Road Tax

हरियाणा का रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरे ? | How To Pay Haryana Road Tax Online

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं हमारा भारत धीरे-धीरे डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहा है। जिसके तहत सरकार सभी कामों को ऑनलाइन करवाने की कोशिश कर रही है। इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन पेमेंट के बाद अब सरकार ने रोड टैक्स को भी ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा जारी कर दी है। यानी कि अब आप अपना रोड टैक्स भी घर बैठे ऑनलाइन भर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा के रोड टैक्स को ऑनलाइन कैसे पेमेंट करें इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे। साथ ही साथ हरियाणा के रोड टैक्स से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों के बारे में भी चर्चा करेंगे। हमारा दावा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आप हरियाणा के रहने वाले हैं तो, आप हरियाणा से जुड़े वाहन रोड टैक्स के बारे में सब कुछ विस्तारपूर्वक और आसानी से समझ जाएंगे। आप अपना रोड टैक्स घर बैठे ही आसानी से भर भी पाएंगे। आप बस हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। साथ ही साथ इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को अच्छे से अपनाएं, ताकि आपसे कोई गलती ना हो और आपका समय बचे।

Haryana Ka Road Tax Kaise Bhare

हरियाणा रोड टैक्स क्या है?

आजकल अधिकतर लोगों के पास अपने-अपने मोटरसाइकिल या गाड़ी हो गए हैं जो कि काफी अच्छी बात है। परंतु जब आप खुद का कोई वाहन खरीदते हैं तो आपकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है। वाहन रोड पर चलाते वक्त आपको रोड से जुड़े नियमों का ख्याल रखना काफी जरूरी है वरना आप बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। वैसे तो अगर देखा जाए तो दिल्ली के मुकाबले हरियाणा में ट्राफिक कम होता है परंतु धीरे-धीरे हरियाणा भी एक विकसित राज्य बन रहा है और हरियाणा की सड़के इसे राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से जोड़ता है। जिसके वजह से हरियाणा की सड़कों पर भी काफी भीड़ उमड़ती है। हरियाणा सरकार के बनाए गए नियम के अनुसार हरियाणा वाहन पर कर लगाया जाता है जो कि वाहन कर होता है। हरियाणा की सड़कों पर चलने वाली सभी गाड़ी चालक को इस कर को चुकाना होता है।

अगर आपकी नई कार है तो भी आपको इस टैक्स को चुकाना पड़ेगा। यह टैक्स आप के गाड़ी के निर्माण और उसके मॉडल के ऊपर पर आधारित होता है। यानी कि अगर आपकी गाड़ी ज्यादा महंगी है तो आपका कर भी ज्यादा होगा। यह कर निजी वाहन, दो पहिया वाहन या किसी  रोड रोलर, ट्रक, बस, लोडर, फायर फाइटिंग वाहन तथा पशु एंबुलेंस इत्यादि सभी गाड़ियों पर लगाया जाता है। यह रोड टैक्स सड़कों की मरम्मत और बनावट के लिए लिया जाता है। अगर रोड पर गाड़ियां ज्यादा चल रही है तो सड़कों का सही होना भी जरूरी है इसीलिए यह कर वसूला जाता है। पहले अगर आपको रोड टैक्स भरना होता था तो आपको साइबर कैफे के चक्कर लगाने पड़ते थे या सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ता था किंतु अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपना रोड टैक्स पेमेंट कर सकते हैं। नीचे हमने रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया है आप उसे पढ़ कर अपना रोड टैक्स आज ही घर बैठे भरे।

हरियाणा रोड टैक्स ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया

स्टेप 1: पहले आप अपने फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें। ऑनलाइन रोड टैक्स जमा करने के लिए आप checkpost.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। यह ऑफिशियल वेबसाइट है।

स्टेप 2: आप सबसे ऊपर में दिख रहे Border Tax Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें। Border Tax Payment के सेक्शन में दिख रहे Tax Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Haryana Ka Road Tax Kaise Bhare Step 2

स्टेप 3: अब Select visiting state name सेक्शन में Haryana सिलेक्ट करें तथा Service name के सेक्शन में Service Tax Collection का ऑप्शन चुने और Go के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Haryana Ka Road Tax Kaise Bhare Step 3

स्टेप 4: अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां आप अपने Vehicle Number के जगह अपने गाड़ी का नंबर दे और दाहिने तरफ देख रहे Get details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Haryana Ka Road Tax Kaise Bhare Step 4

स्टेप 5: Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारियां आपके सामने खुलकर आ जाएगी।

स्टेप 6: मोबाइल नंबर के ऑप्शन में अगर आपका मोबाइल नंबर नहीं दिख रहा है तो आप अपना मोबाइल नंबर खुद से डाल ले। Distance in Km के सेक्शन में 100 टाइप करें।  Service type में Not applicable सेलेक्ट करें तथा Tax mode  में आप Monthly, quarterly या yearly तीनों में से कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

Border/Barrier district through entering के सेक्शन में आप जिस बैरियर से एंटर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। अब आप किस टाइम एंटर करना चाहते हैं तथा किस तारीख को एंटर करना चाहते हैं वह तारीख और समय सेलेक्ट करें तथा नीचे देख रहे Calculate Tax के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Haryana Ka Road Tax Kaise Bhare Step 6

स्टेप 7: अब आपके सामने कितना टैक्स अमाउंट पे करना होगा वह दिखाई पड़ जाएगा। आप नीचे दिख रहे Pay Tax के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Haryana Ka Road Tax Kaise Bhare Step 7

स्टेप 8: अब आपके सामने कन्फर्मेशन पेज खुलकर  आएगा। Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Haryana Ka Road Tax Kaise Bhare Step 8

स्टेप 9: अब आपके सामने पेमेंट का पेज खुल कर आ जाएगा। आप जिस गेटवे से पेमेंट करना चाहते हैं Select Payment Gateway के ऑप्शन में उसे चुने तथा टर्म्स एंड कंडीशन के चेक बॉक्स को टिक करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Haryana Ka Road Tax Kaise Bhare Step 9

स्टेप 10: आपके सामने एक Pop-up मैसेज खुलकर आएगा जहां आपको पेमेंट के चार्ज के बारे मे बताया होंगा उसे पढ़कर Ok के ऊपर क्लिक करें।

Haryana Ka Road Tax Kaise Bhare Step 10

स्टेप 11: नीचे दाहिने तरफ दिख रहा है Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें। Continue पर क्लिक करते ही आपके पास दो बार Pop-up मैसेज आएगा। आप दोनों ही बार OK पर क्लिक कर दे।

Haryana Ka Road Tax Kaise Bhare Step 11

स्टेप 12: थोड़ा सा इंतजार करते ही आपके सामने अलग-अलग पेमेंट मोड खुलकर आ जाएंगे। आप इंटरनेट बैंकिंग, कार्ड पेमेंट या यूपीआई जिस भी मोड से पेमेंट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां नीचे की तरफ दिख रहे  Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करते ही फिर दोबारा वही पेज खुलकर आएगा आप दोबारा Confirm पर क्लिक कर दें।

Haryana Ka Road Tax Kaise Bhare Step 12

स्टेप 13: आपने जिस पेमेंट मोड को चुना है वह खुलकर आ जाएगा। सारी डिटेल्स भरकर अपना पेमेंट कंप्लीट करें।

स्टेप 14: पेमेंट कंप्लीट करते ही आपके सामने पेमेंट का बिल खुलकर आ जाएगा। ऊपर दिख रहे प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने बिल को डाउनलोड करके अपने पास रख ले।

Haryana Ka Road Tax Kaise Bhare Step 14