Digi Yatra

डिजी यात्रा ऐप को रजिस्टर और यूज़ कैसे करें | How To Register & Use Digi Yatra App

How To Register and Use Digi Yatra App in Hindi

वक्त के साथ-साथ हवाई अड्डों पर भीड़ बढ़ रही है। लोग अपना समय बचाने के लिए ट्रेन या गाड़ी से सफर करने के बजाय, हवाई जहाज से सफर करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी कारण से हवाई अड्डों पर भीड़ बढ़ती जा रही है, और हवाई अड्डे पर बोर्डिंग और चेक-इन करने की प्रक्रिया में काफी समय लग रहा है। जिससे यात्रियों का समय नष्ट हो रहा है। इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक डीजी यात्रा ऐप लॉन्च किया है।

जिसकी मदद से आप बोर्डिंग और चेक-इन की प्रक्रिया आसानी से अपने फोन से ही कर सकते हैं, और अपना समय बचा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, डीजी यात्रा ऐप का इस्तेमाल कैसे करते हैं, तथा ऐप में रजिस्टर कैसे कर सकते हैं। आपको सारी प्रक्रिया सहज शब्दों में नीचे इस आर्टिकल में बताई जाएगी। पूरी प्रक्रिया को ध्यान से समझने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, और आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं तथा अपना समय बचाए।
डीजी यात्रा ऐप के बारे में जानकारी:

डीजी यात्रा ऐप को भारत सरकार ने हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया है। इस ऐप का इस्तेमाल करके यात्री अपना समय बचा सकते हैं। इस ऐप की शुरुआत 1 दिसंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर की गई थी। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप पेपर लेस ट्रैवल कर सकते हैं, यानी की यात्रा करने के लिए आपको अपने साथ किसी भी डाक्यूमेंट्स को लेकर नहीं जाना होगा। सरकार द्वारा कुछ-कुछ एयरपोर्ट पर एक मशीन लगाई गई है, जो आपके आपका Face verification करके आपको हवाई जहाज में सफर करने की अनुमति देता है, परंतु इस फेस वेरिफिकेशन के लिए आपको डीजी यात्रा ऐप में पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, और अपने मांगे गए डाक्यूमेंट्स को ऐप में स्कैन या अपलोड करना होगा। तब जाकर आप सरकार द्वारा जारी की गई फेस वेरिफिकेशन की सेवा का लाभ उठा पाएंगे।

यह सुविधा अभी दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी के हवाई अड्डे पर जारी की गई है, लेकिन धीरे-धीरे सरकार इस सुविधा को पूरे देश में लागू करने का विचार कर रही है। अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, और डीजी यात्रा ऐप का इस्तेमाल करके अपने सफर को आसान बनाना चाहते हैं, तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Digi Yatra App में Registration कैसे करें ?

डीजी यात्रा ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ प्रक्रिया को अपनाना होगा, जो काफी सहज है। इस बात का खास ध्यान रखें कि, इस सुविधा का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जो लोग दिल्ली  वाराणसी या बेंगलुरु के हवाई अड्डे से सफर कर रहे हैं, क्योंकि Face recognition की मशीन केवल इन्हीं तीन एयरपोर्ट पर लगाई गई है। मार्च 2023 तक देश के मुंबई, पुणे कोलकाता समेत अन्य कई शहरों में इस सुविधा को शुरुआत करने की बात की जा रही है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाए:

स्टेप 1: सबसे पहले स्मार्टफोन में Digi yatra app को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

How To Register and Use Digi Yatra App Step 1

स्टेप 2: आपको sign-in का ऑप्शन दिखेगा, वहां पर अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डाले, और रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें।

रजिस्टर पर क्लिक करते ही, आपको ओटीपी फिल करने का जगह दिखेगा। आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को वहां फील करें।

How To Register and Use Digi Yatra App Step 2

स्टेप 3: नीचे की तरफ आपको वॉलेट का ऑप्शन दिखेगा उस वॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How To Register and Use Digi Yatra App Step 3

