Maharashtra Traffic E-ChallanHome Page

महाराष्ट्र में e-challan का भुगतान घर बैठे कैसे करें? | How To Pay & Check Maharashtra Traffic E-Challan Online

अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप अपने गाड़ी का चालान घर बैठे अपने स्मार्टफोन के जरिए कैसे चेक करें। आप सभी जानते हैं की बढ़ते हुए रोड दुर्घटनाओं के कारण हमारे देश की ट्रैफिक पुलिस ने यातायात से जुड़ी कई सारे सख्त नियम बनाए है। कई बार आपके गाड़ी के लाइसेंस और सभी दस्तावेज मौजूद होने के बाद भी आप अगर यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपका चालान काट लिया जाता है। अगर बाइक चलाते वक्त आपने हेलमेट नहीं पहना है, आप तय किए गए गति से तेज गाड़ी चलाते हैं या ट्रैफिक सिग्नल का पालन नहीं करते हैं और नो पार्किंग के जगह में अपनी गाड़ी लगाते हैं तो भी आपका चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटा जाता है।

Maharashtra Traffic E-Challan Check or Pay Kaise Kare

अब सड़क पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं जिसके कारण आपका ई चालान काटा जाता है, और आपको पता भी नहीं चलता कि आपका चालान काटा गया है, इसलिए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि आप कैसे आसानी से चेक करें कि आपका कितना चालान काटा गया है और वह चालान किस वजह से तथा कब काटा गया है। यह आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन के जरिए चेक कर सकते हैं तथा इ चालान को आप अपने स्मार्टफोन के जरिए पर भी पे कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने केवल महाराष्ट्र के लोगों की बात की है। अगर आप महाराष्ट्र के रहने वाले हैं तो आप आसानी से हमारे बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर अपने गाड़ी का चालान चेक कर सकते हैं।

अपने गाड़ी का चालान कैसे चेक करे?

नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से अपने स्मार्टफोन से गाड़ी का चालान चेक कर सकते हैं।  बस आप हमारे बताए गए प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें। ऑफिशियल वेबसाइट mahatrafficechallan.gov.in को अपने क्रोम ब्राउजर में ओपन करें।

Maharashtra Traffic E-Challan Check Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां आपको वह Vehicle Number और Challan Number का ऑप्शन दिखेगा।

  • Challan Number: अगर आपने कोई चालान पे किया है और देखना चाहते हैं कि आपके चालान का स्टेटस क्या है तो आप चालान नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • Vehicle Number: अगर आप यह देखना चाहते हैं कि आपकी गाड़ी पर कितने चालान काटे गए हैं तो वह Vehicle नंबर के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

स्टेप 3: अब आपको नीचे मे आपके Vehicle Number डालने का ऑप्शन दिखेगा। नीचे में दिख रहे Vehicle Number के ऑप्शन के जगह आप अपने गाड़ी का नंबर डालें, जिसका आप चालान चेक करना चाहते हैं। फिर अपने इंजन नंबर या Chassis नंबर का आखिरी का 4 डिजिट डाले और I am not a robot के चेक बॉक्स को टिक करें तथा सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपके सामने आपके गाड़ी के चालान का पूरा डिटेल खुलकर आ जाएगा। आप View section में दिख रहे eye symbol पर क्लिक करके आप डिटेल्स में हर एक चालान को देख सकते हैं तथा Select Section में दिख रहे डाउनलोड जैसे चिन्ह पर क्लिक करके अपने चालान को डाउनलोड भी कर सकते हैं। आपको यहां चालान नंबर, चालान की तारीख तथा चालान से जुड़ी पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

Maharashtra Traffic E-Challan Check Kaise Kare Step 2

आप उस सूची में दाईं ओर थोड़ा स्क्रॉल करके प्रत्येक चालान पर जुर्माना देख सकते हैं। और आप समझ सकते हैं कि फाइन क्यों लगाया गया है। साथ ही, पेमेंट स्टेटस के सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका चालान पेमेंट हुआ है या नहीं। अगर पेमेंट स्टेटस के सेक्शन में Paid लिखा हुआ आ रहा है इसका मतलब आपने चालान को चुका दिया है और यदि Unpaid लिखा हुआ आ रहा है तो आपको उस चालान को भरने की जरूरत है।

अपने e-challan का भुगतान घर बैठे कैसे करें?

