SBI Bank

SBI के इंस्टा सेविंग अकाउंट को नार्मल सेविंग अकाउंट में कैसे बदले | Convert SBI Insta Savings Account to Normal Savings Account

अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और कारगर साबित होने वाला है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खुलवाए गए इंस्टा सेविंग अकाउंट को आप नॉर्मल सेविंग अकाउंट में कैसे बदले। जैसा कि आप सब जानते हैं कि सभी बैंकों की तरह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी मोबाइल बैंकिंग की सुविधा के लिए योनो एप लॉन्च किया है। योनो एप के मदद से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप योनो ऐप की मदद से कोई सेविंग अकाउंट बनाते हैं तो उस अकाउंट में आपको नॉर्मल सेविंग अकाउंट के  मुकाबले कुछ सुविधाएं कम मिलती है। जिसके कारण आप अपने इंस्टा सेविंग अकाउंट आप को नॉर्मल सेविंग अकाउंट में बदलवाना चाहते हैं, किंतु जानकारी ना होने के कारण आप ऐसा नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हमने काफी ही सहजता से बताया है कि आप कैसे अपने इंस्टा सेविंग अकाउंट को नॉर्मल सेविंग अकाउंट में चेंज कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दी जाने वाली सेविंग अकाउंट के सभी सुविधाओं का लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं। अगर आप पूरी प्रक्रिया को समझना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

SBI Insta Savings Account ko Normal Savings Account Me Kaise Badale

Insta saving account क्या है?

एसबीआई भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। पूरे देश में एसबीआई अपने डिजिटल बैंकिंग की सुविधाओं के लिए मशहूर है। देश के सभी बैंक भी एसबीआई की तरह ही अपने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे हैं। सभी लोग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना सेविंग अकाउंट रखना चाहते हैं परंतु  बैंक में काफी लाइन होने के कारण लोगो को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है और वह अपना अकाउंट नहीं खुला पाते हैं। इसी कारण से एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए इंस्टा सेविंग अकाउंट की सुविधा को जारी किया। इंस्टा सेविंग की सुविधा के बाद लोगों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलना काफी आसान हो गया है, क्योंकि अब खाता खुलवाने के लिए ना बैंक जाने की जरूरत होती है ना ही लंबी लाइनें लगाने की। घर बैठे ही आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लांच किए गए योनो मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन अपने सेविंग अकाउंट को खोल सकते हैं। सरल शब्दों में कहे तो इंस्टा सेविंग अकाउंट डिजिटल सेविंग अकाउंट होता है। इंस्टा सेविंग अकाउंट की सेवा को शुरुआत करने के पीछे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मकसद डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना है। नॉर्मल सेविंग अकाउंट से यह इंस्टा सेविंग अकाउंट थोड़ा अलग होता है। इंस्टा सेविंग अकाउंट की खास बात यह है कि आपको इसमें कोई मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करना होता है जिसके कारण युवा वर्ग इंस्टा सेविंग अकाउंट की सुविधा को काफी पसंद कर रही है।

Insta saving account के नुकसान

इंस्टा सेविंग अकाउंट के बहुत सारे फायदे होने के साथ-साथ कई सारे नुकसान भी है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि इंस्टा सेविंग अकाउंट को खोलने के लिए आपको बैंक नहीं जाना होता है। आप इसे घर बैठे योनो मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अकाउंट ओपन करते हैं। ऑनलाइन अकाउंट खोलने के कारण यहां आपको किसी भी तरह का कोई सिग्नेचर नहीं करना होता है। जिसके कारण वह सारे सेविंग अकाउंट कि सुविधाएं जो सिग्नेचर के जरिए इनेबल होती है वह सब आपको इंस्टा सेविंग अकाउंट में नहीं मिलती है। जैसे कि पासबुक और चैकबुक जैसी सुविधाएं जो कि आपको नॉरमल सेविंग अकाउंट खुलवाने पर मिलती है वह इंस्टा सेविंग अकाउंट खुलवाने पर नहीं मिलेगी। साथ ही साथ आपको डेबिट कार्ड की भी सुविधा इंस्टा सेविंग  अकाउंट में नहीं मिलेगी। हालांकि बैंक के जरिए इंस्टा सेविंग अकाउंट खुलवाने वाले को एक रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जो कि केवल भारत में ही मान्य होता है। आप इंस्टा सेविंग अकाउंट के जरिए दूर-दूर देशों में पैसा नहीं भेज सकते हैं। अगर आप दूसरे देश मे पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं और आपने इंस्टा सेविंग अकाउंट खोला है तो आपको सबसे पहले बैंक जाकर केवाईसी कंपलीट करानी होती है तभी आप पैसे ट्रांसफर कर पाते हैं। अगर आप एसबीआई से सेविंग अकाउंट की सारी सुविधाओं को लेना चाहते हैं तो आपको पहले अपने इंस्टा सेविंग अकाउंट को नार्मल सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट करना होगा उसके बाद ही आप सारी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। अगर आप इंस्टा सेविंग अकाउंट से को नार्मल सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया को नहीं जानते हैं तो नीचे बताए गए हमारे स्टेप्स को फॉलो करें। हमारे बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से अपने इंस्टा सेविंग अकाउंट को नार्मल सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट करके सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इंस्टा सेविंग अकाउंट को नार्मल सेविंग अकाउंट में बदलने की प्रक्रिया

इंस्टा सेविंग अकाउंट को खुलवाते वक्त आपका केवाईसी प्रोसेस एक वीडियो कॉल के माध्यम से पूरा किया जाता है जिसकी वजह से बैंक आपका सिग्नेचर स्कैन नहीं कर पाता है इसी वजह से आपको नॉर्मल सेविंग अकाउंट की सारी सुविधाएं नहीं मिलती है। अगर आप अपने इंस्टा सेविंग अकाउंट को नार्मल सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट कराना चाहते हैं तो इंस्टा सेविंग अकाउंट को खोलते वक्त आपने बैंक का जो ब्रांच चुना था आपको उसी ब्रांच में नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट को लेकर जाना है।

  1. आपका अपना ओरिजनल आधार कार्ड  तथा आधार कार्ड की जेरॉक्स कॉपी।
  2. पैन कार्ड की एक जेरॉक्स कॉपी तथा ओरिजिनल पैन कार्ड भी ले।
  3. अपने हाल में ही खिंचवाए गए तीन पासपोर्ट साइज फोटो भी रख ले।

ऊपर बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर अपने बैंक में जाए और वहां जाकर Signature Specimen के एप्लीकेशन फॉर्म को भरेगा तथा अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की जेरॉक्स कॉपी और अपना फोटो फॉर्म में लगाकर फॉर्म को सबमिट कर दे। सारी प्रक्रिया खत्म होने के कुछ दिन बाद आप की सेविंग अकाउंट द्वारा दी जाने वाली सिग्नेचर बेस्ड सेवाएं भी मिलने लगेंगे और आपका इंस्टा सेविंग अकाउंट सफलतापूर्वक नॉर्मल सेविंग अकाउंट में बदल जाएगा।