Union Bank of India

Vyom यूनियन ऐप में लॉगिन पिन रिसेट करने का आसान तरीका | How to reset Union Vyom App Login Pin ?

Union Vyom App ka Login Pin kaise Reset kare

जिस किसी का भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता है वह लोग मोबाइल बैंकिंग के लिए Vyom एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। जैसा कि हम सब जानते हैं की इस Vyom एप्लीकेशन के जरिए आप अपना बैंक खाता का सारा लेन-देन घर बैठे देख सकते हैं। उसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होती, पर इस एप्लीकेशन में रजिस्टर करते वक्त हमें एक लॉगिन पिन बनाने की जरूरत होती है। बिना लॉगिन पिन के आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन नहीं कर सकते। कई बार ऐसा होता है कि आप अपना लॉगिन पिन भूल जाते हैं या आपको अपना लॉगइन पिन सुरक्षा के कारणों से बदलने की जरूरत पड़ती है, इसीलिए इस आर्टिकल में हमने यह बताया है कि आप अपने Vyom एप्लीकेशन का लॉगिन पिन कैसे बदले, ताकि आप लॉगइन पिन फिर से बना कर मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठा सकें, और घर बैठे ही अपने बैंक खाते का लेनदेन देख सके। हालाँकि लॉगिन पिन बदलना एक काफी सहज प्रक्रिया है, परंतु फिर भी कई लोगों को अपना लॉगिन पिन बदलने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो सभी परेशानियों से बचने के लिए आप हमारे आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें, और आसानी से अपना लॉगिन पिन बदले।

ध्यान दें कि लॉगिन पिन (Login Pin) और ट्रांजैक्शन पिन (Transaction Pin) दो अलग-अलग चीजें हैं। वे बिल्कुल समान नहीं हैं। इसलिए ट्रांजैक्शन पिन और लॉग इन पिन के बीच कंफ्यूज न हों। अगर आपको पैसे लेन-देन/ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत हो रही हे, तो आप अपना ट्रांजैक्शन पिन बदले नाकि लॉगिन पिन। हमने ट्रांजैक्शन पिन रिसेट का पहले से आर्टिकल लिखा हे उसे पढ़े – Vyom यूनियन ऐप का ट्रांजैक्शन पिन रिसेट कैसे करे? और आपको Vyom एप्लीकेशन में लॉगिन करने में कोई दिक्कत हो रही हे, तो हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े।

Vyom का लॉगिन पिन reset कैसे करे?

आपका लॉगइन पिन रिसेट करना काफी सरल है। वैसे तो आप भी Vyom एप्लीकेशन का लॉगिन पिन तीन तरीकों से रिसेट कर सकते हैं। पहले तरीके को अपनाने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना जरूरी है। दूसरे तरीके के लिए यह जरूरी है कि आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हो। तीसरा तरीका आप तब अपनाए जब आपके पास डेबिट कार्ड भी ना हो या आप इंटरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल ना करते हो। तीसरे तरीके में आपको ब्रांच से टोकन रिसीव करना होगा।

आज हम इस आर्टिकल में आपको पहला तरीका यानी की आपके डेबिट कार्ड से लॉगिन पिन रिसेट करने का तरीका बताएंगे।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में Vyom ऐप को ओपन करें। एप्लीकेशन ओपन होते ही आपको बाएं तरफ लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

नीचे की तरफ दिख रहे Having trouble logging in ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Vyom ka Login Pin kaise Reset kare Step 1

स्टेप 2: क्लिक करते हैं आपको तीन ऑप्शन दिखेगा जिसमें से आपको पहला ऑप्शन I have a debit card का ऑप्शन चुनना है।

नीचे की तरफ दिख रहे ऑप्शन में अपना डेबिट कार्ड का नंबर, अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट, एटीएम पिन तथा उन लोगों द्वारा द्वारा दिए गए सवाल का जवाब देकर सबमिट (Submit) पर क्लिक करें।

Union Vyom ka Login Pin kaise Reset kare Step 3

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां आपको न्यू लॉगिन पिन क्रिएट करने का ऑप्शन दिखेगा। आप सेट लॉगिन पिन की जगह 4 अंकों का नया लॉगिन पिन डाले तथा कन्फर्म लॉगिन पिन की जगह फिर से वही 4 डिजिट का पिन डालें जो आपने सेट लॉगिन पिन जगह डाला है। सबमिट (Submit) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Vyom ka Login Pin kaise Reset kare Step 4

स्टेप 5: सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज छोड़कर आएगा जहां आपको सक्सेस का मैसेज दिखाई देगा। अब नीचे की तरफ दिख रहे प्रोसीड (Proceed) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Vyom ka Login Pin kaise Reset kare Step 5

प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप फिर से एप्लीकेशन के होम पेज पर चले आएंगे। होम पेज पर दिख रहे लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना न्यू लॉगिन पिन डालकर एप्लीकेशन में लॉगिन करें।

ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपनाते ही आप सक्सेसफुली आपका लॉगिन पिन चेंज हो जाएगा, और आप अपने नए लॉगिन पिन का इस्तेमाल करके अपने ऐप में लॉगिन कर पाएंगे।

लॉगिन पिन की अवश्यकता क्यों है?

जैसा कि हम सभी जानते हैं मोबाइल बैंकिंग करते वक्त हमें काफी सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि जैसे-जैसे हमारा देश टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहा है वैसे वैसे धोखाधड़ी करने वाले लोग भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि हमें मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल सावधानी से करें, ताकि आपके पैसों का कोई नुकसान ना हो सके और आपका पैसा सुरक्षित रहे। सुरक्षा को देखते हुए ही यूनियन बैंक द्वारा जारी किए गए Vyom एप्लीकेशन में लॉगइन सुविधा रखी गई है। इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करते वक्त ही एक लॉगिन पिन क्रिएट होता है। बिना लॉगिन पिन को एंटर किए आप इस ऐप में लॉग इन नहीं कर सकते, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते वक्त आप ख्याल रखें कि आप अपने लॉगिन पिन को समय-समय पर बदलते रहे ताकि हैकर अकाउंट को हैक ना कर पाए, और आपके पैसे सुरक्षित रहे। अगर आप लॉगिन पिन बदलने का तरीका नहीं जानते हैं तो, आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों को अपनाकर अपना लॉगिन पिन आसानी से बदल सकते हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने लॉगिन पिन बदलने की सबसे आसान तरीके को बताया है।