Union Bank of India

Vyom यूनियन ऐप: बैंक स्टेटमेंट चेक/डाउनलोड कैसे करें [घर बैठे] | How to Download Union Bank Statement from Vyom App

अगर आपका भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है, और आप अपने बैंक का स्टेटमेंट जानने के लिए बैंक में जाकर घंटों लाइन लगाकर, अपना पासबुक अपडेट करवाते हैं और अपना समय नष्ट करते हैं तो, आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब आपको बैंक जाकर अपना स्टेटमेंट जानने की कोई जरूरत नहीं है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है Vyom ऐप। इस ऐप के जरिए आप घर बैठे अपने बैंक का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं, तथा अपना बैंक की लंबी लाइनों से खुद को बचा सकते हैं। और अपना बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट घर बैठे चेक करके अपना समय बचा पाएंगे।

Vyom Union Bank Statement Kaise Nikale

Vyom ऐप को इस्तेमाल करने की शर्तें

Vyom ऐप को इस्तेमाल करने के लिए कुछ शर्तें है। पहली शर्त तो यह है कि आपका यूनियन बैंक में अकाउंट होना चाहिए, साथ ही साथ आपकी केवाईसी अपडेट होनी चाहिए। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। आप इस ऐप का इस्तेमाल करके कभी भी अपने बैंक का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको सिम सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। Vyom ऐप से अपने अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करने के लिए जरूरी है कि आपका खाता सक्रिय हो साथ ही साथ सबसे महत्वपूर्ण बात कि आप इस ऐप का इस्तेमाल किसी एक हैंडसेट में ही कर सकते हैं।

Vyom ऐप से अपना स्टेटमेंट कैसे चेक/डाउनलोड करें?

हमारे नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर आप भी Vyom ऐप का इस्तेमाल करके अपने बैंक का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्योम ऐप को ओपन करें।

स्टेप 2: चार अंको के लॉगिन पिन डालकर आप अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

स्टेप 3: जिस अकाउंट का स्टेटमेंट आपको चेक करना है उस अकाउंट नंबर को चुने।

Vyom Bank Statement Kaise Nikale Step 3

स्टेप 4: वहा आपको डिटेल्स, मिनी स्टेटमेंट, स्टेटमेंट और ट्रांसफर के चार अलग-अलग ऑप्शन दिखेंगे।

  1. डिटेल्स (Details) पर क्लिक करके आप चुने गए खाते की डिटेल्स देख सकते हैं।
  2. मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) पर क्लिक करके आप अपने लास्ट ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं। साथ ही साथ उससे पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते हैं और ईमेल में भी सेंड कर सकते हैं।
  3. स्टेटमेंट (Statement) के ऑप्शन पर क्लिक करके आपने जो समय सीमा चुना है, उस समय सीमा का आप स्टेटमेंट देख सकते हैं, साथ ही साथ उसे पीडीएफ में और ईमेल में शेयर भी कर सकते हैं।

स्टेप 5: आप अगर स्टेटमेंट जनरेट करना चाहते हैं तो आप स्टेटमेंट (Statement) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Vyom Bank Statement Kaise Nikale Step 5

स्टेप 6: अपने समय सीमा को चुने। उसके बाद आप पीडीएफ जेनरेट करें। पीडीएफ जनरेट करने के लिए पीडीएफ (PDF) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Vyom Bank Statement Kaise Nikale Step 6

स्टेप 7: स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए कंफर्म (Confirm) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Vyom Bank Statement Kaise Nikale Step 7

स्टेप 7: कंफर्म पर क्लिक करते ही आपका पीडीएफ डाउनलोड फोल्डर में डाउनलोड हो जाएगा, आप ओके पर क्लिक करें और अपने डाउनलोड फोल्डर में जाकर पीडीएफ को open करें।

Vyom बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड क्या होता है?

यह बात ध्यान रखें कि आप का स्टेटमेंट हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है, यह पासवर्ड आपके नाम का पहला चार अक्षर और आपके जन्म के तारीख का दो अंक और जन्म के महीने का दो अंक से (DD/MM) मिलकर बना होता है।

उदाहरण – आपका नाम: Sachin Tendulkar और जन्म तिथि: 24/04/1973 तो पासवर्ड SACH2404 होगा।

पीडीएफ ओपन करते ही आपसे एक पासवर्ड मांगेगा जो ऊपर के स्टेप्स में हमने पासवर्ड बताया उस पासवर्ड को आप पुट करें। पासवर्ड डालते ही आप का स्टेटमेंट आपके सामने खुलकर आ जाएगा। इसी तरह आप अपना स्टेटमेंट ईमेल पर भी सेंड कर सकते हैं और घर बैठे अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करके, अपना समय बचा सकते हैं।

Vyom ऐप क्या है?

Vyom एप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया गया एक ऐप है, जिसके माध्यम से आप अपने खाते का लेनदेन घर बैठे देख सकते हैं, साथ ही साथ यह ऐप और ढेरों सारी सुविधाएं देता है, जैसे कि इस ऐप के जरिए आप mutual fund मे निवेश कर सकते हैं, बीमा खरीद सकते हैं, साथ ही साथ होटल, हवाई जहाज का टिकट भी बुक करवा सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस ऐप के जरिए यूपीआई प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप सभी सुविधाओं के साथ बनाया गया है ताकि, इस ऐप का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को किसी और ऐप का इस्तेमाल करने की जरूरत ना पड़े। इस ऐप में 13 भाषाएं दी गई है, यानी आप अपना पसंदीदा भाषा चुनकर इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि इस ऐप की खासियत है।

इस ऐप के जरिए आप किसी भी Qr-code को भी स्कैन कर सकते हैं, उसके लिए आपको अलग से किसी यूपीआई प्लेटफार्म पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अतः एक बार इस ऐप को जरूर आजमाएं। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर आप अपने बैंक का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। बैंक का स्टेटमेंट चेक करने की प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल में सही से समझाई है तो, आप हमारे आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।

Vyom ऐप सुरक्षित है या नही?

चुकी यह ऐप प्ले स्टोर तथा एप स्टोर दोनों जगह मौजूद है, अर्थात यह ऐप पूरी तरह सुरक्षित है, तथा इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने खाते को भी सुरक्षित रख सकते हैं, क्योंकि इस ऐप में पासवर्ड सेट करने की व्यवस्था है जिसके जरिए इस ऐप का इस्तेमाल केवल आप ही कर सकते हैं। साथ ही साथ आप अपने फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करके भी इसमें लोगिन कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप मोबाइल बैंकिंग का आनंद ले सकते हैं, जो आपके समय को बचाता है।