LPG Gas

एचपी गैस मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट की सहज प्रक्रिया (2 मिनट में बदलें) | HP Gas Mobile Number Change or Update

HP Gas Mobile Number Change or Update in Hindi

आज का आर्टिकल सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि, आप HP Gas में अपना मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें। साथ ही साथ अगर आप अपने पुराने नंबर को एचपी गैस से बदलवा कर नए नंबर को अपडेट करना चाहते हैं तो, वह भी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कर सकते हैं।

आपको यह बताते चलें कि एचपी गैस वह कंपनी है जो हमें एलपीजी सिलेंडर प्रदान करती है। आजकल सभी लोगों के पास गैस का कनेक्शन होता है, अब वह चाहे किसी भी कंपनी का हो सकता है। हमें सिलेंडर बुकिंग करते वक्त बाहर कंपनी में जाकर लाइन लगाने में काफी असुविधा होती है, इसीलिए समय बचाने के लिए सभी गैस की कंपनियों ने यह सुविधा जारी की है कि, ग्राहक कंपनी के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा कर अपने मोबाइल से ही गैस सिलेंडर बुक कर ले। भारत गैस और इंडेन गैस की तरह ही एचपी गैस मे आप मोबाइल नंबर से अपना सिलेंडर बुक कर सकते है। मोबाइल नंबर से सिलेंडर बुक करने के कुछ नियम है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपना मोबाइल नंबर एचपी गैस कंपनी के साथ कैसे रजिस्टर करें, और कैसे इस सुविधा का लाभ उठाएं। पूरी जानकारी इस लेख में आपको सरलता पूर्वक दी जाएगी। हमारे बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर आप घर बैठे आसानी से अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं, इसीलिए हमारे पूरी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और अपनाएं।

Hp Gas मे मोबाइल नंबर रजिस्टर/अपडेट कैसे करे?

एचपी गैस में मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना काफी सहज है। जिस तरह आप भारत गैस या इंडेन गैस में मोबाइल नंबर रजिस्टर करते हैं, यह प्रक्रिया लगभग समान है। पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें। और वहां जाकर भारत गैस (HP Gas) लिखकर सर्च करें। या यहां (myhpgas.in/myHPGas/HPGas/LPGservices) क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या बदलवाने के लिए सबसे पहले आपको KYC करनी होगी। जहां पर आपको केवाईसी (KYC) का आइकन दिख जाएगा। उस आइकन पर क्लिक करें।

HP Gas Mobile Number Update Step 1

स्टेप 3: आपके सामने एक एक पेज खुल कर आएगा जहां तीन अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखेंगे। आप तीन तरह से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपका रजिस्टर मोबाइल (Existing Mobile No.) नंबर से।
  2. दूसरा, अपनी जानकारी भरकर।
  3. तीसरा तरीका है अपनी एलपीजी आईडी (LPG ID) का इस्तेमाल करके।

हम यहाँ दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट कर रहे है, जहां आपको अपनी डिटेल भरनी होगी। जिसमें आपको अपना स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, अपने डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और कंजूमर नंबर फिल करना होगा। सभी डिटेल्स को फील करें, तथा कैप्चा को भरने के बाद सबमिट (Submit) पर क्लिक करें।

HP Gas Mobile Number Update Step 2

स्टेप 4: फिर आपको आपका आधार नंबर दिखेगा तथा साथ ही आधार वेरिफिकेशन के लिए आपको उनके दिए हुए चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा, और कैप्चा कोड डालकर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।

आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। आप ओटीपी को भरकर सबमिट पर क्लिक करें।

HP Gas Mobile Number Update Step 3

स्टेप 5: अब आपको न्यू मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा। आप अपना न्यू मोबाइल नंबर डालें, जिससे आप अपडेट करना चाहते हैं तथा वेरीफाई (Verify) पर क्लिक करें।

HP Gas Mobile Number Update Step 4

स्टेप 6: वेरीफाई पर क्लिक करते ही आपके पास आपके उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आप ओटीपी को भरें और वेरीफाई पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जहां आपको Update number successfully का मैसेज दिखेगा।

HP Gas Mobile Number Update Step 5

Hp Gas मे नंबर रजिस्टर करने की क्या है आवश्यकता?

जैसे-जैसे हमारा देश डिजिटल टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहा है सरकार सभी चीजों को डिजिटल बनाने की कोशिश कर रही है। इसी प्रयास के तहत यह नियम बनाया गया है कि, अब आप केवल अपने मोबाइल नंबर से ही अपना एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। पहले लोगों को गैस बुकिंग ऑफिस में जाकर अपना एलपीजी सिलेंडर बुक करवाना होता था। जिससे लोगों का समय नष्ट होता था, इसीलिए एचपी गैस की कंपनी अपने ग्राहकों को यह सुविधा देती है कि वह घर बैठे अपने मोबाइल से ही अपना सिलेंडर बुक करवा ले। यह काफी सहज प्रक्रिया है लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर एचपी गैस कंपनी के साथ रजिस्टर होना चाहिए, तभी आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

इस प्रक्रिया को अपनाते ही आपका पुराना मोबाइल नंबर बदलकर नए मोबाइल नंबर से अपडेट हो जाएगा। आप अपने मोबाइल नंबर की सहायता से एचपी गैस सिलेंडर बुक कर पाएंगे तथा आपको गैस बुकिंग के लिए अपना समय नष्ट करने की जरूरत नहीं होगी।