स्टेप 4: क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जहां आपको एक प्लस का आइकन दिखेगा, उस प्लस (+) के आइकन पर क्लिक करे।

आपके सामने दो ऑप्शन खुल कर आएंगे, जिसमें से आप Identity credential के ऑप्शन पर क्लिक करे।

How To Register and Use Digi Yatra App Step 4

स्टेप 5: क्लिक करने के बाद आपको और दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से पहला ऑप्शन Continue with digilocker को चुने।

Acknowledge ऑप्शन को चुने और OK पर क्लिक करें।

How To Register and Use Digi Yatra App Step 5

स्टेप 6: आपको फिर से साइन इन का ऑप्शन दिखेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फोन नंबर डाले और Sign in with otp पर क्लिक करें। यहाँ पर आपका डिजिलॉकर में अकाउंट होना चाहिए। अगर आपका पहिलेसे अकाउंट नहीं हे तो Sign Up पर क्लिक करके बताएं।

अपना डिजिलॉकर का छः डिजिट का पिन डाले, और और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

How To Register and Use Digi Yatra App Step 6

स्टेप 7: Allow के बटन पर क्लिक करते ही, आपके सामने आपके आधार की पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी आप अपनी जानकारी सही से चेक करें।

How To Register and Use Digi Yatra App Step 7

स्टेप 8: आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां आपको आपकी फोटो वेरीफाई करने को कहा जाएगा आप OK के बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही  कैमरे को एलाऊ करें तथा अपने फेस को कैप्चर करें। फेस कैप्चर करने के बाद Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें,

How To Register and Use Digi Yatra App Step 8

स्टेप 9: और submit के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा, जहां आपका नाम, जेंडर और आधार नंबर दिया रहेगा। आप उसे चेक करें और सेव (Save) पर क्लिक कर दें।

How To Register and Use Digi Yatra App Step 9

स्टेप 10: सेव (Save) क्लिक करते ही आप होम पेज पर वापस आ जाएंगे, तथा वॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करके, प्लस के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना Health credentials भी ऐड कर सकते हैं। Health credentials में आपको आपके Corona vaccination की सर्टिफिकेट ऐड करना होगा।

डीजी यात्रा ऐप में बोर्डिंग पास जोड़े

आप अपने होमपेज पर आए, होम पेज पर आपको View upcoming journey के ऑप्शन के दाहिने तरफ एक प्लस (+) साइन दिख रहा होगा, उस प्लस साइन पर क्लिक करें। प्लस साइन पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, Scan Boarding Pass या Upload Boarding Pass, दोनों में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करके आप Digi yatra ऐप में अपने बोर्डिंग पास को अपलोड करें तथा अपने सफर को आसान बनाएं।

How To Upload Boarding Pass in Digi Yatra App

डीजी यात्रा ऐप सुरक्षित है या नहीं?

किसी भी ऐप को इस्तेमाल करते वक्त हमारे मन में यह ख्याल जरूर आता है कि यह ऐप सुरक्षित है या नहीं? तो हम आपको बता दें कि यह सरकार द्वारा लांच किया गया है, तथा यह  प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, इसका मतलब यह है कि यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है। Face recognition की इस सुविधा को डिजाइन करते वक्त सिक्योरिटी का पूरी तरीके से ध्यान रखा गया है। आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट पहले डीजी यात्रा ऐप में अपलोड कर देने पड़ते हैं, और उस ऐप में पासवर्ड की भी व्यवस्था रखी गई है, जिससे आपके सिवा और उस ऐप को कोई ना खोल पाए तथा अपलोड किए गए डाटा में ब्लॉकचेन का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी सहायता से सारी डाटा सर्वर से इस्तेमाल करने के 24 घंटे बाद, खुद-ब-खुद समाप्त कर दी जाती है। ताकि उस डाता का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके।