UPI Payment AppPhonePe

PhonePe का पासवर्ड बदलने का सबसे आसान तरीका | How to change PhonePe password

आज के इस आर्टिकल में हम एक महत्वपूर्ण विषय की चर्चा करने वाले हैं जो है कि, आप अपने फ़ोन पे (PhonePe) का पासवर्ड कैसे बदले। आजकल अधिकतर लोग पैसे पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें से PhonePe सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है। कई बार कई कारणों से आपको अपने PhonePe का पासवर्ड बदलने की जरूरत होती है। पर जानकारी ना होने के कारण आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, इसलिए आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि, किस तरह से आप अपने PhonePe का पासवर्ड बदल सकते हैं। ताकि आपको PhonePe ऐप इस्तेमाल करने में कोई असुविधा ना हो। इस आर्टिकल में हमने पूरे प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप आसानी से समझाया है। पूरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप PhonePe का पासवर्ड आसानी से बदल पाएंगे, इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें और सहजता से अपने PhonePe का पासवर्ड बदलें।

आपको यह बात ध्यान रखना होगा कि इस तरीके को अपनाने के लिए आपको अपना पुराना पासवर्ड याद रहना चाहिए। तभी आप इस तरीके को अपना सकते हैं। अगर आप पुराना पासवर्ड भूल गए तो थोड़ा निचे स्क्रॉल करके “पुराना कैसे बदले” वाला भाग पढ़े।

PhonePe का पासवर्ड कैसे बदले ?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में PhonePe ऐप को ओपन करें।

स्टेप 2: ओपन करने के बाद आपको दाहिने तरफ में आपके प्रोफाइल का आइकन दिखेगा। उस आइकन पर क्लिक करें।

How to change PhonePe password Step 2

स्टेप 3: प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा, उस पेज को उपर की तरफ स्क्रॉल करें और चेंज पासवर्ड (Change Password) का ऑप्शन चुने।

How to change PhonePe password Step 3

स्टेप 4: चेंज पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा, जहां आपको अपना पुराना पासवर्ड भरने के लिए कहा जाएगा। आप अपना पुराना पासवर्ड वहां भरे। पासवर्ड भरने के बाद प्रोसीड (Proceed) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to change PhonePe password Step 4

स्टेप 5: अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जहां आपको अपना न्यू पासवर्ड जो अब आप देना चाहते हैं उसे भरने के लिए कहा जाएगा, आप अपने 4 अंकों का कोई मजबूत नया पासवर्ड लगाएं ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उसे समझ ना पाए।

नया पासवर्ड सेट करने के बाद आप कंफर्म (Confirm) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to change PhonePe password Step 5

स्टेप 6: कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Confirmation needed का एक मैसेज दिखेगा जहां दो ऑप्शन दिखेंगे Cancel और Confirm के। उन दोनों में से आप कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to change PhonePe password Step 6

स्टेप 7: अब आपके सामने PhonePe का Login पेज खुल कर आएगा। आप Proceed to Login पर क्लिक करें।

How to change PhonePe password Step 8

स्टेप 8: Proceed to Login पर क्लिक करने के बाद आप अपने 4 अंकों का नया पासवर्ड डालें, जो आपने अभी-अभी बनाया है और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें। लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका PhonePe अकाउंट सक्सेसफुली ओपन हो जाएगा और आप कोई भी पेमेंट आसानी से कर पाएंगे।

पुराना पासवर्ड भूल गए तो पासवर्ड कैसे बदले?

अगर आपको आपका पुराना पासवर्ड याद है तो आप हमारे आर्टिकल में ऊपर बताए गए प्रोसेस को अपनाकर अपना पासवर्ड बदल सकते हैं। लेकिन अगर किसी कारण से आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो हमारे नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपने पासवर्ड को आसानी से बदले।

अगर आप लॉगिन पिन भूल गए हे और लॉगिन करने में कोई दिकत आ रही है, तो पिन के निचे ऑदर लॉगिन ऑप्शन (Other Login Option) पर क्लिक करे। और Login With OTP या Login by Sending SMS पर क्लिक करे। अगर आप पहले से लॉगिन हो तो स्टेप 1 से पढ़े।

