Threads App

Threads Application: क्या है, एप्लिकेशन में Login कैसे करे?

दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल में Meta द्वारा जारी किए गए एक नए एप्लीकेशन के बारे में बात करने जा रहे हैं। जिसे इंस्टाग्राम की टीम ने मिलकर विकसित किया है। Meta द्वारा जारी किए गए इसमें एप्लीकेशन का नाम Threads है। Threads एप्लीकेशन को मार्केट में Twitter को टक्कर देने के लिए लांच किया गया है। इस एप्लीकेशन को खासकर Text sharing के लिए लांच किया गया है। हालांकि आप इस एप्लीकेशन पर Text के साथ-साथ वीडियो और फोटो भी शेयर कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप Threads पर किसी को Block या Unblock कैसे करें। साथ ही साथ Threads एप्लीकेशन में लॉगिन करने के तरीके को भी विस्तारपूर्वक बताएंगे। अगर आप Threads एप्लीकेशन से अब तक अनजान है तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े और बताए गए तरीके को अपनाए।

Threads Application Kay He Kaise Use Kare

Threads एप्लिकेशन में Login कैसे करे?

Meta के CEO की माने तो Threads एप्लीकेशन के लांच होने के 2 घंटों के भीतर ही लगभग 2 मिलियन लोगों ने login कर लिया था और लांच होने के दिन से लेकर आज तक लगभग एक करोड़ लोगों ने इस एप्लीकेशन में लॉगिन कर लिया है। Threads एप्लीकेशन में लॉगिन करने की प्रक्रिया बेहद सरल है परंतु Threads एप्लीकेशन लॉगिन करने के लिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट होना आवश्यक है। अगर आपका इंस्टाग्राम नहीं है तो सबसे पहले प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं फिर इस एप्लीकेशन में लॉगिन करने के लिए हमारे नीचे की प्रक्रिया को अपनाएं।

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Threads एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

Threads Application Me Login Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: डाउनलोड होने के बाद एप्लीकेशन खुलते ही आपके पेज पर आपका Instagram Username दिखाई पड़ेगा। आप अपनी इंस्टाग्राम के यूजरनेम पर क्लिक कर दे।

Threads Application Me Login Kaise Kare Step 2

Note: यदि आप Apple उपयोगकर्ता हैं तो आपको अप्रूवल के लिए इंस्टाग्राम ऐप पर जाना होगा और हार्ट आइकन पर क्लिक करना होगा, फिर आपको ट्रेंड्स ऍप के नोटिफिकेशन को अप्रूवल करना होगा।

स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने प्रोफाइल का सेक्शन आएगा। यहां आप अपना Name, Bio और अपने सोशल मीडिया के लिंक को ऐड कर सकते हैं। अगर आप नीचे दिख रहे Import from Instagram के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल का नाम, बायो और लिंक हूबहू Threads एप्लीकेशन में ऐड हो जाएगा।

Threads Application Me Login Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहां, आपको अपनी प्रोफाइल Private रखनी है या Public यह ऑप्शन पूछा जाएगा। आप अपनी सुविधा अनुसार कोई एक ऑप्शन को चुने।

Threads Application Me Login Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: इसके बाद आपके सामने आपके इंस्टाग्राम का Following लिस्ट खुलकर आएगा। आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर फॉलो किए हुए लोगों को Threads पर भी फॉलो कर सकते हैं या, इस ऑप्शन को Skip करके आगे बढ़ सकते हैं।

स्टेप 6: ऊपर बताई गई सारी प्रक्रिया को अपनाने के बाद आपके सामने Threads एप्लीकेशन का होम पेज खुलकर आ जाएगा। आप नीचे दाहिने तरफ दिख रहे प्रोफाइल icon पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल देख सकते हैं, तथा बीच में दिख रहे Notepad जैसे आइकॉन पर क्लिक करके आप कुछ भी फोटो वीडियो या कोई भी Text पोस्ट कर सकते हैं।

Threads Application Me Login Kaise Kare Step 6

Note: ध्यान रहे आपका पोस्ट किया हुआ वीडियो 5 मिनट से अत्यधिक का नहीं हो तथा आपके द्वारा लिखा गया Text 500 कैरेक्टर्स से अत्यधिक का ना हो।

Threads पर किसी को Block/Unblock करने के लिए इसे पढ़ें => Threads पर किसी को Block और Unblock कैसे करें?

Threads Application क्या है?

आजकल Threads एप्लीकेशन अपने डाउनलोड किए जाने वाले नंबर को लेकर काफी चर्चा में है क्योंकि लांच होने के 2 दिनों के अंदर ही इसे लगभग 2 Million लोगों ने डाउनलोड कर लिया था और अब तक तकरीबन एक करोड़ लोगों ने इस एप्लिकेशन में Login किया है। Threads एप्लीकेशन इंस्टाग्राम की टीम द्वारा ही बनाया गया है तथा इस एप्लीकेशन में लॉगिन करने के लिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट रहना बहुत जरूरी है। इस एप्लीकेशन का इंटरफेस कुछ हद तक टि्वटर से मेल खाता है इसलिए लोगों का मानना है कि यह एप्लीकेशन Twitter को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा गया है। Threads पर अधिक से अधिक आप 5 मिनट की वीडियो पोस्ट कर सकते हैं तथा आप फोटो और 500 characters तक के Text पोस्ट कर सकते हैं।

जबकि Twitter में फ्री यूजर केवल 280 words और 2.5 मिनट की वीडियो ही पोस्ट कर सकते हैं तथा Twitter की तरह ही Threads पर आप दूसरे की पोस्ट पर लाइक, कमेंट और रिट्वीट भी कर सकते हैं। हालांकि अभी Threads में डायरेक्ट मैसेज का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। बावजूद इसके दिन पर दिन Threads यूजर बढ़ते जा रहे हैं। अभी Threads को 100 देशों में ही लांच किया गया है तथा यह android और iPhone यूजर्स के लिए लांच किया गया है। Threads एप्लीकेशन को आप अपने PC या लैपटॉप में इस्तेमाल नहीं कर सकते। इस एप्लीकेशन को Meta द्वारा लांच किया गया है तथा मेटा कंपनी ने इसे टेक्स्ट शेयरिंग और पब्लिक कन्वर्सेशन ऐप बताया है।

फिलहाल Threads एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है यानी कि आपको यहां कोई भी ऐड देखने को नहीं मिलेगा। जिन यूजर्स के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ब्लू टिक है उन लोगों की Threads प्रोफाइल पर भी ब्लू टिक नजर आएगा। Threads पर अलग से ब्लू टिक लेने का अलग से कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। अगर आपने अब तक Threads एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं किया है तो ऊपर बताए गए Threads एप्लीकेशन में लॉगिन कैसे करें वाले सेक्शन को पढ़कर Threads एप्लीकेशन में आसानी से लॉगिन करें और दूसरे लोगों तक अपने विचार पहुंचाएं।