Paytm

Paytm से पैसे कमाने का नया और सबसे आसान तरीका | Earn Money from Paytm

दोस्तों अगर आप Paytm का इस्तेमाल करते हैं और Paytm पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप Paytm से घर बैठे पैसा कैसे कमाए। Paytm ऐप का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं। आप यह काम फुल टाइम या पार्ट टाइम भी करके महीने के 25000 से 30,000 तक कमा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम Paytm के बारे में जुड़ी सारी जानकारियां देंगे साथ ही साथ Paytm से पैसे कमाने के सबसे सहज एवं बेहतरीन तरीके आपको बताएंगे। पूरे आर्टिकल को सही से पढ़ने के बाद आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपसे किसी भी प्रकार की गलती ना हो।

Earn Money from Paytm in Hindi

Paytm से पैसा कैसे कमाने की प्रक्रिया

Paytm अपने ग्राहकों को Scan QR, Paytm soundbox, Paytm EDC card machine, Paytm fastag, तथा ऑनलाइन फिल्म की टिकट बुक करना, फोन का रिचार्ज करना, Cable TV का रिचार्ज करना, ट्रेन, होटल की टिकट बुक करना इत्यादि अनेक प्रकार की सुविधा देता है। Paytm द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का प्रचार करके आप Paytm से कमीशन ले सकते हो। Paytm द्वारा अपने काम का कमीशन लेने के लिए आपको सबसे पहले Paytm का सर्विस एजेंट बनना पड़ता है। तभी आप को Paytm की तरफ से कमीशन दिया जाता है। Paytm service agent बनने के लिए आपको एक फॉर्म को भरना होगा। फॉर्म भरने की सारी प्रक्रिया हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप समझाई है उसे ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Paytm का Service agent कैसे बने ?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउजर में paytm.com/psa लिखकर सर्च करें।

स्टेप 2: आपके सामने एक नई वेबसाइट खुलकर आएगी जहां आपको पेटीएम सर्विस एजेंट के बारे में जानकारी तथा साथ ही साथ Paytm products के बारे में बताया गया होगा। आप सारे जानकारियों को ध्यान से पढ़ते हुए पेज को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करें।

अब पेज पर बिल्कुल नीचे की ओर Become a Paytm service agent today के सेक्शन में दिख रहे Apply Now के बटन पर क्लिक करें।

Paytm ka Service agent kaise Bane Step 2

स्टेप 3: आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा वहां आप अपना नाम, जेंडर, स्टेट, शहर का नाम, पिन कोड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर तथा एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के सेक्शन को भरें। Do you have android mobile phone के सेक्शन में Yes का ऑप्शन चुने। Webinar session के सेक्शन में आप वह समय चुने जिस समय आप Paytm द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग को लेना चाहते हो और How do you hear about you के सेक्शन में आप सोशल मीडिया के ऑप्शन को चुने। सारे सेक्शन को भरने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Paytm ka Service agent kaise Bane Step 3

स्टेप 4: अब आपका Form सबमिट हो जाएगा तथा वेबीनार ट्रेनिंग के लिए आपने जो समय चुना होगा उस समय आपके मोबाइल नंबर पर वेबीनार ज्वाइन करने का लिंक भेज दिया जाएगा। आप वेबीनार को ऑनलाइन ज्वाइन करें तथा पेटीएम द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग को अच्छे से समझे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पेटीएम द्वारा Paytm referral code कोड दिया जाएगा जिसके बाद ही आप Paytm के सर्विस एजेंट बन पाएंगे और पेटीएम द्वारा दिए जाने वाले कमीशन को कमा पाएंगे।

Paytm ka Service agent kaise Bane Step 4

Paytm Service Agent बनने की शर्तें

  1. जो लोग पेटीएम सर्विस एजेंट बनना चाहते हैं उनकी आयु 18 साल या 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  2. पेटीएम सर्विस एजेंट बनने की दूसरी शर्त यह है कि आपके पास आपका खुद का Android smartphone होना चाहिए।
  3. आपकी Communication skill यानी कि बात करने का तरीका बेहतर होना चाहिए तथा आपकी Networking skill यानी कि लोगों को अपनी बात समझाने में आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