स्टेप 1: जिस चालान को आप देखना चाहते हैं उस चालान के आगे View Section में दिख रहे eye सिंबल पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अब आपके सामने चालान से जुड़ी एक पीडीएफ खुलकर आएगी। पीडीएफ में दिख रहे Evidence के सेक्शन में दिख रहे इमेज के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इमेज मे चालान काटते समय आपके गाड़ी की तस्वीर दी होगी। अगर आपको लगता है कि वह गाड़ी आपकी नहीं है या आपसे कोई गलत चालान काटा गया है तो उस इमेज में आपको grievance का ऑप्शन मिल जाएगा। आप ऑप्शन पर क्लिक करके रिपोर्ट कर सकते हैं।

अगर सारी जानकारी सही है तो आपको उस गाड़ी का चालान भरना होगा। चालान भरने के लिए सबसे पहले आप चालान के होम पेज पर आए जहां आपको चालान की पूरी जानकारी दिखती है।

स्टेप 3: जिस चालान का जुर्माना आपको भरना है उस चालान के सेलेक्ट सेक्शन में दिख रहे चेक बॉक्स पर टिक करें, तथा ऊपर में दिख रहे Select e challan and click here to pay  के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Maharashtra Traffic E-Challan Pay Kaise Kare Step 1

स्टेप 4: Terms and Condition के सामने दिख रहे चेक बॉक्स को टिक करें और pay now के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Maharashtra Traffic E-Challan Pay Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: Pay through Billdesk के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Maharashtra Traffic E-Challan Pay Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: अब आप जिस माध्यम से भुगतान करना चाहते हैं उस विकल्प को चुनें। हम आपको क्यूआर के माध्यम से भुगतान करने की विधि बताएंगे।

आप भुगतान करने के सभी विकल्पों में से QR के ऑप्शन को चुने और Make payment पर क्लिक करें।

Maharashtra Traffic E-Challan Pay Kaise Kare Step 6

स्टेप 7: अब नीचे आपको QR Code दिखाई देगा आप उसकी QR  पर क्लिक करें और किसी भी यूपीआई एप से उस क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने चालान का पेमेंट करें।

Maharashtra Traffic E-Challan Pay Kaise Kare Step 7

पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपके सामने Payment is  successful you can download receipt here मैसेज दिखेगा। आप उस मैसेज पर क्लिक करके अपने पेमेंट किए गए चालान की रसीद को डाउनलोड कर सकते हैं।

Maharashtra Traffic E-Challan Pay Kaise Kare Step 8

इस तरह आप ई-चालान या जुर्माना ऑनलाइन भर सकते हैं।

Note: अगर आप चाहते हैं कि जब जब आपका e-challan कटे तब तब आपके पास मैसेज या कोई नोटिफिकेशन आए तो उसके लिए आपको जहां Vehicle नंबर और चालान नंबर का ऑप्शन दिखता है वही नीचे की तरफ आपको एक Click here to link mobile number to your vehicle number का ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें और बाकी प्रक्रिया को पूरा करें। अगर आपका कोई गलत चालान काटा गया है जिसके खिलाफ आपको रिपोर्ट करनी है तो उसके नीचे दिख रहे Click here to raise grievance for wrongly booked challan or any payment issue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

E-challan क्या होता है?

जब सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिए पुलिस आपका ऑनलाइन चालान काटती है तो उसे ई चालान कहते हैं। ई चालान सड़क पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जारी किया गया है। आपकी गाड़ी के लाइसेंस और सभी दस्तावेज मौजूद होने के बाद भी अगर आप यातायात से जुड़े नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपका चालान कट जाता है। ई चालान की सबसे बड़ी कमी यह है कि आपको पता ही नहीं चलता कि कब आपका चालान काटा गया है। कई बार चालान काटने के बहुत दिनों के बाद आपके पास मैसेज आता है कि आपका चालान कट गया है तथा कई बार आपका गलत चालान भी काट दिया जाता है। इन सब परेशानियों को दूर करने के लिए ही परिवहन मंत्रालय द्वारा एक वेबसाइट जारी किया गया है। जिस वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं कि आपकी गाड़ी पर कितना चालान कब काटा गया है तथा चालान काटने की वजह क्या है। हालांकि ई चालान कि खामियां होने के साथ-साथ थी इस इ चालान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप e-challan को ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। इ चालान को पेमेंट करने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं होती। आप फोन के जरिए इसे पे कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते कि आप अपना ई चालान कैसे चेक करें तो हमारे आर्टिकल मैं नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें। हमने स्टेप बाय स्टेप सारी प्रक्रिया को सरलता से समझाया है। हमारे स्टेप को अपनाकर आप आसानी से अपने मोबाइल से अपना चालान चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने आपको अपने गाड़ी के चालान को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को सहजता से समझाया है। ध्यान रहे कि यह प्रक्रिया केवल उन लोगों के लिए है जो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको ई चालान से जुड़े कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी है। जिसके बारे में जानकर आप अपना समय बचा सकते हैं। अगर आपका गलत चालान काटा गया है या आप चाहते हैं कि जब जब आपका ई चालान कटे तब आपके पास मैसेज या नोटिफिकेशन आए तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप यह सारी समस्याओं का हल कर सकते हैं। इसलिए आप ध्यान से आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े तथा अपना समय और पैसा दोनों बचाए ।