पहले ऑप्शन में आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा और आप लॉगिन हो जाएगे। दूसरे ऑप्शन में फोन-पे ऐप तरफ से SMS भेजेगा और आप लॉगिन हो जाएगे। इस ऑप्शन में SMS जाने के लिए आप के सिम में मेसेज पैक या बैलेंस होना चाहिए।

How to change PhonePe Old password Step 1

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने PhonePe ऐप को ओपन करें और राइट साइड में दिख रहे प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें।

जो पेज खुल कर आएगा उसे ऊपर की तरफ स्क्रॉल करें और चेंज पासवर्ड (Change Password) का ऑप्शन चुने।

How to change PhonePe Old password Step 2

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां आपको बायें तरफ नीचे की ओर फ़ॉरगोट पासवर्ड (Forgot Password) का ऑप्शन दिखेगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to change PhonePe Old password Step 3

स्टेप 4: फाॅरगोट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगी। ओटीपी भरने की जगह पर आप अपने ओटीपी को फिल करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: सबमिट करते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां आपको आपके न्यू पासवर्ड को भरने करने का ऑप्शन दिख जाएगा।

स्टेप 6: अब आप अपना न्यू पासवर्ड ऊपर बताए गए प्रोसेस के अनुसार सेट कर सकते हैं, और अपने PhonePe ऐप का इस्तेमाल आसानी से करके किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं साथ ही साथ पासवर्ड के जरिए अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।

PhonePe Password क्या है?

Phone pay पासवर्ड व कोड है जो हम अपने Phone pay अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए बनाते हैं। यह पासवर्ड कम से कम 4 डिजिट का होना चाहिए और हमें हमेशा एक मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए ताकि दूसरा व्यक्ति उसे समझ ना पाए और हमारे अकाउंट को हैक ना कर पाए। सभी यूपीआई प्लेटफार्म अपने ग्राहकों को यह सुविधा देते हैं कि वह अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड बनाएं इसी प्रकार PhonePe भी अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करता है। बिना पासवर्ड के आप PhonePe का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

पासवर्ड ही वह एक माध्यम है जिससे ऐप को यह पता चलता है कि इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति असली है या नही। इसलिए PhonePe पर अकाउंट बनाते वक्त ही आपको पासवर्ड बनाने की सुविधा दी जाती है, परंतु किसी कारणवश आगे चलकर हमें अपना पासवर्ड बदलना पड़ता है, या हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो, हमें पासवर्ड को बदलना पड़ता है। पर आपको समझ नहीं आता कि पासवर्ड कैसे बदले तो आपकी इस समस्या के समाधान के लिए हमने इस आर्टिकल में यह बताया है कि आप कैसे आसानी से अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।

Password बदलना क्यों जरूरी है?

कोरोना महामारी के आने के बाद सभी लोग अपना सभी काम ऑनलाइन करना पसंद करने लगे हैं। खरीदारी से लेकर पैसों की भुगतान तक आजकल सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं, क्योंकि ऑनलाइन कामों को पूरा करने से लोगों का काफी समय बच रहा है। पैसों के ऑनलाइन भुगतान के लिए अलग-अलग यूपीआई प्लेटफार्म बनाए गए हैं, जिसमें से PhonePe सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला यूपीआई प्लेटफार्म है, क्योंकि यह काफी सुरक्षित है। परंतु इस्तेमाल के वक्त हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि, हमारे PhonePe का पासवर्ड कोई और ना जान ले। अगर हमारा पासवर्ड कोई और जान लेगा तो वह हमारे पैसों का गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए जरूरी है की हम समय-समय पर अपने PhonePe ऐप का पासवर्ड चेंज करते रहे, ताकि कोई इसका पता ना लगा सके।

साथ ही साथ ऐसा कई बार होता है कि हम अपने PhonePe अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं, और फिर हम अपना PhonePe ऐप नहीं खोल पाते हैं। इसके लिए क्या जरूरी हो जाता है कि हम अपना फोन इसके लिए अपने PhonePe ऐप का पासवर्ड बदलना जरूरी हो जाता है, इसलिए हमने इस आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया को आसान शब्दों में समझाया है, ताकि आपको अपने PhonePe का पासवर्ड बदलने के लिए किसी कठिनाई का सामना ना करना पड़े। आप हमारे आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करें और अपने PhonePe का पासवर्ड बदल कर अपने पैसों को सुरक्षित रखें।