नया वोटर कार्ड बनाए अपने मोबाइल फोन से | New Voter ID Card Apply Online
दोस्तों आज हम आपको चुनाव आयोग द्वारा पेश की गई एक बहुत ही बेहतरीन सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने लोगों की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन (Voter helpline) एप्लीकेशन लॉन्च किया है। इस एप्लीकेशन के अनेकों खासियत है। आप इस एप्लीकेशन के जरिए घर बैठे ही अपना वोटर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ अपने पोलिंग बूथ से जुड़े सारी जानकारियां भी पा सकते हैं। इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन के जरिए आप आप घर बैठे नए मतदाता के तौर पर खुद को पंजीकृत करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि अगर आपने अब तक अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं बनाया है तो आप कैसे घर बैठे Voter Helpline एप्लीकेशन की मदद से नया वोटर कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है तथा आप का पहले से कोई वोटर आईडी कार्ड बना हुआ नहीं है तभी आप वोटर आईडी कार्ड के आवेदन फॉर्म भरने की इस प्रक्रिया को अपनाएं।
वोटर आईडी बनाने की प्रक्रिया आपको काफी सावधानीपूर्वक अपनानी होगी ताकि भविष्य में आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। सारी प्रक्रिया को सही से समझने के लिए हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें और घर बैठे नए वोटर कार्ड के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाए और लंबी लाइनों में ना लग कर अपना समय बचाएं।
अगर आपको आपके वोटर कार्ड में सुधार करने के लिए इसे पढ़े:- वोटर कार्ड में सुधार कैसे करें (Voter Helpline की मदद से)
Voter Helpline App की मदद से नया वोटर कार्ड बनाए
स्टेप 1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Voter Helpline एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। बाद में अपने फोन में वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन को खोलें।
स्टेप 2: अब एप्लीकेशन खुलने के बाद Disclaimer के नीचे दिख रहे हैं I agree के चेक बॉक्स पर टिक करें और Next पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आप जिस भाषा में एप्लीकेशन को चलाना चाहते हैं वह भाषा चुनें और Get Start पर क्लिक करें। आप अपनी इच्छानुसार दी गई 12 भाषाओं में से कोई भी भाषा चुन सकते हैं।
स्टेप 4: अब आप नए वोटर कार्ड का फॉर्म भरने के लिए दिख रहे ढेरों ऑप्शंस में से Voter Registration का ऑप्शन चुने।
स्टेप 5: अब New Voter Registration (For Form 6) के ऑप्शन पर क्लिक करें। इस फॉर्म का इस्तेमाल नया वोटिंग कार्ड बनाने के लिए किया जाता है।
स्टेप 6: अब Let’s Start के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अपना मोबाइल मोबाइल नंबर डाले और Send OTP पर क्लिक करें। ध्यान रहे आप जो मोबाइल नंबर वोटर आईडी कार्ड में देना चाहते हैं उसी मोबाइल नंबर को डालें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहां Enter OTP के सेक्शन में अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डाले और फिर Verify OTP बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे
- Yes, I am applying for the first time
- No, I already have voter ID
इन दोनों में से आपको पहला विकल्प चुनना है। और नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 9: आप अपना State, District और Assembly Constituency सेलेक्ट करें तथा और Date of Birth के सेक्शन में अपना सही जन्म की तारीख डालें और Select Date of birth के सेक्शन में आपके जन्म के तारीख की पुष्टि करने वाली किसी दस्तावेज को चुने। आप दस्तावेज में पैन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि अपलोड कर सकते हैं।
लेकिन इस लेख में हम आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। आप चाहे तो अपनी इच्छा अनुसार कोई भी दस्तावेज चुन सकते हैं।
अब Upload सेक्शन पर क्लिक करके अपने चुने गए दस्तावेज की एक फोटोकॉपी अपलोड करें। सारी प्रक्रिया सही से करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
Note: लेकिन ध्यान रहे कि आपको इस डॉक्यूमेंट को सेल्फ अटेस्टेड (Self Attested) बनाना है, यानी आप जिस डॉक्यूमेंट को अपलोड करने जा रहे हैं, वह पहले ज़ेरॉक्स/कलर प्रिंट निकालकर उस पर साइन किया हुआ होना चाहिए, और फिर उसे स्कैन या मोबाइल पर फोटो निकलकर अपलोड करना हे।
स्टेप 10: अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां Upload Picture के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है। यह फोटो वोटिंग कार्ड पर छप कर आने वाली है।
फिर नीचे स्क्रॉल करें और अपना लिंग (Gender) चुनें। फिर आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे फर्स्ट नेम, लास्ट नेम देनी होगी। लेकिन याद रखें कि आप आधार कार्ड पर नाम जैसा है वैसा ही दर्ज करना चाहते हैं। और जब आप अपना नाम अंग्रेजी में टाइप करते हैं, तो यह स्वचालित रूप से नीचे हिंदी (आपके लोकल भाषा) में टाइप हो जाएगा, एक बार जब आप हिंदी में लिखे जा रहे नाम की स्पेलिंग की जांच कर लें, और आवश्यक लगे तो उसमे बदल करें।
