Electricity Bill

उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कैसे करें? | UPPCL Electricity Bill Payment Online

दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों में रहते हैं तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों का बिजली का बिल ऑनलाइन भुगतान कैसे करें। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और शहरी इलाकों के बिजली बिल को भुगतान करने के लिए दो अलग-अलग वेबसाइट बनाए गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों का बिजली बिल भुगतान करने की प्रक्रिया बताएंगे। साथ ही साथ इस आर्टिकल में UPPCL Urban बिजली बिल को घर बैठे आसानी से डाउनलोड करने का तरीका भी बताएंगे।

Uttar Pradesh Power Corporation Limited (UPPCL) Urban उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों में बिजली वितरण करने का काम करती है। पूरी प्रक्रिया को सही से समझने के लिए हमारे बताए गए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और बताए गए प्रक्रिया को अपनाएं।

UPPCL Electricity Bill Payment Kaise Kare

उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों( UPPCL Urban) का बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान करने का तरीका:

UPPCL बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में क्रोम browser को ओपन करें, तथा सर्च बार में UPPCL bill pay लिखकर सर्च करें। अब दिख रहे दूसरे ऑफ ऑप्शन यानी Uttar pradesh power corporation Ltd- Pay Bill Home के लिंक पर क्लिक करें।

UPPCL Electricity Bill Payment Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। वहां आप Discos Name के सेक्शन में अपना डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी का नाम यानी की पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का ऑप्शन चुने।

अब आप अपना अकाउंट नंबर डाले। अगर आप अपना अकाउंट नंबर भूल गए हैं तो, रजिस्टर मोबाइल नंबर के सेक्शन को सेलेक्ट करके वहां अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल में रजिस्टर मोबाइल नंबर को डाले तथा कैप्चा के रूप में पूछे गए सवाल का जवाब देकर View के ऑप्शन पर क्लिक करें।

UPPCL Electricity Bill Payment Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब आपके सामने आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल की पूरी जानकारी खुलकर चली आएगी। जहां आपको कितना अमाउंट भुगतान करना है वह भी दिया रहेगा। आप पेज को ऊपर की तरफ स्क्रोल करें तथा नीचे अपनी इच्छानुसार पेमेंट मूड को चुनें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

UPPCL Electricity Bill Payment Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: आपके सामने पेमेंट पेज खुलकर आएगा जहां आपका बिल का अकाउंट नंबर और भुगतान राशि अमाउंट दी रहेगी तथा आपने जिस Payment mode को चुना है वह भी दिखेगा। आप सभी को अच्छे से पढ़ने के बाद पेज को ऊपर की तरफ स्क्रॉल कर के नीचे की तरफ दिख रहे Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब पेमेंट गेटवे खुलकर आ जाएगा। आपने जिस पेमेंट मूड को चुना है उस से जुड़ी सारी जानकारियों को सही से भरे। जैसे कि अगर आपने Net banking या UPI का ऑप्शन चुना है तो अपनी UPI ID सही से डाले। अगर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का ऑप्शन चुना है तो Card number, expiry date इत्यादि जानकारियां सही से भरें और Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप अपनी इच्छानुसार किसी भी Payment Mode का चयन कर सकते हैं।

स्टेप 6: Make Payment पर क्लिक करते ही आपका बिल भुगतान हो जाएगा तथा आपके सामने Thank you your bill payment has been successfully completed का एक मैसेज दिखेगा। जहां आपको आपका Receipt number, Account number, Bill number, Total bill amount तथा Payment date जैसी सारी जानकारियां विस्तारपूर्वक दी रहेगी। आप नीचे दिख रहे Print के ऑप्शन पर क्लिक करके बिल का रिसिप्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPCL बिजली बिल रिसिप्ट डाउनलोड कैसे करें?

कई बार ऐसा होता है कि उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों यानी कि UPPCL Urban बिजली बिल का भुगतान करने के बाद बिल का रिसिप्ट तुरंत तैयार नहीं होता है। बिल भुगतान के 24 घंटो के बाद यह रसीद तैयार होता है। ऐसे में बिल पेमेंट का रसीद डाउनलोड करने के लिए आप हमारे नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाएं।

स्टेप 1: सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र के सर्च बार में UPPCL bill payment detail लिखकर सर्च करने के बाद आप दिख रहे दूसरे ऑप्शन यानी की Uttar pradesh power corporation Ltd- Pay Bill Home के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2: वहां आप Discos Name के सेक्शन में आखिरी ऑप्शन यानी कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को चुनें। अब अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक सेक्शन को भरे तथा दिए गए सवाल का सही जवाब भरकर View के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जहां आप के बिल की पूरी जानकारी दी रहेगी। पेज को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको नीचे की ओर You can view your last payment receipt here का एक ऑप्शन दिखेगा। ऑप्शन के सामने दिख रहे click here के लिंक पर क्लिक करें।

UPPCL Electricity Bill Payment Recipt Download Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अब फिर से आप अपने Discos Name के सेक्शन में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का ऑप्शन चुन लें तथा अकाउंट नंबर डालें और पूछे गए सवाल का सही जवाब दे कर View के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: आपके सामने आपका अकाउंट नंबर तथा नाम खुलकर आ जाएगा। आप नीचे दिख रहे Payment receipt के ऑप्शन पर क्लिक करें। Payment receipt पर क्लिक करते ही आपने जो आखिरी बार जिस बिजली बिल का भुगतान किया होगा उसका रसीद आपके सामने खुलकर आ जाएगा। रसीद में आपका Reference number, नाम, घर का पता तथा आपने कितना अमाउंट भुगतान किया है, यह सारी जानकारियां भी दी रहेंगी।

स्टेप 6: रसीद का प्रिंट आउट निकालने के लिए आप दाहिने तरफ दिख रहे Print this page के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना बिजली बिल का रसीद डाउनलोड करें।

निष्कर्ष:- आज के इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों का बिजली बिल भुगतान करने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझाया है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप उत्तर प्रदेश के चाहे किसी भी शहरी इलाके मे रहते हो आप आसानी से घर बैठे अपना ऑनलाइन बिल देख सकते हैं तथा उस बिल का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। बिल भुगतान करने के बाद आप घर बैठे ही उस बिल का रशीद भी डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि बताई गई प्रक्रिया केवल उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों के लिए लागू होती है। पूरी प्रक्रिया को ध्यान से समझने के लिए आर्टिकल को शुरु से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।