West Bengal Khatiyan/ Land Record

पश्चिमी बंगाल खतियान ऑनलाइन देखे और डाउनलोड करें | Banglarbhumi Bhulekh Land Records

दोस्तों अगर आप पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और अपने भूमि की जानकारी (Land record) आसानी से घर बैठे पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण न होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप घर बैठे Banglarbhumi पोर्टल से Land record कैसे देखें।

West Bengal Khatiyan Kaise Nikale

Banglarbhumi पोर्टल पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जारी किया गया एक पोर्टल है जिसके जरिए आप पश्चिम बंगाल में अपनी भूमि से संबंधित सभी दस्तावेज को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। Banglarbhumi पोर्टल एक ऑफिशल वेबसाइट है तथा इस वेबसाइट का इस्तेमाल आप बिना किसी डर के आसानी से कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Banglarbhumi पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने का तरीका तथा Banglarbhumi पोर्टल से Land record देखने का तरीका विस्तारपूर्वक समझाएंगे। इसके अलावा पोर्टल से जुड़ी कई सारी सेवाओं की विस्तारपूर्वक पूर्वक चर्चा करेंगे।

सारी जानकारी को सही से समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें और बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आप Banglarbhumi पोर्टल के जरिए घर बैठे अपनी Land record को देखें।

Banglarbhumi पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन या लैपटॉप में पश्चिमी बंगाल खतियान ऑनलाइन देखने के लिए पश्चिमी बंगाल सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिशल वेबसाइट बांग्लाभूमि banglarbhumi.gov.in को खोलें।

स्टेप 2: अब ऊपर दिख रहे Sign-up के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Banglarbhumi Portal Par Register kaise kare Step 1

स्टेप 3: आप आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा। जहां आपको खुद से जुड़ी जानकारियां देनी होगी।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आप सारी जानकारी को सही से भरे तथा अपना मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल एड्रेस दे, अपने मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर आए हुए ओटीपी को डाले। साथ ही साथ आप अपनी इच्छानुसार एक अच्छा पासवर्ड बनाए और अंत में दिए हुए कैप्चा कोड को भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Banglarbhumi Portal Par Register kaise kare Step 2

स्टेप 5: Submit के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप Banglarbhumi पोर्टल में रजिस्टर हो जाएंगे। अब आप अपना Username और Password संभाल कर रखें क्योंकि इसी के जरिए आप Banglarbhumi पोर्टल में लॉगिन कर पाएंगे।

Banglarbhumi Portal Par Register kaise kare Step 3

Note: आपका मोबाइल नंबर आपका Username होता हे और Password 8 अक्षर से ज्यादा का दर्ज करें।

Banglarbhumi पोर्टल से Land record देखने का तरीका

स्टेप 1: वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे Sign-in के ऑप्शन पर क्लिक करें।

West Bengal Khatiyan Kaise Nikale Step 1

स्टेप 2: अब आप Citizens के सेक्शन में दिख रहे Username और Password को भरे तथा कैप्चा कोड को भरकर Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।

West Bengal Khatiyan Kaise Nikale Step 2

स्टेप 3: आप अपने Land record को देखने के लिए ऊपर दाहिने तरफ दिख रहे Know Your Property के ऑप्शन पर क्लिक करें।

West Bengal Khatiyan Kaise Nikale Step 3

स्टेप 4: अब Mouja identification के सेक्शन में दिख रहे Name wise के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने District, Block और Mouja का नाम चुने।

Mouza identification के दाहिने तरफ दिखे रहे Option के सेक्शन में से Normal Khatiyan का ऑप्शन चुने। अब अगर आपके पास आपका Plot number है तो Search by plot का ऑप्शन चुने या फिर Search by Khatiyan का ऑप्शन चुने तथा चुने गए ऑप्शन के अनुसार जानकारी को डालें और दिए गए कैप्चा को भरकर View के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

West Bengal Khatiyan Kaise Nikale Step 4

Note: अगर आप Search by plot का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको आपका Plot number देना होगा तथा Search by Khatiyan के ऑप्शन में आपको आपका खतियान नंबर देना होगा। हम इस आर्टिकल में आपको खतियान नंबर से Land record खोजने का तरीका बताएंगे। आप आप चाहे तो किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं।

स्टेप 6: Khatian number डालकर View के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने आपके Land record से जुड़ी कुछ जानकारी खुलकर चली आयेगी। जहां आपकी खतियान नंबर, भूमि के मालिक का नाम, पिता का नाम, एड्रेस तथा आपकी जमीन कितनी एकड़ है और आपके पास कुल कितने प्लॉट है, यानी कि आपकी जमीन से जुड़ी सारी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी।

West Bengal Khatiyan Kaise Nikale Step 5

Query नंबर से Land Record कैसे खोजे?

1) Query नंबर का इस्तेमाल करके अपनी Land record खोजने के लिए आप सबसे पहले Banglarbhumi पोर्टल के ऊपर दिख रहे Query के ऑप्शन को क्लिक करें।

2) अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। वहां अपनी Query number, Query year तथा कैप्चा भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3) Submit के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी जमीन की पूरी जानकारी आपके सामने खुलकर चली आएगी।

RS-LR जानकारी कैसे प्राप्त करें?