उसके बाद आप अपना नाम डालें और Aadhar Detail के सेक्शन में अपना सही-सही आधार नंबर डालें। Mobile Number के सेक्शन में अपना मोबाइल नंबर डालें तथा अगर आपको किसी प्रकार की शारीरिक समस्या है तो Disability का सेक्शन फील करें अन्यथा Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 11: अब आपको अपने किसी करीबी के बारे में जानकारी देनी होगी। Relation Type के सेक्शन में किसी एक ऐसे व्यक्ति को चुने जिसका वोटर कार्ड पहले से बना हुआ हो। अब नीचे Enter Voter Id के सेक्शन में आप Relation type के सेक्शन में चुने गए व्यक्ति का वोटर आईडी नंबर (EPIC) डालें। अब Name of Relative के सेक्शन में अपने चुने गए रिलेटिव का नाम डालें और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 12: अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहां आपको अपने घर का सही एड्रेस देना है। उस पेज पर दिख रहे एड्रेस के सभी कॉलम को सही-सही भरे तथा नीचे दिख रहे Select Address Proof के सेक्शन में आपके पते की पुष्टि करने वाले दस्तावेज को चुने और Upload के ऑप्शन पर क्लिक करके उस दस्तावेज की एक फोटो कॉपी अपलोड करें तथा आखरी में Next पर क्लिक करें।
Note: लेकिन ध्यान रहे कि आपको इस डॉक्यूमेंट को सेल्फ अटेस्टेड (Self Attested) बनाना है, यानी आप जिस डॉक्यूमेंट को अपलोड करने जा रहे हैं, वह पहले ज़ेरॉक्स/कलर प्रिंट निकालकर उस पर साइन किया हुआ होना चाहिए, और फिर उसे स्कैन या मोबाइल पर फोटो निकलकर अपलोड करना हे।
स्टेप 13: अब अंत डिक्लेरेशन (Declaration) पार्ट है, अब खुलकर आए आखरी पेज पर आप सबसे पहले अपने Village/ Town का नाम डाले तथा Select Date के सेक्शन में उस तारीख को डाले जिस तारीख से आप उस वर्तमान एड्रेस पर रह रहे हैं। फिर पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करके Place of applicants के सेक्शन में उस जगह का नाम डाले जहां से आप इस फॉर्म के लिए आवेदन कर रहे हैं। फिर Done के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपके सामने आपके द्वारा भरा हुआ पूरा फॉर्म खुलकर आ जाएगा। आप फॉर्म में दी गई सभी जानकारियों को सही से दोबारा चेक करें। अगर सब कुछ सही है तो कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें वरना अपने फॉर्म को दोबारा एडिट करें।
स्टेप 14: फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको यहां एक रेफरेंस आईडी (Reference ID) दी जाएगी। आपको इसे सेव करना होगा। क्योंकि बाद में स्टेटस चेक करने के लिए आपको उस रेफरेंस आईडी की जरूरत पड़ेगी (यानी अपने वोटर कार्ड की तैयारी की प्रगति की जांच करने के लिए, और यह जांचने के लिए कि फॉर्म में कोई समस्या तो नहीं है)।
स्टेप 15: अब आप होम पेज पर आकर वोटिंग कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
अगर आपको वोटर कार्ड स्टेटस चेक करना हे तो इसे पढ़ें:- Voter Id Card का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करे?
आवेदन के लगभग 15 से 30 दिन बाद दस्तावेजों का सत्यापन हो जाएगा और आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा कि वोटर कार्ड तैयार है, कार्ड तैयार होने के बाद आप उसी डैशबोर्ड पर कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। और ऑफलाइन कार्ड लगभग 3 से 6 महीने में आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
अगर आपको आपके वोटर कार्ड डाउनलोड करना है तो इसे पढ़े:- वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?
निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने Voter Helpline एप्लीकेशन द्वारा दी जाने वाली सुविधा के बारे में आपको बताया है तथा वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को बड़े ही सरल शब्दों में बताया है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप घर बैठे ही नया वोटर कार्ड बनाने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया हमने सरल शब्दों में बतायी है, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढे तथा बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर आज ही नए वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए अपना आवेदन फॉर्म घर बैठे भरे और अपना समय बचाए।
Tags: voter id card online apply, voter id card kaise banaye, new voter id card apply online, new voter card apply, new voter id card apply online 2024, voter id card, naya voter id card kaise banaye, voter card kaise banaye, new voter id card, how to apply for voter id card online in hindi, how to apply for new voter id card online hindi, voter card, how to download voter id card, voter id, how to apply for new voter id card, voter id card online apply new portal, voter id download