Union Bank of India

Vyom ऐप्लिकेशन से मोबाइल रिचार्ज करवाने का सबसे आसान तरीका | Mobile Recharge Using Union Vyom App

आज के इस आर्टिकल में हम एक बेहद ही महत्वपूर्ण विषय की चर्चा करने वाले हैं। आज हम आपको बताएंगे की आप अपने Vyom एप्लीकेशन से अपने मोबाइल का रिचार्ज कैसे कर सकते हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देने के लिए Vyom एप्लीकेशन को लॉन्च किया है। इस एप्लीकेशन के जरिए ढेर सारी सुविधाएं मिलती है, जिसमें से मोबाइल रिचार्ज करवाना एक बेहद ही अच्छी सुविधा है। Vyom एप्लीकेशन के जरिए आप घर बैठे हैं अपने मोबाइल को रिचार्ज करवा सकते हैं। आपको मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए किसी दुकान पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है, तथा आपको इंतजार भी नहीं कर करना पड़ता है। Vyom एप्लिकेशन के जरिये आप VI (Vodafone Idea) Airtel, BSNL, JIO  या किसी भी सिम को रिचार्ज करवा सकते हैं।

आप कुछ मिनटों में ही घर बैठे अपना मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं परंतु, इसके लिए सबसे पहले आपको Vyom एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना होगा। Vyom एप्लीकेशन मे अगर आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो यकीन मानिए आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दी जाने वाली ढेरों सुविधाओं से वंचित रह जाएंगे। इसलिए आज ही अपने फोन में Vyom  एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और रजिस्ट्रेशन करें।

व्योम एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें:- Vyom यूनियन app में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 5 मिनट में ।

Vyom एप्लिकेशन से रिचार्ज क्यों करे?

आजकल अधिकतर लोग VI, BSNL, Airtel, JIO और MTNL जैसे सिम का इस्तेमाल करते हैं। Vyom एप्लीकेशन के जरिए आप इन सभी सिम पर ऑनलाइन रिचार्ज करवा सकते हैं। अगर देखा जाए तो मोबाइल रिचार्ज करने के लिए काफी सारे एप्लीकेशन मौजूद है, साथ ही साथ आप अपने पास के मोबाइल दुकान में जाकर भी अपना मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं किंतु किसी मोबाइल दुकान में जाकर रिचार्ज करवाने में काफी समय लग जाता है और दुकान वाले आपसे कुछ एक्स्ट्रा पैसा भी लेते हैं। Vyom एप्लीकेशन के जरिए जब आप अपना मोबाइल रिचार्ज करवाते हैं तो आप को ना ही कोई एस्ट्रा पैसा देना होता है और ना ही लंबे समय तक इंतजार करना होता है। आप घर बैठे हैं मिनटों में अपने मोबाइल में रिचार्ज करवा सकते हैं।

Vyom एप्लीकेशन काफी सुरक्षित है। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर और एप्स्टोर दोनों जगह मौजूद है तथा जब-जब आपके खाते से पैसे काटे जाते हैं तब तब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा एसएमएस भी भेजा जाता है, ताकि आपके अकाउंट में हो रही सभी एक्टिविटी  की जानकारी आपको पड़ती रहे। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको लॉगिन पिन तथा ट्रांजैक्शन पिन बनाना होता है ताकि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आपके सिवा कोई दूसरा ना कर सक।  इतना ही नहीं Vyom एप्लीकेशन में आप अपनी बायोमेट्रिक पहचान को भी सक्षम कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन काफी ही आसान और एक सुरक्षित एप्लीकेशन है, इसलिए हमारी सलाह यह होगी कि किसी और एप्लीकेशन के जरिए रिचार्ज करने के बजाए आप व्योम एप्लीकेशन से रिचार्ज करवाएं और अपना समय तथा पैसा दोनो बचाए।

Vyom एप्लीकेशन से मोबाइल रिचार्ज कैसे करवाएं?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में Vyom एप्लीकेशन को ओपन करें। ध्यान रहे कि आपका अकाउंट Vyom एप्लीकेशन में रजिस्टर होना चाहिए।

स्टेप 2: बाएं तरफ दिख रहे लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपने 4 अंकों का लॉगिन पिन डालें।

अगर आप अपना लॉगिन पिन भूल गए हैं तो, हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें:- Vyom यूनियन ऐप में लॉगिन पिन रिसेट करने का आसान तरीका ।

Union Vyom App Se Mobile Recharge Kaise Kare Step 1

स्टेप 3: अब बिल्कुल नीचे दाहिने तरफ दिख रहे Lifestyle के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Vyom App Se Mobile Recharge Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अब सामने दिख रहे ढेरों ऑप्शन में से Recharge के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Union Vyom App Se Mobile Recharge Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: जिस मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करवाना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को डालें। मोबाइल नंबर डालते ही Select operator and Circle का सेक्शन खुद ही सिलेक्ट हो जाएगा।

Union Vyom App Se Mobile Recharge Kaise Kare Step 5

आप जितने रुपए का रिचार्ज करवाना चाहते हैं  अमाउंट के सेक्शन में वह अमाउंट डालें या फिर दाहिने तरफ दिख रहे Browser के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने पसंदीदा प्लान को चुने।

Proceed to Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: नीचे देख रहे Proceed to pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Vyom App Se Mobile Recharge Kaise Kare Step 6

स्टेप 7: अब From Account के सेक्शन में उस अकाउंट को चुने जिस अकाउंट से आप पेमेंट करना चाहते हैं तथा Submit पर क्लिक करें। आपके सामने कन्फर्मेशन पेज खुलकर आएगा। आप सारी जानकारियों को सही से देखकर कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 8: अपने 4 अंकों का ट्रांजैक्शन पिन डालें और सबमिट पर क्लिक करे।

अगर आप अपना ट्रांजैक्शन पिन भूल गए हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें:- Vyom यूनियन ऐप का ट्रांजैक्शन पिन रिसेट कैसे करे?

ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपनाते ही आपका मोबाइल नंबर पर सक्सेसफुली रिचार्ज हो जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भी देखने को मिल जाएगा। आप बस बताए गए प्रक्रिया को अच्छे से पढ़ कर ध्यानपूर्वक अपनाएं तथा अपना मोबाइल नंबर डालते वक्त ठीक से चेक कर ले।

Vyom ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के फायदे

Vyom एप्लीकेशन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है। इसके जरिए आप अपने बैंक के सभी काम घर बैठे ही कर सकते हैं। बैंक के अलावा आप अपने कुछ निजी काम जैसे की मोबाइल रिचार्ज करना, किसी को ऑनलाइन पेमेंट करना, होटल की बुकिंग करना इत्यादि का काम भी आप घर बैठे ही कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के जरिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा का लाभ देना चाहता है। इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यह एप्लीकेशन 13 भाषाओं में उपलब्ध है। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी भाषा को चुन सकते हैं। Vyom एप्लीकेशन के जरिए आप नए credit कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और साथ ही साथ अपने म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं। Vyom एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के बाद आपको पेमेंट करने के लिए अन्य किसी भी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि Vyom एप्लीकेशन में आपको यूपीआई की सुविधा भी मिल जाती है।

यूपीआई का उपयोग करके आप अपना बिल भुगतान कर सकते हैं तथा साथ ही साथ किसी को भी आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, Vyom  एप्लीकेशन के जरिए आप आसानी से लोन भी ले सकते हैं, और अपने बैंक का स्टेटमेंट भी घर बैठे ही देख सकते हैं। Vyom ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के बाद आपको बैंक के कामों के लिए बैंक की लंबी लाइनों में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ती है और आपका वक्त बचता है।