1) सबसे पहले आप Banglarbhumi पोर्टल की वेबसाइट को खोले और ऊपर देख रहे Citizens service के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Query Number Se Land Record kaise Khoje Step 1

2) Citizen services के सेक्शन में दिख रहे RS-LR के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना Username और Password डालकर वेबसाइट पर लॉगिन करें।

3) आप Mouja identification के सेक्शन में अपने District, Block और Mouja का नाम चुने।

4) दाहिने तरफ दिख रहे section में दो ऑप्शन LR plot नंबर और RS plot नंबर में से कोई एक ऑप्शन को चुने। अब चुने हुए ऑप्शन के अनुसार जानकारी को भरे तथा कैप्चा भरकर View के ऑप्शन पर क्लिक करें।

5) अब आपकी सारी जानकारी आपके स्क्रीन पर खुलकर चली जाएगी।

Land Mutation Status कैसे देखे?

Land mutation का मतलब होता है कि जमीन पर से अपने अधिकार का बदलाव करना। जब आप अपनी जमीन किसी दूसरे के नाम पर करते हैं तो उसे Land mutation कहते हैं। आप Banglarbhumi पोर्टल पर आसानी से अपना Land mutation status देख सकते हैं। Land mutation status देखने के लिए नीचे की प्रक्रिया अपनाएं।

1) सबसे पहले आप बंगलारभूमि पोर्टल पर आए और ऊपर देख रहे Citizen services के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Land Mutation Status Kaise Dekhe Step 2

2) Citizen services के सेक्शन में दिख रहे Online service status के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Mutation status का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें तथा अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा डालकर Login करें।

Land Mutation Status Kaise Dekhe Step 1

3) Login करने के बाद आपको स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखेंगे। Cache wise search और Deed wise search इन दोनों ऑप्शन में से आप अपनी सुविधा अनुसार कोई एक ऑप्शन चुने।

4) अगर आप पहले case wise search का ऑप्शन चुनते हैं तो आप इसके अनुसार अपना district, name, block और Mouja का नाम डालें तथा Case नंबर डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

5) अगर आप Deed wise search का ऑप्शन चुनते हैं तो District, Name, Block और mouja का नाम को चुनने के बाद खाली सेक्शन में आप अपना Deed नंबर डालें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Case wise Search या deed wise search दोनों में से किसी एक ऑप्शन को चुनकर उसके अनुसार जानकारी भरने और Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके म्यूटेशन लैंड म्यूटेशन स्टेटस की पूरी जानकारी खुलकर चली आएगी। इसे आप प्रिंट आउट निकलवा कर अपने भविष्य के लिए रख सकते हैं।

Grievance Application Form कैसे भरे?

1) सबसे पहले आप बंगलारभूमि पोर्टल पर जाएं और वहां ऊपर दिख रहे Public Grievance के ऑप्शन पर क्लिक करें।

2) Grievance application Form भरने के लिए आप Grievance application का ऑप्शन चुने। ध्यान रहे अगर आप पहले ही Grievance application Form भर चुके हैं तो आप
Grievance Status का ऑप्शन चुनकर अपने फार्म का स्टेटस देख सकते हैं।

3) Grievance application का ऑप्शन चुनने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा। उस फॉर्म में सबसे पहले आप अपने District, Block, mouja का नाम चुने फिर Applicant details के सेक्शन में दिख रहे सारी जानकारी को सही से भरे और अपना एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालकर अपने मोबाइल और ईमेल पर आए हुए ओटीपी को भरे तथा अंत में दिख रहे कैप्चा को भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

ऐसा करते ही आपका Grievance application Form पूरी तरह से सबमिट हो जाएगा।

Banglarbhumi app क्या है?

पश्चिम बंगाल सरकार ने Land record देखने के लिए Banglarbhumi वेबसाइट के अलावा Banglarbhumi app को भी लॉन्च किया है। जो लोग भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं वह Banglarbhumi मोबाइल ऐप का भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। Banglarbhumi app आप अपने गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। Banglarbhumi app में बांग्ला भूमि, खतियान की जानकारी, Plot information, RS-LR information, mutation status इत्यादि जैसी और भी ढेरों सुविधा मिलेगी।

अगर आपने अब तक बंगलारभूमि ऐप को डाउनलोड नहीं किया है तो अपने गूगल प्ले स्टोर को खोले और सर्च बॉक्स में Banglarbhumi भूमि लिखकर सर्च करें तथा Banglarbhumi app को डाउनलोड करके अपने Land record को आसानी से घर बैठे देखें।

Tags: How do I check my DAG and Khatian number, How can I get Khatian and plot information What is plot info request in Banglarbhumi, How can I search Khatian number khatian and plot information 2023, west bengal khatian plot information by name, online khatian check in west bengal 2023, banglarbhumi gov in 2023, banglarbhumi Ir-rs plot information, land and land reforms department west bengal, banglarbhumi dag and khatian plot information print