Bank Of Maharashtra

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट / रजिस्टर कैसे करें। How to Activate Bank of Maharashtra Netbanking Online

Bank Of Maharashtra Net Banking Activate Kaise Kare

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि अगर आपका बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अकाउंट है तो आप कैसे अपने इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिव कर सकते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि आजकल लगभग सभी बैंक इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा अपने ग्राहकों को दे रहे हैं। इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस भी अपने ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेकर आई है। ग्राहकों की मांग और सुविधा को देखते हुए ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी अपने सभी ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा जारी कर दी है। आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे आर्टिकल में बताए गए कुछ आसान स्टेप्स को अपनाना है। हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं, तथा वह सारे काम जो आपको बैंक में जाकर करना पड़ता था वह सभी काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े और अपना समय बचाएं।

इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिव करने की महत्वपूर्ण शर्तें:-

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के द्वारा दी जाने वाली इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए पहले आपको एक फॉर्म भरना होता है । फॉर्म भरने के इस प्रक्रिया में दो शर्तें रखी गई हैं।

1) अगर आप ऑफलाइन अकाउंट खोलते हैं?

पहली शर्त यह है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा दी जाने वाली इस इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा को प्राप्त करने के लिए आपका बैंक ऑफ महाराष्ट्र में एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।अगर आपका एक्टिव बैंक अकाउंट है तो आप बैंक में जाकर ऑफलाइन इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए फॉर्म भर कर जमा करें। फॉर्म भर कर जमा करने के कुछ दिनों बाद आपके ईमेल आईडी पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएगी, जो इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने की आगे की प्रक्रिया में काम आएंगी।

2) अगर आप ऑनलाइन अकाउंट खोलते हैं?

दूसरी शर्त यह है कि अगर आप का बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता है लेकिन यह अकाउंट आपने ऑनलाइन ओपन करवाया है तो बैंक द्वारा अकाउंट को वेरीफाई किया जाएगा और वेरीफाई होने के बाद ही आप के ईमेल आईडी पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा। उसके बाद ही आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा को एक्टिवेट कर पाएंगे।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया:-

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड ई-मेल को ओपन करें तथा बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा भेजे गए मेल को ओपन करें जिसमें आपको एक पीडीएफ फाइल दिखेगा।

Bank Of Maharashtra Net Banking Activate Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा एक ओटीपी भेजा गया होगा जिसका उपयोग आपको आपके पीडीएफ फाइल के पासवर्ड के रूप में करना है।

आप अपने मेल में आए पीडीएफ फाइल को ओपन करें जो कि password-protected होगा। अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में जो ओटीपी आया है उसे अपने पीडीएफ फाइल में पासवर्ड के जगह भरे और पीडीएफ को ओपन करें।

Bank Of Maharashtra Net Banking Activate Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: उस पीडीएफ फाइल में आपको आपका यूजर आईडी और लॉगिन आईडी मिलेगा जो कि इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने में  काम आएगा।

Bank Of Maharashtra Net Banking Activate Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अब आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इंटरनेट बैंकिंग की वेबसाइट को ओपन करें। फिर रिटेल (Retail) बटन पर क्लिक करें।

Bank Of Maharashtra Net Banking Activate Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: वेबसाइट को ओपन करते ही आप के सामने एक पेज खुलकर आएगा, वहां आप अपने मेल आईडी पर मिले यूजर आईडी तथा लॉगिन पासवर्ड को भरें और कैप्चा डालकर लॉगिन (Login) के बटन पर क्लिक करें।

Bank Of Maharashtra Net Banking Activate Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: अब आपको आपके पासवर्ड को बदलने का ऑप्शन दिखेगा। आप Current Login Password के जगह आपके मेल आईडी पर आए लॉगिन पासवर्ड को डालें तथा New Login Password के जगह अपनी इच्छा अनुसार एक अच्छा पासवर्ड बनाकर डालें और Confirm Login Password के जगह अपने बनाए हुए पासवर्ड को फिर से डाले और Change Password बटन पर क्लिक करें।

Bank Of Maharashtra Net Banking Activate Kaise Kare Step 6

स्टेप 7: चेंज पासवर्ड पर क्लिक करते ही आपका पासवर्ड सक्सेसफुली चेंज हो जाएगा और आप फिर से लॉगिन पेज पर चले आएंगे।

Bank Of Maharashtra Net Banking Activate Kaise Kare Step 7

स्टेप 8: अब आप फिर से अपना यूजर आईडी डाले तथा लॉगिन पासवर्ड के जगह खुद के बनाए हुए नए पासवर्ड को डालें और कैप्चा को भरके लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Bank Of Maharashtra Net Banking Activate Kaise Kare Step 8

स्टेप 9: अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां आपको ढेरों ऑप्शन दिखेंगे। आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए जिस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं उस ऑप्शन को चुने और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने अकाउंट को घर बैठे ऑपरेट करें तथा अपना समय बचाए।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र इंटरनेट बैंकिंग के लाभ:-

बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा दी जाने वाली इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप लगभग अपने बैंक का आधे से ज्यादा काम घर बैठे कर सकते हैं। आपको बैंक जाकर लंबी लाइन लगाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है। जैसे कि अगर आप अपने खाते का लेनदेन देखना चाहते हैं या अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो भी आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए देख सकते हैं। इतना ही नहीं पैसे अपने खाते से किसी दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर भी आप आसानी से कर सकते हैं, साथ ही साथ इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप अपनी यात्रा के लिए टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग भी कर सकते हैं। आप अपने TAX का पेमेंट, क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट या लोन का EMI भी इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। अगर आप भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारी इस आर्टिकल में बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर अपनाएं और अपने इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करें।

कुछ ध्यान रखने योग्य बातें:-

अगर आप भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपका बैंक ऑफ महाराष्ट्र में एक्टिव बैंक अकाउंट हो। इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए आप जिस ईमेल आईडी का इस्तेमाल करें वह आपके बैंक खाते के साथ लिंक हो तथा साथ ही साथ इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते वक्त भी आपको कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है। जैसे कि आप जब भी इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो किसी साइबर कैफे से अपने अकाउंट में लॉगिन ना करें। आप अपने पर्सनल फोन या पर्सनल कंप्यूटर से ही लॉगिन करें, और काम खत्म होने के बाद ध्यान पूर्वक अपने अकाउंट से लॉग आउट करें। अपना पासवर्ड कभी भी आसान ना बनाएं। मुश्किल से मुश्किल पासवर्ड बनाएं और उसे लिखकर कहीं सुरक्षित रख ले ताकि बाद में आपको परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इन सब बातों का ध्यान रखकर आप बिल्कुल सहजता से और सुरक्षा के साथ इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं और अपना समय बचा सकते हैं।