CIBIL Score

आपके PAN Card पर कितने लोन है देखें Free में | How to Check PAN Card Loan History

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आप अपना पैन कार्ड या अपनी कोई और आईडी कार्ड जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी काम के लिए इस्तेमाल करते हैं और वही से कोई आपके पैन कार्ड या अन्य पहचान पत्र का इस्तेमाल करके आपके नाम पर फर्जी लोन ले लेता है और आपको पता भी नहीं होता। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके पैन कार्ड पर कितना लोन है।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आपके पैन कार्ड पर कितना लोन है और इसे कैसे चेक करें। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से घर बैठे अपने पैन कार्ड की लोन हिस्ट्री देख सकते हैं और फर्जी लोन को ऑनलाइन बंद भी करवा सकते हैं। साथ ही साथ, हम बताएंगे कि आप बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर अपना Cibil Score भी आसानी से देख सकते हैं। सारी प्रक्रिया समझने के लिए अंत तक हमारा आर्टिकल अवश्य पढ़ें।

Apke PAN Card Par Kitne Loan He Dekhe Free Me

अपना सिबिल स्कोर और लोन हिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले आपको OneScore app मे अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस ऍप की मदत से आप फ्री में अपना सिबिल स्कोर और लोन हिस्ट्री और चेक कर सकते हे।

OneScore app मे registration कैसे करे?

स्टेप 1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर से OneScore app एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। बाद में अपने फोन में OneScore एप्लीकेशन को खोलें।

OneScore app me registration kaise kare Step 1

स्टेप 2: एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। वहां दिख रहे Check my Cibil Score के ऑप्शन पर क्लिक करें।

OneScore app me registration kaise kare Step 2

स्टेप 3: अब अपना 10 अंकों का मोबाइल अंक डाले और टर्म्स एंड कंडीशन के चेक बॉक्स को टिक करके Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें। आए हुए ओटीपी को भरे और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

OneScore app me registration kaise kare Step 3

स्टेप 4: अब अपना First name, Last name एक्टिव ई-मेल आईडी भरकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब Enter your PAN detail के सेक्शन में अपने पैन कार्ड का नंबर डालें। Date of birth के सेक्शन में अपनी जन्म की तारीख भरे तथा अपना जेंडर चुनकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: खुलकर आए पेज पर अपने घर का वर्तमान पता भरें जिसने आपको अपने पते की पूरी विस्तृत जानकारी जैसे की Pin code, फ्लैट नंबर, Locality/ area इत्यादि सही से डालनी होगी। सब कुछ सही से भरने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 6: अब आपके दिए हुए फोन नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को भरकर Done के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही OneScore app में आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तथा अब आप OneScore app द्वारा अपना सिबिल स्कोर और लोन आसानी से चेक कर पाएंगे।

OneScore app me registration kaise kare Step 6

OneScore app से अपना Cibil Score और Loan कैसे चेक करें?

अपना सिबिल स्कोर और लोन हिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले आपको OneScore app मे अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऊपर बताई गई प्रक्रिया से पहले आप एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करें फिर लोन हिस्ट्री और सिबिल स्कोर चेक करने की प्रक्रिया करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाएं।

स्टेप 1: एक बार OneScore app में रजिस्ट्रेशन करने के बाद जब आप दोबारा एप्लीकेशन को खोलेंगे तो तकरीबन 30 सेकंड के बाद आपका एप्लीकेशन का होम पेज आपके सामने खुलकर आएगा।

स्टेप 2: एप्लीकेशन के होम पेज पर आपका Experian क्रेडिट स्कोर और Cibil क्रेडिट स्कोर दोनों ही दिखाई पड़ेगा। नीचे सिबिल स्कोर के नीचे दिख रहे Check Cibil Report के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने क्रेडिट स्कोर की रिपोर्ट भी चेक कर सकते हैं।

OneScore app se Cibil Score or Loan History kaise check kare Step 2

स्टेप 3: अब अपनी लोन हिस्ट्री चेक करने के लिए आप बिल्कुल नीचे की तरफ दिख रहे ऑप्शंस में से My loan के ऑप्शन पर क्लिक करें।

OneScore app se Cibil Score or Loan History kaise check kare Step 3

स्टेप 4: My loan के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके कितने अकाउंट क्लोज है और कितने अकाउंट एक्टिव है यह दिख जाएगा तथा साथ ही साथ आपके नाम पर कितने लोन चल रहे हैं वह भी दिखाया जाएगा।

