपने Bajaj Finserv EMI card के जरिए कोई प्रोडक्ट खरीदा है और उस प्रोडक्ट की पूरी EMI आप भर चुके हैं तो आपको उस प्रोडक्ट की NOC सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना बेहद जरूरी है। अगर आप Bajaj Finserv NOC सर्टिफिकेट डाउनलोड करना नहीं जानते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम Bajaj Finserv Loan के NOC सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया बेहद ही सरल शब्दों में समझाया है।

Bajaj Finserv Loan NOC Certificate Download Kaise Kare

साथ ही साथ अगर आपके मन में NOC को लेकर कोई भी सवाल है तो उन सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद खत्म हो जाएंगे। इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप हमारा आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें तथा बताए गए स्टेप को अपनाकर घर बैठे अपना Bajaj Finserv का NOC मिनटों में आसानी से डाउनलोड करें।

Bajaj Finserv Loan का NOC डाउनलोड कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करें और Bajaj Finserv की ऑफिशियल वेबसाइट www.bajajfinserv.in को खोलें तथा ऊपर की तरफ दिख रहे तीन लाइन के Menu ऑप्शन पर क्लिक करके My account का ऑप्शन चुने।

Bajaj Finserv Loan NOC Certificate Download Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: अब पेज पर दिख रहे लॉगिन के बटन पर क्लिक करें तथा अपना मोबाइल नंबर डालकर Generate OTP के ऑप्शन को चुने। ध्यान रहे आप यहां वही मोबाइल नंबर दे जो आपने Bajaj Finserv में अकाउंट बनाते वक्त दिया था।

Bajaj Finserv Loan NOC Certificate Download Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी आएगा। उसे आप Enter 6 digit OTP के सेक्शन में डालें और Agree and login के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Bajaj Finserv Loan NOC Certificate Download Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अब पेज को बाएं तरफ स्क्रॉल करके साइड में दिख रहे e-statement का ऑप्शन चुनें।

Bajaj Finserv Loan NOC Certificate Download Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: अब आपके सामने आपके सभी EMI की एक लिस्ट खुलकर चली आएगी जहां आपके सभी Active EMI जो अभी आप भुगतान कर रहे हैं तथा सभी Closed EMI यानी जिन EMI का आप पहले ही भुगतान कर चुके हैं वह सभी खुल कर चले आएंगे। जिस EMI का भुगतान आप पूरी तरीके से कर चुके हैं और जिसका status closed दिखा रहा है उसी EMI का आप NOC सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Bajaj Finserv NOC सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए closed EMI के पास दिख रहे फाइल आइकन पर क्लिक करें। यह फाइल आइकन आपको No Dues certificate के सेक्शन में दिखेगा।

Bajaj Finserv Loan NOC Certificate Download Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: अब Download के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके डिवाइस में वह NOC फाइल एक पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगा और आप उसे आसानी से देख पाएंगे।

Bajaj Finserv Loan NOC Certificate Download Kaise Kare Step 6

Note: हालांकि NOC का पूरा नाम No objection Certificate होता है परंतु Bajaj Finserv की NOC डाउनलोड करने के बाद पीडीएफ फाइल में आपको No Dues Certificate लिखा हुआ नजर आएगा। ऑफिशियल वेबसाइट में भी आपको No Dues Certificate का ऑप्शन दिखेगा तो इस बात से दुविधा में पड़ने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि, दोनों का मतलब एक ही होता है। आप ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर अपना Bajaj Finserv NOC सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।

NOC सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाने के बाद आप उस सर्टिफिकेट पर लिखे सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ ले। NOC ( No objection certificate) में आपके प्रोडक्ट का नाम, प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन, आपके लोन का अकाउंट नंबर और साथ ही साथ वह तारीख भी दी रहेगी जिस तारीख को आपने अपना EMI पूरा किया था। ध्यान रहे NOC सर्टिफिकेट आप उसी प्रोडक्ट के लिए डाउनलोड कर सकते हैं जिस प्रोडक्ट की EMI का भुगतान आपने पूरी तरीके से कर दिया हो। NOC सर्टिफिकेट डाउनलोड करना इस बात का प्रमाण है कि आपकी EMI क्लियर हो चुकी है। अब आपको वह प्रोडक्ट जिसकी आपने EMI डाउनलोड की है उसके लिए किसी प्रकार की कोई भी EMI देने की जरूरत नहीं है।

Bajaj Finserv NOC (No objection certificate) क्या है?

NOC का पूरा नाम No objection certificate है। यह एक कानूनी दस्तावेज है जिसे ऋण देनेवाला उधार लेनेवाले को देता है जब, उधार लेनेवाला अपनी पूरी उधारी चुका देता है। सरल शब्दों में कहें तो जब आप Bajaj Finserv EMI card का इस्तेमाल करके कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उस प्रोडक्ट की पूरी EMI चुका देने के बाद आपको Bajaj Finserv की तरफ से दिए गए NOC सर्टिफिकेट को उनकी वेबसाइट से डाउनलोड करना होता है। यह NOC सर्टिफिकेट इस बात का प्रमाण होता है कि आपने अपनी सारी उधारी चुका दी है और अब आपकी कोई EMI की किस्त बाकी नहीं है।

अगर कोई EMI पूरी तरह से आपने नहीं चुकाई है तो आप अपना NOC सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं कर सकते। अगर आपने भी Bajaj Finserv EMI card का इस्तेमाल करके कोई प्रोडक्ट खरीदा है और उस प्रोडक्ट की पूरी EMI चुका दी है तो NOC सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना सबसे आपके लिए सबसे जरूरी है ताकि, भविष्य में आपको उस प्रोडक्ट की ईएमआई को लेकर किसी प्रकार की भी समस्या का सामना ना करना पड़े। अगर आप NOC सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया से अब तक अनजान है तो ऊपर इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताए गए स्टेप को अपनाएं तथा बेहद ही सफलतापूर्वक बिना किसी समस्या के अपना NOC सर्टिफिकेट आज ही घर बैठे डाउनलोड करें।

निष्कर्ष: आज के इस आर्टिकल मैं हमने Bajaj Finserv Loan का NOC सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया सरल शब्दों में समझाई है। साथ ही साथ Bajaj Finserv NOC के बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाया है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप घर बैठे ही अपने NOC सर्टिफिकेट को मिनटों में डाउनलोड कर सकते हैं। सारी प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक समझने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें।