Voter Card

ऑनलाइन वोटर स्लिप डाउनलोड करें | Download Voter Slips Online

दोस्तों जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा पहले चरण का चुनाव समाप्त भी हो चुका है। चुनाव आयोग की जानकारी के द्वारा यह सामने आया है कि चुनाव में हिस्सा लेने वाले कई मतदाता अपना वोटर स्लिप अपने साथ लाना भूल जाते हैं जिसके कारण उन्हें चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिलता है।

Voter Slip Online Download in Hindi

ऐसे में चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि मतदान देने के लिए जब घर से निकले तो अपने साथ अपना वोटर स्लिप लेकर जरूर निकले। वोटर स्लिप आपके चुनाव देने के लिए एक बेहद ही जरूरी दस्तावेज है जिसे हिंदी में मतदाता पर्ची या मतदाता सूचना पर्ची भी कहा जाता है। वोटर स्लिप में मतदाता की निजी जानकारी जैसे मतदाता का नाम, उम्र, लिंग दिया रहता है तथा साथ ही साथ मतदान केंद्र का स्थान विधानसभा क्षेत्र और मतदान की तारीख और समय भी शामिल होती है।

मतदान के दिन सभी मतदाताओं को यह वोटर स्लिप यानी कि मतदाता पर्ची को लेकर जाना जरूरी होता है। वोटर स्लिप के आधार पर ही यह तय किया जाता है कि आप मतदान देने के लिए करने के लिए सक्षम है या नहीं। साथ ही साथ अब मतदाता पर्ची यानी वोटर स्लिप में एक क्यूआर कोड भी शामिल किया गया है जिसका इस्तेमाल करके मतदाता विवरण को आसानी से खोजा जा सकता है। इसके अलावा वोटर स्लिप के पीछे आपके मतदान केंद्र के मानचित्र की तस्वीर दी होती है जिसकी मदद से मतदाता आसानी से मतदान केंद्र तक पहुंच जाए और साथ ही साथ मतदाताओं के लिए कुछ जरूरी सलाह भी लिखी होती है।

अतः आपके लिए यह वोटर स्लिप डाउनलोड करना बेहद जरूरी है क्योंकि बिना वोटर स्लिप के आप अपने मतदान का इस्तेमाल देश के लिए एक सही नेता चुनने के लिए नहीं कर सकते।

अगर आपको आपके वोटर कार्ड डाउनलोड करना है तो इसे पढ़े:- वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप भी चुनाव प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं तथा मतदाता के अधिकार का इस्तेमाल करके देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े। इस आर्टिकल में हमने ऑनलाइन वोटर स्लिप कैसे डाउनलोड करें इस बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की है। आप ऑनलाइन वोटर स्लिप डाउनलोड करने की प्रक्रिया अंत तक पढ़ने के बाद घर बैठे ही आसानी से अपना वोटर स्लिप डाउनलोड कर पाएंगे। अतः आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

ऑनलाइन वोटर स्लिप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आप चुनाव आयोग की ऑफिशल वेबसाइट elections24.eci.gov.in को अपने डिवाइस के क्रोम ब्राउजर में खोलें। वेबसाइट के होम पेज को स्क्रॉल करके नीचे की तरफ दिख रहे Search your name in electrol roll के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Note: चुनाव आयोग की इस ऑफिशल वेबसाइट पर आपको 2024 लोकसभा चुनाव की सारी अपडेटेड तारीख और खबरें मिल जाएंगे।

Download Voter Slip Online Step 1

स्टेप 2: ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वोटर स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपके सामने तीन अलग-अलग आप्शन खुलकर आएंगे। नीचे हमने तीनों ऑप्शंस से वोटर स्लिप डाउनलोड करने के तरीके को बताया है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा ध्यान रहे कि आप बताए गए तीन ऑप्शंस में से किसी एक ही ऑप्शन का चुनाव करें।

Download Voter Slip Online Step 2

1) Search by EPIC: EPIC द्वारा खोजे

दोस्तों पहला ऑप्शन Search by EPIC को क्लिक करके आप खुलकर आए पेज पर अपना EPIC नंबर यानि अपने वोटर कार्ड का नंबर डालें तथा अपना राज्य चुने और दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Search के ऑप्शन पर क्लिक करे। Search के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका वोटर स्लिप आपके सामने खुलकर चला आएगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।

Download Voter Slip Online Step 3

2) Search by Details: विवरण द्वारा खोजें

दूसरे ऑप्शन Search by details के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी निजी जानकारियां जैसे की अपना नाम, रिश्तेदार का नाम, जन्म की तारीख, आयु, लिंग, जिले का नाम, राज्य का नाम तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को डालना होगा और अंत में कैप्चा कोड को भरकर Search पर क्लिक करते ही आपका वोटर स्लिप डाउनलोड होकर आपके सामने चला आएगा।

Note: ध्यान रहे कि आपके द्वारा डाली जाने वाली जानकारियां वही हो जो अपने वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए इस्तेमाल किया हो।

Download Voter Slip Online Step 4

3) Search by Mobile: मोबाइल द्वारा खोजें

दोस्तों वोटर स्लिप को डाउनलोड करने का अंतिम और सबसे आसान तरीका Search by Mobile का है। यहां आप केवल अपने मोबाइल नंबर द्वारा ही वोटर स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं। पहले आप अपना राज्य चुने तथा मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे भरकर Search के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका वोटर स्लिप डाउनलोड हो जाएगा।

Note: ध्यान रहे कि मोबाइल नंबर द्वारा वही लोग अपने वोटर स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं जिन्होंने नया-नया वोटर आईडी कार्ड बनाया हो और जिनके वोटर आईडी के साथ उनका मोबाइल नंबर लिंक हो। अगर आपका वोटर आईडी कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए यह प्रक्रिया नहीं अपना पाएंगे।

दोस्तों EPIC द्वारा खोजे, जानकारी द्वारा खोज तथा मोबाइल नंबर द्वारा खोजे इन तीनों में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव करके आप अपने वोटर स्लिप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। हमारा सुझाव रहेगा कि आप एपिक द्वारा खोज के ऑप्शन को चुने। यह नए तथा पुराने हर मतदाता के वोटर स्लिप को डाउनलोड करने के लिए सबसे आसान प्रक्रिया है।

Download Voter Slip Online Step 5

EPIC द्वारा खोज के ऑप्शन को चुनकर जब आप अपना वोटर कार्ड में दिया हुआ EPIC नंबर, राज्य तथा कैप्चा कोड डालकर search के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके वोटर स्लिप में दी हुई जानकारी जैसे की EPIC नंबर, नाम, उम्र, जिला, राज्य इत्यादि सब कुछ खुलकर आ जाता है। दाएं तरफ दिख रहे Action के सेक्शन में View details के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी वोटर स्लिप डाउनलोड हो जाएगी ।

स्टेप 3: वोटर स्लिप डाउनलोड होने के बाद नीचे दिख रहा है मतदाता सूचना प्रिंट करें के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने वोटर स्लिप को अपने पास रखे तथा आपको अपने मतदान केंद्र पर वोटर स्लीप में दी हुई मतदान की तारीख के दिन जाना है साथ में आप अपना वोटर कार्ड भी अवश्य ले अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड भी ले सकते हैं।

Download Voter Slip Online Step 6

वोटर स्लिप होने के बाद आपको मतदान देने के लिए केवल एक आईडी कार्ड की जरूरत होती है। अतः मतदान देने जाने से पहले ऑनलाइन वोटर स्लिप डाउनलोड अवश्य करें तथा अपने मतदान की तारीख पर अपने मतदान केंद्र में जाकर सोच समझकर देश के प्रगति के लिए अपना वोट अवश्य डालें।

Tags: download voter slip, how to download voter list, voter list download, voter slip, voter list, voter list 2024, voter list kaise nikale 2024, how to download voter slip 2024, how to download voter id card, new voter list download 2024, voter list me apna naam kaise dekhe 2024, voter id card download online, voter list download kaise karen, voter list download 2024, download voter list, voter list download karne ka tarika, voter id card, new voter list kaise download kare