OneScore app se Cibil Score or Loan History kaise check kare Step 4
  • ऊपर दिख रहे Credit card के सेक्शन में आप अपने नाम पर एक्टिव और क्लोज सारे क्रेडिट कार्ड देख सकते हैं।
  • Personal loan के सेक्शन में क्लिक करके आप अपने नाम पर कितने लोन एक्टिव है वह चेक कर सकते हैं साथ ही साथ आपने जिस भी एप्लीकेशन से लोन लिया हो वह सारे लोन यहां पर देखने को मिल जाते हैं। यहां पर कई ऐसे लोन भी होते हैं जो आपने कभी भी नहीं लिया होता है यह आपके नाम पर फर्जी दिखाई देता है तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इसे बंद भी करवा सकते हैं।
  • Consumer loan के सेक्शन में क्लिक करके आप अपने Active और Close सभी कंज्यूमर लोन को देख सकते है। अगर आप किसी कंपनी से Pay later सर्विसेज लेते है तो वह कंपनी आपका कंज्यूमर लोन खुद पर खुद बना देती है। इसी तरह आप आगे के सेक्शन में क्लिक करके अपने बाकी सभी Active और closed लोन को देख सकते हैं और दिख रहे लोन पर क्लिक करके लोन की विस्तृत जानकारी जैसे कि लोन कब लिया गया है, ईएमआई कितनी है इत्यादि सब कुछ देख सकते हैं।

फर्जी लोन को बंद कैसे करवाये?

My loan के सेक्शन में जाकर अपने सारे लोन को देखने के बाद अगर आपको ऐसा कोई एक्टिव लोन नजर आता है। जो आपके द्वारा नहीं लिया गया है यानी कि वह लोन फर्जी है तो आप उस लोन को बंद करवाने के लिए नीचे की प्रक्रिया को अपनाएं।

  1. सबसे पहले आप अपने उस लोन पर क्लिक करें जो आपको बंद करवाना चाहते है लोन पर क्लिक करते ही उस लोन की विस्तृत जानकारी आपके सामने खुलकर चली आएगी
  2. अब पेज को स्क्रोल करके नीचे की तरफ दिख रहे Report an error के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Remove CIBIL Report Wrong Entry Step 1
  1. अब आपके सामने एक कंट्रोल आईडी जेनरेट होगी। उसे आप copy कर ले तथा नीचे दिख रहे Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Remove CIBIL Report Wrong Entry Step 2
  1. Continue पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जहां आपको खुद से जुड़ी सारी जानकारियां सही से भरनी होगी। तथा Control number के सेक्शन में copy किए हुए नंबर को paste करें। अंत में फॉर्म को सही से भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  2. अब आप Enquiry your information के सेक्शन पर क्लिक करके अपनी सारी इंक्वायरी जो आपने की है वह सब देख सकते है। अगर आपको लगता है कि कोई ऐसी इंक्वायरी है जो आपने नहीं की है तो आप उसे सेलेक्ट करके Close भी कर सकते हैं।

FAQ

क्या OneScore ऐप सुरक्षित है?

जी हां दोस्तों OneScore ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है। प्रदान की गई जानकारी की सुरक्षा करना ऐप के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही यह ऐप बैंक स्तर की सुरक्षा प्रणाली का उपयोग करता है और ग्राहकों का डेटा किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं करता है। और यह आईएसओ/आईईसी प्रमाणित है। तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

क्या OneScore ऐप सचमुच फ्री है?

हां दोस्तों OneScore ऐप वास्तव में फ्री है। इसमें कोई ट्रायल पिरेड, कोई विज्ञापन या किसी प्रकार की स्पैम कॉल या ई-मेल नहीं आते है। भविष्य में ऐप के अपने कुछ वित्तीय उत्पाद लॉन्च किये जा सकते है, जिसमें मामूली शुल्क हो भी सकता है और नहीं भी। हालाँकि, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट देखना पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा।

क्या OneScore से क्रेडिट स्कोर जांच आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करेगी?

दोस्तों, यदि आप OneScore ऐप के प्लेटफ़ॉर्म पर व्यक्तिगत रूप से अपना क्रेडिट स्कोर जांचते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित नहीं करता है।