Union Bank of India

Vyom यूनियन ऐप का ट्रांजैक्शन पिन रिसेट कैसे करे? | How to reset Union Vyom App Transaction Pin ?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने खाताधारकों के लिए Vyom एप्लीकेशन लॉन्च किया है, ताकि यूनियन बैंक के ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठा सकें। हमने अपने इस वेबसाइट में Vyom ऐप से जुड़ी कई सारे आर्टिकल आप लोगों के लिए पहले ही डाल रखी है। आप हमारे वेबसाइट पर डाले गए आर्टिकल को पढ़कर Vyom एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि आप अपने Vyom एप्लीकेशन का ट्रांजैक्शन पिन कैसे रिसेट करें, क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो हमें अपने ट्रांजैक्शन पिन को समय-समय पर बदलते बदलते रहना चाहिए, ताकि हैकर हमारे अकाउंट को हैक ना कर सके। साथ ही साथ कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अपना ट्रांजैक्शन पिन भूल जाते हैं फिर आपको इसे बदलने की जरूरत होती है पर जानकारी की कमी होने के कारण आप अपने ट्रांजैक्शन पिन को नहीं बदल पाते हैं, और अपने खाता की जानकारी Vyom ऐप में नहीं देख पाते हैं इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हमने स्टेप बाय स्टेप ट्रांजैक्शन पिन बदलने की पूरी जानकारी दे रखी है। आप आर्टिकल को अंत तक पढ़कर अपने Vyom एप का ट्रांजैक्शन पिन बदल सकते हैं और मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाकर घर बैठे ही अपने खाता का लेनदेन देख सकते हैं।

Union Vyom ka Transaction Pin kaise Reset or Change kare

ध्यान दें कि ट्रांजैक्शन पिन (Transaction Pin) और लॉगिन पिन (Login Pin) दो अलग-अलग चीजें हैं। वे बिल्कुल समान नहीं हैं। इसलिए ट्रांजैक्शन पिन और लॉग इन पिन के बीच कंफ्यूज न हों। अगर आपको Vyom ऐप लॉगिन करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो आप अपना लॉगिन पिन बदले नाकि ट्रांजैक्शन पिन। हमने लॉगिन पिन रिसेट का पहले से आर्टिकल लिखा हे उसे पढ़े – Vyom यूनियन ऐप में लॉगिन पिन रिसेट करने का आसान तरीका। और आपको पैसे लेन-देन/ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत हो रही हे, तो हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े।

Vyom का Transaction पिन रिसेट कैसे करे?

Vyom एप्लीकेशन में ट्रांजैक्शन पिन रिसेट करने के तीन तरीके हैं , आप तीनों में से कोई भी एक तरीका अपनाकर अपनी ट्रांजैक्शन पिन को रिसेट कर सकते हैं। पहले तरीके में आपको अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। दूसरे तरीके का इस्तेमाल आप तब कर पाएंगे, अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते होंगे, तथा तीसरे तरीके के लिए आपको बैंक के ब्रांच में जाकर टोकन लेकर आना होगा। हालांकि इन तीनों तरीकों में से पहला तरीका काफी सहज है, तथा इसके जरिए आप आसानी से सफलतापूर्वक अपने ट्रांजैक्शन पिन को रिसेट कर सकते हैं, इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम स्टेप बाय स्टेप बात करेंगे कि आप अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके अपने ट्रांजैक्शन पिन को कैसे रिसेट करें। पूरी जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में Vyom एप्लीकेशन को खोले। लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप अपने 4 डिजिट का लॉगिन पिन डालकर ऐप में लॉगिन करें।

Union Vyom ka Transaction Pin kaise Reset kare Step 1

स्टेप 2: लॉगिन इन करने के बाद आपके सामने जो पेज खुल कर आएगा उसके ऊपर मे आपको एक प्रोफाइल का आइकन दिखेगा, उस आइकन पर क्लिक करें।

पेज को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करें और सेटिंग (Setting) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Vyom ka Transaction Pin kaise Reset kare Step 2

स्टेप 3: सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ढेरों सारे ऑप्शन खुल कर आएंगे जिसमें से आपको Reset Transaction Pin का ऑप्शन चुनना है।

Union Vyom ka Transaction Pin kaise Reset kare Step 3

स्टेप 4: अब आपको ऊपर दिख रहे I have a debit card के ऑप्शन पर क्लिक करना है, तथा नीचे अपने डेबिट कार्ड का नंबर, अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी तिथि, अपना एटीएम पिन तथा पूछे गए सवाल का सही जवाब देकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।