Paytm Service Agent बनके कितने पैसे कैसे कमा सकते है

Paytm द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का प्रचार करके आप Paytm से कमीशन ले सकते है। उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी भी दुकान में जाकर Paytm का QR code को लगाते हैं तो इसके लिए पेटीएम आपको 2 पॉइंट देता है। यहां 1 पॉइंट का मतलब ₹54 होता है और अगर आपके द्वारा लगाए गए qr-code के जरिए लगातार 7 दिनों तक ट्रांजैक्शन होता है तो आपको Paytm द्वारा 150 rs का incentive मिलता है।

इसी तरह अगर आप किसी दुकान में Paytm soundbox लगाते हैं तो आपको Paytm की तरफ से 3 पॉइंट यानी कि लगभग 150 रुपए मिलते हैं और 7 दिन तक लगातार ट्रांजैक्शन होने पर ₹100 का इंसेंटिव मिलता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो Paytm का QR कोड या पेटीएम का साउंड बॉक्स लगाने पर आपको ₹250 की कमाई हो जाती है। अगर आप किसी दुकान में QR code और साउंडबॉक्स दोनों ही लगाते हैं तो आपको ₹500 तक की कमाई हो सकती है। ध्यान रहे यह कमीशन पेटीएम के PSA एजेंट के लिए ही है।

Paytm ऐप्लिकेशन क्या है?

जब से हमारा भारत डिजिटल इंडिया बनने की ओर अग्रसर हुआ है तब से भारत में डिजिटल लेन-देन भी काफ़ी बढ़ गई है। डिजिटल लेन-देन में सबसे बड़ा सहयोग Paytm निभा रहा है। अधिकतर लोग अपने डिजिटल लेन-देन के लिए Paytm ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह बहुत ही सुरक्षित ऐप्लिकेशन है। जैसा कि आप सब जानते हैं पेटीएम का इस्तेमाल करके आप घर बैठे आसानी से किसी को भी अपने बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही साथ Paytm के जरिए आप डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। Paytm दिन प्रतिदिन अपने नए-नए सेवाओं को उपलब्ध करा रही है। पेटीएम के जरिए फिल्म, बस, होटल, ट्रेन की टिकट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग इत्यादि रोजमर्रा की बहुत सारे काम कर सकते हैं।

पेटीएम द्वारा शुरू की गई पेटीएम पेमेंट बैंक, पेटीएम मॉल, पेटीएम वॉलेट सेवाएं भी लोगों द्वारा बहुत इस्तेमाल में लाई जाती है। इन सभी के अलावा Paytm आपको पैसे कमाने में भी मदद करता है। आप Paytm के सर्विस एजेंट बनकर पेटीएम द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का प्रचार-प्रसार करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप पेटीएम सर्विस एजेंट बनना चाहते हैं और पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके 25000 से ₹30000 महीना कमाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से पढ़ें तथा बताए गए प्रक्रिया को अपना कर आज ही पेटीएम सर्विस एजेंट बने और अपनी कमाई बढ़ाएं।

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने Paytm के बारे में आपको विस्तार पूर्वक बताया है तथा पेटीएम पैसे कमाने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझाया है। Paytm के सर्विस एजेंट बनकर पैसे कमाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है किंतु सर्विस एजेंट बनने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ता है तथा फॉर्म में कोई भी गलती होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है इसलिए, Paytm सर्विस एजेंट बनने के लिए फॉर्म भरने से पहले हमारे इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ ले ताकि आप से कोई गलती ना हो। Paytm द्वारा पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं। उन सभी तरीकों की तुलना में हमारा यह बताया गया तरीका काफी ही आसान है तथा इसके जरिए आप 25000 से ₹30000 महीना कमा सकते हैं। पूरी प्रक्रिया को सही से समझने के लिए शुरू से लेकर अंत तक आर्टिकल को जरूर पढ़ें।