Union Vyom ka Transaction Pin kaise Reset kare Step 4

स्टेप 5: अब आप अपनी इच्छानुसार 4 डिजिट का नया ट्रांजैक्शन पिन, New Transaction Pin के जगह डालें और उसी ट्रांजैक्शन पिन को फिर से Confirm Transaction Pin के जगह डालें और सबमिट (Submit) करें।

Union Vyom ka Transaction Pin kaise Reset kare Step 5

स्टेप 6: सबमिट करते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा, जहां आपको सक्सेस का मैसेज दिखाई देगा। आप नीचे की तरफ दिख रहे Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Vyom ka Transaction Pin kaise Reset kare Step 6

Proceed पर क्लिक करते ही आप फिर से होमपेज पर चले आएंगे, और अब आप का ट्रांजैक्शन पिन सक्सेसफुली रिसेट हो चुका है। आप आसानी से अपने नए ट्रांजैक्शन पिन का इस्तेमाल करके अपने खाते का लेनदेन देख सकते हैं, तथा साथ ही साथ Vyom एप्लीकेशन द्वारा प्रदान की गई सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Transaction Pin क्या है?

जैसा कि आप सब जानते हैं कि अब हमारे देश में टेक्नोलॉजी का विकास काफी तेजी से बढ़ रहा है। सभी लोग धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं। सभी बैंक   टेक्नोलॉजी को देखते हुए ही अपने ग्राहकों का समय बचाने के लिए उन्हें मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधा दे रहे हैं। मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके ग्राहक घर बैठे ही अपने खाते का लेनदेन देख सकते हैं, उसके लिए उन्हें बैंक जाकर लंबी लाइन लगाने की कोई जरूरत नहीं है। इसी तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाने के खातिर Vyom एप्लीकेशन को लॉन्च किया है, तथा इस एप्लीकेशन में सुरक्षा की दृष्टि से लॉगिन पिन और ट्रांजैक्शन पिन का फीचर रखा है। ट्रांजैक्शन पिन 4 अंकों का एक पिन होता है, जो Vyom ऐप में रजिस्टर करते वक्त ग्राहकों द्वारा बनाया जाता है। बिना ट्रांजैक्शन पिन डालें ग्राहक अपने Vyom ऐप से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं, ना ही अपने खाते का लेनदेन देख सकते हैं। आप ट्रांजैक्शन पिन डालने के बाद ही ऐप द्वारा प्रदान की गई किसी भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Transaction पिन और login पिन मे क्या अन्तर है?

लॉगिन पिन और ट्रांजैक्शन पिन किसी भी मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग में दो अलग चीजें हैं। ट्रांजैक्शन पिन और login पिन कभी भी एक जैसा नहीं होता है। Vyom एप्लीकेशन की अगर बात करें तो लॉगिन पिन और ट्रांजैक्शन पिन यह दोनों ही 4 अंकों का होता है, लेकिन बनाते वक्त आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपका login पिन और ट्रांजैक्शन पिन  दोनों अलग अलग हो। दोनों एक जैसा बिल्कुल ना हो। अगर हम बात करें ट्रांजैक्शन पिन की तो इसका इस्तेमाल आपको तब करना होता है जब आप Vyom एप्लीकेशन के जरिए किसी भी ट्रांजैक्शन को करते हैं या अपना खाता खाते का लेनदेन देखते हैं। बिना ट्रांजैक्शन पिन के डाले हुए आप Vyom एप्लीकेशन मे अपने बैंक का स्टेटमेंट या खाते का लेनदेन नहीं देख सकते, ना ही Vyom एप्लीकेशन द्वारा प्रदान की गई किसी भी सुविधा का लाभ उठा सकते है। लॉगिन पिन का इस्तेमाल आपको तब करना होता है जब आप Vyom एप्लीकेशन में लॉगिन करते है, हालांकि यह लॉगिन पिन भी ट्रांजैक्शन पिन की तरह 4 अंकों का होता है, तथा आप जब- जब Vyom ऐप में आप लॉगिन करते हैं तब तब आपको यह लॉगिन पिन डालना होता है।

बिना लॉगिन पिन के आप ऐप में लॉगिन नहीं कर पाएंगे। लॉगिन पिन और ट्रांजैक्शन पिन दोनों ही सुरक्षा की दृष्टि से बनाए गए हैं, तथा आपको समय समय पर अपना लॉगिन पिन और रजिस्टर पिन रिसेट करते रहना चाहिए। हमने अपने इस वेबसाइट में लॉगिन पिन रिसेट करने की जानकारी आपको दे दी है। आज हम आपको ट्रांजैक्शन पिन रिसेट करने की जानकारी देंगे। अपने Vyom एप्लीकेशन का ट्रांजैक्शन पिन रिसेट करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, और बड़ी सरलता से अपना ट्रांजैक्शन पिन रिसेट करें।